ETV Bharat / state

Mehndipur Balaji : दुल्हन सा सजा मेहंदीपुर बालाजी धाम, भव्य शोभा यात्रा का होगा आयोजन - Shri Krishna Janmashtami 2024

Mehndipur Balaji Dham, दौसा के आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इससे पहले ही आस्थाधाम को दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है. जन्माष्टमी के अवसर पर लगातार दूसरे वर्ष भी बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

SHRI KRISHNA JANMASHTAMI 2024
मेहंदीपुर बालाजी धाम (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2024, 7:17 PM IST

मेहंदीपुर बालाजी धाम (ETV Bharat Dausa)

दौसा: कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व देशभर में सोमवार को धूम-धाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर जगह-जगह धार्मिक स्थलों पर इस महा आयोजन की तैयारियां पूरे जोर-शोर से की जा रही है. दौसा और गंगापुर जिले की सीमा पर स्थित विश्व प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में भी नठखठ कन्हैया के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है. ऐसे में पिछले एक हफ्ते से देश के प्रसिद्ध कारीगरों की ओर से धार्मिक नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. वहीं, मंदिर प्रांगण के करीब 300 मीटर क्षेत्र में गैलरी बनाकर उसमें आकर्षक सजावट की जा रही है. साथ ही मंदिर परिसर में भगवान कृष्ण की बालरूप जीवंत झांकियां सजाई जा रही है.

इसी प्रकार मंदिर परिसर में भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप को झूले में झुलाया जा रहा है. साथ ही राधा कृष्ण की विग्रह प्रतिमा के सामने रविवार सुबह से ही शहनाई वादन हो रहा है, जिससे पूरा आस्थाधाम स्वर लहरी से गुंजायमान हो रहा है. वहीं, कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश सरकार के देवस्थान मंत्री सहित कई मंत्री और विधायक मेहंदीपुर बालाजी में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें: जन्माष्टमी 2024: गोविंद देव जी में सुबह 4:30 से कर सकेंगे दर्शन, ऐसी रहेगी दर्शनों की व्यवस्था, जलेब चौक से दी जाएगी एंट्री - Krishna Janmashtami 2024

सोमवार को होंगे विशेष आयोजन : इस दौरान आस्थाधाम में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लगातार दूसरे वर्ष भी बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इससे पहले सोमवार को कस्बे के महंत किशोरपुरी चिकित्सालय के सामने से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं से जुड़ी जीवंत झांकियां सजाई जाएंगी. इस अवसर पर शोभायात्रा कस्बे के मुख्यबाजार से होते हुए बालाजी मंदिर पहुंचेगी.

बाल कलाकारों देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां : इस दौरान बालाजी मंदिर के पास भव्य शोभायात्रा का समापन किया जाएगा. इसके बाद बालाजी मंदिर के पास बाल कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक आयोजन की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी. इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चे भगवान राम और कृष्ण से जुड़ी लीलाओं का सांस्कृतिक रूप से वर्णन करेंगे.

टॉप थ्री में शामिल बाल कलाकार होंगे सम्मानित : इस दौरान आयोजन में शामिल बाल कलाकारों को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने पर बालाजी मंदिर ट्रस्ट कर पीठाधीश्वर महंत नरेशपुरी महाराज की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा. जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुति देने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉप थ्री बाल कलाकारों की टीम का इस आयोजन में सम्मान किया जाएगा. साथ ही शोभायात्रा में सजाई जाने वाली सर्वश्रेष्ठ जीवंत झांकी में शामिल स्कूली छात्रों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: वर्षों बाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बन रहा ये संयोग, इस मंत्र के जाप से पूरी होती है हर मनोकामना - Krishna Janmashtami 2024

एक पेड़ मां के नाम स्लॉगन के तहत होगा पौधारोपण : वहीं, आयोजन समाप्ति कर बाद बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पीठाधिश्वर महंत नरेशपुरी महाराज की ओर से राज्य सरकार के स्लॉगन 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा. साथ ही सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि 12 बजे महंत नरेशपुरी महाराज की ओर से कृष्ण भगवान की बाल रूप प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक कराया जाएगा. राधा कृष्ण के विग्रह रत्न जड़ित पोषक के साथ मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा. इसके बाद महाआरती का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे.

