ETV Bharat / state

श्रावणी मेला सुरक्षा: देवघर, दुमका में 14 हजार से ज्यादा सुरक्षाबलों की तैनाती, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर - Shravani Mela Security - SHRAVANI MELA SECURITY

Shravani Mela Security. श्रावणी मेला 2024 की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. श्रावणी मेला में लाखों की संख्या में शिव भक्त भगवान शिव को जल अर्पण करने के लिए देवघर और दुमका स्थित बासुकीनाथ पहुंचते हैं. ऐसे में पूरे देवघर की सुरक्षा व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है. हर बार की तरह इस बार भी पुलिस मुख्यालय के द्वारा श्रावणी मेले की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. करीब 10 हजार जवान और दर्जनों पुलिस के अफसर मिल कर श्रावणी मेले की सुरक्षा की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं.

Shravani Mela Security
पुलिस के अधिकारी और जवान (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 20, 2024, 5:32 PM IST

रांची: 22 जुलाई से श्रावणी मेला का आगाज होने वाला है, श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैजनाथ धाम देवघर, बासुकीनाथ धाम दुमका में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. श्रावणी मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए विशेष तौर पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के साथ साथ झारखंड जगुआर के चार एसाल्ट ग्रुपों की तैनाती की गई है. 20 जुलाई से दुमका, देवघर और रेल धनबाद में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है.


40 डीएसपी की तैनाती, संभालेंगे अस्थायी ओपी

श्रावणी मेला के लिए डीएसपी स्तर के 40 से ज्यादा अफसरों की तैनाती की गई है. मेला के लिए देवघर और दुमका में कुल 23 ओपी और 14 अस्थायी यातायात ओपी गृह विभाग के द्वारा अधिसूचित किए गए हैं. इन सभी ओपी का प्रभार डीएसपी स्तर के अधिकारियों के जिम्मे होगा. डीएसपी स्तर के अधिकारियों के प्रभार वाले सभी ओपी क्लस्टर की तरह काम करेंगे, जहां पुलिसकर्मियों के साथ साथ बिजली, सड़क, परिवहन, चिकित्सा समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति होगी.

कितने पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती

देवघर में करीब 38 डीएसपी, दुमका में 10 डीएसपी रेल धनबाद में दो डीएसपी तैनात किए गए हैं. सामने मिले के दौरान देवघर में 120 इंस्पेक्टर-सब इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं, जबकि दुमका में कुल 30 और रेल धनबाद में 08, इसके अलावा जमादार- 730, सशस्त्र बल- 1240, महिला लाठी बल और महिला लाठी बल -9000, गृह रक्षक- 2000, रैफ- 5 कंपनी, एनडीआरएफ- 3 टुकड़ी, बम स्क्वायड- 4 टीम, झारखंड जगुआर एसाल्ट ग्रुप- 4, अश्रु गैस दस्ता- 4, अग्निशमन दस्ता- 4, श्वान दस्ता-3.

जसीडीह रेलवे स्टेशन पर भी पुख्ता इंतजाम

श्रावणी मेले में अधिकांश श्रद्धालु रेलमार्ग से आते हैं. इसमें में जसीडीह रेलवे स्टेशन पर डीएसपी स्तर के अधिकारी की विशेष प्रतिनियुक्ति की गई है. महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अधिक संख्या में महिला पुलिस पदाधिकारी और महिला आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

जरूरत हुई तो अतिरिक्त बल भी दिया जाएगा

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने सावन का महीना बेहद खास है ,खासकर देवघर में इसका बहुत ज्यादा महत्व है, ऐसे में तमाम तरह के सुरक्षा के उपाय देवघर में किए गए हैं. फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल देवघर में उपलब्ध करवा दिए गए हैं अगर जरूरत हुई अतिरिक्त पुलिस बल भी देवघर भेजा सकता है.

ये भी पढ़ें:

श्रावणी मेले को लेकर दुमका में झारखंड और बिहार पुलिस की बैठक, आपराधिक गतिविधियों पर कसा जाएगा नकेल - Shravani Mela 2024

श्रावणी मेले को लेकर आमरेश्वर धाम में बैठक, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य व सुविधाओं को लेकर डीसी ने दिए दिशा-निर्देश - Shravani Mela 2024

रांची: 22 जुलाई से श्रावणी मेला का आगाज होने वाला है, श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैजनाथ धाम देवघर, बासुकीनाथ धाम दुमका में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. श्रावणी मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए विशेष तौर पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के साथ साथ झारखंड जगुआर के चार एसाल्ट ग्रुपों की तैनाती की गई है. 20 जुलाई से दुमका, देवघर और रेल धनबाद में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है.


40 डीएसपी की तैनाती, संभालेंगे अस्थायी ओपी

श्रावणी मेला के लिए डीएसपी स्तर के 40 से ज्यादा अफसरों की तैनाती की गई है. मेला के लिए देवघर और दुमका में कुल 23 ओपी और 14 अस्थायी यातायात ओपी गृह विभाग के द्वारा अधिसूचित किए गए हैं. इन सभी ओपी का प्रभार डीएसपी स्तर के अधिकारियों के जिम्मे होगा. डीएसपी स्तर के अधिकारियों के प्रभार वाले सभी ओपी क्लस्टर की तरह काम करेंगे, जहां पुलिसकर्मियों के साथ साथ बिजली, सड़क, परिवहन, चिकित्सा समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति होगी.

कितने पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती

देवघर में करीब 38 डीएसपी, दुमका में 10 डीएसपी रेल धनबाद में दो डीएसपी तैनात किए गए हैं. सामने मिले के दौरान देवघर में 120 इंस्पेक्टर-सब इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं, जबकि दुमका में कुल 30 और रेल धनबाद में 08, इसके अलावा जमादार- 730, सशस्त्र बल- 1240, महिला लाठी बल और महिला लाठी बल -9000, गृह रक्षक- 2000, रैफ- 5 कंपनी, एनडीआरएफ- 3 टुकड़ी, बम स्क्वायड- 4 टीम, झारखंड जगुआर एसाल्ट ग्रुप- 4, अश्रु गैस दस्ता- 4, अग्निशमन दस्ता- 4, श्वान दस्ता-3.

जसीडीह रेलवे स्टेशन पर भी पुख्ता इंतजाम

श्रावणी मेले में अधिकांश श्रद्धालु रेलमार्ग से आते हैं. इसमें में जसीडीह रेलवे स्टेशन पर डीएसपी स्तर के अधिकारी की विशेष प्रतिनियुक्ति की गई है. महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अधिक संख्या में महिला पुलिस पदाधिकारी और महिला आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

जरूरत हुई तो अतिरिक्त बल भी दिया जाएगा

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने सावन का महीना बेहद खास है ,खासकर देवघर में इसका बहुत ज्यादा महत्व है, ऐसे में तमाम तरह के सुरक्षा के उपाय देवघर में किए गए हैं. फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल देवघर में उपलब्ध करवा दिए गए हैं अगर जरूरत हुई अतिरिक्त पुलिस बल भी देवघर भेजा सकता है.

ये भी पढ़ें:

श्रावणी मेले को लेकर दुमका में झारखंड और बिहार पुलिस की बैठक, आपराधिक गतिविधियों पर कसा जाएगा नकेल - Shravani Mela 2024

श्रावणी मेले को लेकर आमरेश्वर धाम में बैठक, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य व सुविधाओं को लेकर डीसी ने दिए दिशा-निर्देश - Shravani Mela 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.