लखनऊ : गोमती नगर विस्तार थाना से 200 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने शनिवार की तड़के तख्त पर सो रहे दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना की जानकारी सुबह उस वक्त हुई जब दुकानदार का बेटा उसे जगाने के लिए पहुंचा. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वारदात के पीछे का कारण पड़ोसी से विवाद बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मूलरूप से गोमती नगर विस्तार के मखदुमपुर में रहने वाले महावीर यादव गोमती नगर विस्तार थाने से कुछ दूरी पर गौशाला चलाने के साथ ही चाय की दुकान लगाते थे. शनिवार की सुबह जब उनका बेटा वीरेंद्र उन्हें जगाने गया तो देखा कि महावीर यादव तख्त के नीचे गिरे पड़े हैं, उनके शरीर पर कई जगह कट के निशान हैं, जिससे खून बह रहा था. इसके बाद वीरेंद्र ने परिजनों को सूचना दी.
गांव के ही दिलीप यादव पर लगाया हत्या का आरोप : बेटे अनुज यादव ने बताया कि दिलीप यादव परिवार का सदस्य है. वह गांव का ही रहने वाला है. उससे ही पिता का विवाद हुआ था. आरोप है कि रात में गाली गलौज के बाद जान से मार देने की बात कही थी, जिसके बाद दिलीप यादव ने पिता की हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शनिवार को पड़ोस के लोगों से पूछताछ करते हुए यह पता लगाने का प्रयास किया कि महावीर यादव से किन-किन लोगों का विवाद हुआ था.
गोमती नगर विस्तार थाना प्रभारी सुधीर अवस्थी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने गांव में ही रहने वाले दिलीप यादव के खिलाफ तहरीर दी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मृतक की हत्या चाकू या धारदार हथियार से की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या, सबूत मिटाने के लिए फंदे से लटकाया शव