मथुरा: अयोध्या से आई दिव्य राम ज्योति पूरे ब्रज के देवालयों में स्थापित होने के बाद मंगलवार को शहर के भूतेश्वर स्थित प्राचीन बद्रीनाथ मंदिर पहुंची. यहां विधि विधान के साथ महा आरती 6 दिनों तक चली. राम ज्योति यात्रा बद्रीनाथ मंदिर में संपन्न हुई. यह यात्रा श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले के पक्षकार एवं हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई.
हिंदूवादी नेता एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले के पक्षकार दिनेश शर्मा ने बताया, कि बद्रीनाथ मंदिर में श्री राम ज्योति आई है. यहां पर ब्रज में जितने भी सप्त देवालय हैं, सभी में राम ज्योति को स्थापित किया गया है. आज जो भूतेश्वर पर बद्री धाम मंदिर स्थापित है. वहां पर राम ज्योति यात्रा संपन्न हुई है. यह यात्रा बहुत ही सुगद और अच्छी रही. सभी सनातनियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
दिनेश शर्मा ने बताया, कि सभी बृजवासियों ने इसका स्वागत किया. सभी बृजवासी चाहते हैं, कि जैसे भगवान श्री राम का दरबार सजा है, उसी प्रकार भगवान श्री कृष्ण का दरबार सजे. यही सभी बृजवासियों की कामना है. आप देखना बृजवासियों की इच्छा जरुर पूरी होगी. क्योंकि, भगवान श्री कृष्णा सबकी सुनते हैं. जैसे राम का दरबार सजा है. इस प्रकार कृष्ण का भी दरबार सजेगा. सभी बृजवासियों की उम्मीद जल्द से जल्द पूरी होगी.
यह भी पढ़े-अयोध्या में बाबरी ढांचे की खोदाई करने वाले ASI के पूर्व रीजनल डायरेक्टर केके मोहम्मद बोले, ज्ञानवापी-कृष्ण जन्मभूमि पर दावा छोड़ें मुसलमान - Gyanvapi Krishna Janmabhoomi