ETV Bharat / state

राजकीय श्रावणी मेला बासुकीनाथ- 2024 की शुरुआत, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया उद्घाटन - Shravani Mela 2024 - SHRAVANI MELA 2024

Shravani Mela inaugurated by Minister Mithilesh Thakur. झारखंड की पावन धरती पर श्रावणी मेला की शुरुआत हो गयी है. बाबा धाम देवघर के बाद दुमका बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला बासुकीनाथ- 2024 की शुरुआत हो चुकी है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने श्रावणी मेला का उद्घाटन किया.

shravani-mela-2024-begins-at-basukinath-dham-in-dumka
श्रावणी मेला का उद्घाटन करते हुए मंत्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 21, 2024, 4:14 PM IST

दुमकाः राजकीय श्रावणी मेला बासुकीनाथ- 2024 की शुरुआत हो चुकी है. रविवार को झारखंड सरकार के जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने श्रावणी मेला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधायक बादल पत्रलेख समेत संथाल परगना प्रमंडल के कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

दुमका बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला बासुकीनाथ- 2024 की शुरुआत (ETV Bharat)

विधि-विधान से श्रावणी मेला का उद्घाटन

झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर रविवार को बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना कर एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के सदस्यों के साथ साथ काफी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे. मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने इस राजकीय मेला को काफी भव्य स्वरूप प्रदान की है. जो भी भक्त श्रावणी मेले में जलार्पण के लिए आएंगे उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, उन्हें पर्याप्त सुविधा मिले, वे शांतिपूर्वक और सुगम तरीके से गंगाजल शिवलिंग पर चढ़ाकर एक अच्छे अनुभव के साथ अपने घर लौटे, हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से अधिकारियों को यह साफ निर्देश दिया गया है कि भक्तों को कोई कष्ट नहीं हो आप ऐसी व्यवस्था दें. अधिकारी मुख्यमंत्री के इस निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए भक्तों की सेवा में तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ फौजदारी बाबा हैं. यहां जो भी श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ऐसे में भक्तों की अटूट श्रद्धा बाबा बासुकीनाथ के प्रति है.

श्रावणी मेला 2024 का पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री द्वारा विधिवत उद्घाटन के बाद उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि यह श्रद्धा और भक्ति का मेला है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कैसे बेहतर सुविधा देकर जलार्पण करा सके, प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ स्थानीय लोगों दायित्व और कर्तव्य भी है. इसे हर हाल में सभी को भक्ति और श्रद्धापूर्वक निभाना है.

जरमुंडी को अनुमंडल बनने के लिए करेंगे प्रयास

बाबा बासुकीनाथ धाम जरमुंडी प्रखंड में स्थित है और जरमुंडी प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा मिले इसके लिए लंबे समय से लोग मांग कर रहे हैं. जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी मांग रखी गई लेकिन आज तक इस जमीन पर नहीं उतारा गया. विधायक बादल पत्रलेख ने बासुकीनाथ मेला का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में फिर से जरमुंडी प्रखंड को अनुमंडल बनने की मांग रखी. इस पर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि इस मांग पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी संज्ञान लिया है और इसे अनुमंडल का दर्जा मिले इसके लिए आगे की कवायद की जाएगी.

श्रावणी मेला 2024 के उद्घाटन के अवसर पर दुमका उपायुक्त, आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, दुमका अनुमंडल पदाधिकारी और जिला के सभी बड़ी और महिला पदाधिकारी साथ-साथ मेला में प्रतिनियुक्ति सभी कर्मी भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- देवघर में राजकीय श्रावणी मेला की शुरुआत, मंत्री मिथिलेश ठाकुर और दीपिका पांडेय ने किया उद्घाटन - Shravani Mela 2024

इसे भी पढ़ें- देवघर में सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों संग की श्रावणी मेला तैयारी की समीक्षा, कहा-श्रद्धालुओं की सुविधा का रखें विशेष ध्यान - CM Hemant Soren

इसे भी पढ़ें- बाबा बासुकीनाथ धाम में माननीयः ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास और प्रदेश की कृषि मंत्री ने की पूजा-अर्चना - Basukinath Dham

दुमकाः राजकीय श्रावणी मेला बासुकीनाथ- 2024 की शुरुआत हो चुकी है. रविवार को झारखंड सरकार के जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने श्रावणी मेला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधायक बादल पत्रलेख समेत संथाल परगना प्रमंडल के कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

दुमका बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला बासुकीनाथ- 2024 की शुरुआत (ETV Bharat)

विधि-विधान से श्रावणी मेला का उद्घाटन

झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर रविवार को बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना कर एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के सदस्यों के साथ साथ काफी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे. मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने इस राजकीय मेला को काफी भव्य स्वरूप प्रदान की है. जो भी भक्त श्रावणी मेले में जलार्पण के लिए आएंगे उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, उन्हें पर्याप्त सुविधा मिले, वे शांतिपूर्वक और सुगम तरीके से गंगाजल शिवलिंग पर चढ़ाकर एक अच्छे अनुभव के साथ अपने घर लौटे, हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से अधिकारियों को यह साफ निर्देश दिया गया है कि भक्तों को कोई कष्ट नहीं हो आप ऐसी व्यवस्था दें. अधिकारी मुख्यमंत्री के इस निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए भक्तों की सेवा में तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ फौजदारी बाबा हैं. यहां जो भी श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ऐसे में भक्तों की अटूट श्रद्धा बाबा बासुकीनाथ के प्रति है.

श्रावणी मेला 2024 का पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री द्वारा विधिवत उद्घाटन के बाद उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि यह श्रद्धा और भक्ति का मेला है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कैसे बेहतर सुविधा देकर जलार्पण करा सके, प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ स्थानीय लोगों दायित्व और कर्तव्य भी है. इसे हर हाल में सभी को भक्ति और श्रद्धापूर्वक निभाना है.

जरमुंडी को अनुमंडल बनने के लिए करेंगे प्रयास

बाबा बासुकीनाथ धाम जरमुंडी प्रखंड में स्थित है और जरमुंडी प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा मिले इसके लिए लंबे समय से लोग मांग कर रहे हैं. जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी मांग रखी गई लेकिन आज तक इस जमीन पर नहीं उतारा गया. विधायक बादल पत्रलेख ने बासुकीनाथ मेला का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में फिर से जरमुंडी प्रखंड को अनुमंडल बनने की मांग रखी. इस पर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि इस मांग पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी संज्ञान लिया है और इसे अनुमंडल का दर्जा मिले इसके लिए आगे की कवायद की जाएगी.

श्रावणी मेला 2024 के उद्घाटन के अवसर पर दुमका उपायुक्त, आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, दुमका अनुमंडल पदाधिकारी और जिला के सभी बड़ी और महिला पदाधिकारी साथ-साथ मेला में प्रतिनियुक्ति सभी कर्मी भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- देवघर में राजकीय श्रावणी मेला की शुरुआत, मंत्री मिथिलेश ठाकुर और दीपिका पांडेय ने किया उद्घाटन - Shravani Mela 2024

इसे भी पढ़ें- देवघर में सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों संग की श्रावणी मेला तैयारी की समीक्षा, कहा-श्रद्धालुओं की सुविधा का रखें विशेष ध्यान - CM Hemant Soren

इसे भी पढ़ें- बाबा बासुकीनाथ धाम में माननीयः ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास और प्रदेश की कृषि मंत्री ने की पूजा-अर्चना - Basukinath Dham

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.