ETV Bharat / state

पंचकूला में बनाई जाएगी विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज, विकास कार्यों के लिए 175 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी - Shooting Range In Panchkula

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 11, 2024, 8:29 AM IST

Shooting Range In Panchkula: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की. जिसमें फैसला किया गया कि सेक्टर 32 में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज बनाई जाएगी, जिस पर 13.75 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी.

Shooting Range In Panchkula
Shooting Range In Panchkula (Etv Bharat)

पंचकूला: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम में शामिल गांवों और जिन पंचायतों का पैसा निगम में ट्रांसफर हुआ है, उसकी जानकारी दें. इसका मकसद धनराशि को को उन्हीं गांवों के विकास कार्यों पर खर्च किया जाना है.

पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक: मुख्यमंत्री ने पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए 2024-25 के बजट अभिभाषण में महानगर प्राधिकरणों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली 100-100 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान करते हुए पीएमडीए को 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपत्ति महानगर विकास प्राधिकरणों को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

प्राधिकरणों द्वारा विशेष रूप से सेक्टरों के डिवाइडिंग रोड, पार्क, सीवरेज, बरसाती पानी की निकासी व पीने के पानी व शहर के विस्तारित क्षेत्र में नए विकास कार्य कराए जाएंगे. जबकि सेक्टरों के अंदर की सड़कों के निर्माण व मरम्मत का कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व शहरी स्थानीय निकाय द्वारा करवाए जाएंगे.

शूटिंग रेंज पर 13.75 करोड़ रुपए खर्च: पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान 156.58 करोड़ रुपए के बड़े विकास कार्य कराए जाएंगे, जिसकी रूप रेखा तैयार कर ली गई है. सेक्टर 32 में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज बनाई जाएगी, जिसपर 13.75 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. बैठक में महानगर विकास प्राधिकरण के 175 करोड़ रुपए के बजट का मंजूरी दी गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस में 6 हजार कॉन्स्टेबल भर्ती अधर में लटकी, अभी तक नहीं घोषित हुई PMT की तारीख - Haryana Police Recruitment

पंचकूला: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम में शामिल गांवों और जिन पंचायतों का पैसा निगम में ट्रांसफर हुआ है, उसकी जानकारी दें. इसका मकसद धनराशि को को उन्हीं गांवों के विकास कार्यों पर खर्च किया जाना है.

पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक: मुख्यमंत्री ने पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए 2024-25 के बजट अभिभाषण में महानगर प्राधिकरणों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली 100-100 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान करते हुए पीएमडीए को 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपत्ति महानगर विकास प्राधिकरणों को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

प्राधिकरणों द्वारा विशेष रूप से सेक्टरों के डिवाइडिंग रोड, पार्क, सीवरेज, बरसाती पानी की निकासी व पीने के पानी व शहर के विस्तारित क्षेत्र में नए विकास कार्य कराए जाएंगे. जबकि सेक्टरों के अंदर की सड़कों के निर्माण व मरम्मत का कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व शहरी स्थानीय निकाय द्वारा करवाए जाएंगे.

शूटिंग रेंज पर 13.75 करोड़ रुपए खर्च: पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान 156.58 करोड़ रुपए के बड़े विकास कार्य कराए जाएंगे, जिसकी रूप रेखा तैयार कर ली गई है. सेक्टर 32 में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज बनाई जाएगी, जिसपर 13.75 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. बैठक में महानगर विकास प्राधिकरण के 175 करोड़ रुपए के बजट का मंजूरी दी गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस में 6 हजार कॉन्स्टेबल भर्ती अधर में लटकी, अभी तक नहीं घोषित हुई PMT की तारीख - Haryana Police Recruitment

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.