रायपुर : आज गुरु पुष्य नक्षत्र है. यह ज्योतिष में शुभ नक्षत्र माना जाता है. पुष्य नक्षत्र व्यापार और खरीदारी के लिए भी बहुत शुभ माना जाता है. आज लोग संपत्ति, वाहन, आभूषण और अन्य कीमती वस्तुओं की खरीदारी करते हैं. लेकिन सोना चांदी के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं.
सोने चांदी के दाम में लगातार इजाफा : सराफा व्यापारियों की मानें तो सोना चांदी सुरक्षित निवेश हैं, इसलिए सोना चांदी ज्यादा खरीदी जाती है. अब चांदी का उपयोग मशीनरी में भी होने लगा है. यही वजह है कि चांदी के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है.
छत्तीसगढ़ में हफ्ते भर में ही चांदी का रेट प्रति किलोग्राम 7 हजार रुपये बढ़ गया है. 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने में 1950 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. साल भर में सोना चांदी के दाम में 40 फीसदी की तेजी आई है, जो अब तक का सबसे बड़ा उछाल है.
सोने और चांदी के दाम बढ़ने की वजह : सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि "सोने और चांदी के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है. आगे भी सोने और चांदी के दाम में बढ़ोतरी होने की संभावना है. बुधवार सुबह चांदी का दाम प्रति किलोग्राम 1 लाख 1750 रुपए था. सोने का दाम 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 8 हज़ार रुपये पर पहुंच गया. एक सप्ताह के दौरान सोने में प्रति 10 ग्राम 1950 रुपए बढ़े हैं. वहीं प्रति किलोग्राम चांदी में 6900 रुपये की बढ़त हुई है.
चांदी का पहले ज्यादातर उपयोग जेवर बनाने में होता था, लेकिन अब मशीनरी में भी चांदी का उपयोग होने लगा है. चीन में जो भी मशीन बनती है, उन सभी मशीनों में चांदी का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसकी वजह से भी चांदी की खपत बढ़ गई है. : हरख मालू, पूर्व अध्यक्ष, सराफा एसोसिएशन
छत्तीसगढ़ में इस सप्ताह सोना चांदी का रेट
15 अक्टूबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 79050 रुपए था, वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 94850 रुपये थी.
16 अक्टूबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 79400 रुपये था, चांदी प्रति किलोग्राम 94450 रुपये थी.
17 अक्टूबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 80000 रुपये था, चांदी प्रति किलोग्राम 95950 रुपये थी.
18 अक्टूबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 80150 रुपये था, चांदी प्रति किलोग्राम 98000 रुपये थी.
21 अक्टूबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 80400 रुपये था, चांदी प्रति किलोग्राम 99050 रुपये थी.
22 अक्टूबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 80700 रुपये था, चांदी प्रति किलोग्राम 101050 रुपये थी.
23 अक्टूबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 81000 रुपये था, चांदी प्रति किलोग्राम 101750 रुपये थी.