मेहंदीपुर बालाजी धाम (ETV Bharat Dausa)

दौसा: कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व देशभर में सोमवार को धूम-धाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर जगह-जगह धार्मिक स्थलों पर इस महा आयोजन की तैयारियां पूरे जोर-शोर से की जा रही है. दौसा और गंगापुर जिले की सीमा पर स्थित विश्व प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में भी नठखठ कन्हैया के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है. ऐसे में पिछले एक हफ्ते से देश के प्रसिद्ध कारीगरों की ओर से धार्मिक नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. वहीं, मंदिर प्रांगण के करीब 300 मीटर क्षेत्र में गैलरी बनाकर उसमें आकर्षक सजावट की जा रही है. साथ ही मंदिर परिसर में भगवान कृष्ण की बालरूप जीवंत झांकियां सजाई जा रही है.

इसी प्रकार मंदिर परिसर में भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप को झूले में झुलाया जा रहा है. साथ ही राधा कृष्ण की विग्रह प्रतिमा के सामने रविवार सुबह से ही शहनाई वादन हो रहा है, जिससे पूरा आस्थाधाम स्वर लहरी से गुंजायमान हो रहा है. वहीं, कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश सरकार के देवस्थान मंत्री सहित कई मंत्री और विधायक मेहंदीपुर बालाजी में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें: जन्माष्टमी 2024: गोविंद देव जी में सुबह 4:30 से कर सकेंगे दर्शन, ऐसी रहेगी दर्शनों की व्यवस्था, जलेब चौक से दी जाएगी एंट्री - Krishna Janmashtami 2024

सोमवार को होंगे विशेष आयोजन : इस दौरान आस्थाधाम में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लगातार दूसरे वर्ष भी बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इससे पहले सोमवार को कस्बे के महंत किशोरपुरी चिकित्सालय के सामने से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं से जुड़ी जीवंत झांकियां सजाई जाएंगी. इस अवसर पर शोभायात्रा कस्बे के मुख्यबाजार से होते हुए बालाजी मंदिर पहुंचेगी.

बाल कलाकारों देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां : इस दौरान बालाजी मंदिर के पास भव्य शोभायात्रा का समापन किया जाएगा. इसके बाद बालाजी मंदिर के पास बाल कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक आयोजन की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी. इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चे भगवान राम और कृष्ण से जुड़ी लीलाओं का सांस्कृतिक रूप से वर्णन करेंगे.

टॉप थ्री में शामिल बाल कलाकार होंगे सम्मानित : इस दौरान आयोजन में शामिल बाल कलाकारों को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने पर बालाजी मंदिर ट्रस्ट कर पीठाधीश्वर महंत नरेशपुरी महाराज की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा. जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुति देने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉप थ्री बाल कलाकारों की टीम का इस आयोजन में सम्मान किया जाएगा. साथ ही शोभायात्रा में सजाई जाने वाली सर्वश्रेष्ठ जीवंत झांकी में शामिल स्कूली छात्रों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: वर्षों बाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बन रहा ये संयोग, इस मंत्र के जाप से पूरी होती है हर मनोकामना - Krishna Janmashtami 2024

एक पेड़ मां के नाम स्लॉगन के तहत होगा पौधारोपण : वहीं, आयोजन समाप्ति कर बाद बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पीठाधिश्वर महंत नरेशपुरी महाराज की ओर से राज्य सरकार के स्लॉगन 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा. साथ ही सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि 12 बजे महंत नरेशपुरी महाराज की ओर से कृष्ण भगवान की बाल रूप प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक कराया जाएगा. राधा कृष्ण के विग्रह रत्न जड़ित पोषक के साथ मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा. इसके बाद महाआरती का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.