ETV Bharat / state

चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, वीरभद्र सिंह के 'हनुमान' ने छोड़ा साथ, सुभाष मंगलेट हुए BJP में शामिल - Subhash Chand Manglet joins BJP - SUBHASH CHAND MANGLET JOINS BJP

Subhash Chand Manglet joins BJP: पूर्व मंत्री वीरभद्र सिंह के हनुमान कहे जाने वाले और राहुल गांधी की टीम का कभी हिस्सा रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष चंद मंगलेट ने भाजपा का दामन थाम लिया है. चुनाव से पहले उनका भाजपा में जाना कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका समझा जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Subhash Chand Manglet joins BJP
सुभाष मंगलेट हुए BJP में शामिल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 8:15 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के हनुमान कहे जाने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष चंद मंगलेट ने दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जेपी नड्डा ने मंगलेट के भाजपा परिवार में शामिल होने पर प्रसन्नता जाहिर की है.

शिमला के कद्दावर नेता सुभाष चंद मंगलेट मात्र 28 वर्ष की उम्र में पहली बार 2003 में निर्दलीय विधायक बने थे. मंगलेट कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के टीम में कई बार काम कर चुके हैं. पिछली कांग्रेस सरकार में मंगलेट मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं. वे ऑल इंडिया एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के भी अध्यक्ष का पदभार भी संभाल चुके हैं. मंगलेट शुरू से ही सामाजिक एवं धार्मिक कार्यां से जुड़े रहे हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में तीन धार्मिक आश्रम और प्रदेश से बाहर एक धार्मिक आश्रम बनवाए हैं, जहां श्रद्धालुओं का लगातार आना–जाना लगा रहता है.

सुभाष मंगलेट ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में जो विकास यात्रा चल रही है, उसमें अपनी भागीदारी देने और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए देश के हर वर्ग–समुदाय से प्रतिष्ठित हस्तियां भाजपा परिवार में शामिल हो रही हैं. मंगलेट ने कहा वे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के मार्गदर्शन में देश के विकास एवं पार्टी की मजबूती के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करने को सदैव तत्पर रहेंगे. वहीं, चुनाव से ठीक पहले मंगलेट का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने भरा नामांकन, बीजेपी-कांग्रेस की राह नहीं होगी आसान

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के हनुमान कहे जाने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष चंद मंगलेट ने दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जेपी नड्डा ने मंगलेट के भाजपा परिवार में शामिल होने पर प्रसन्नता जाहिर की है.

शिमला के कद्दावर नेता सुभाष चंद मंगलेट मात्र 28 वर्ष की उम्र में पहली बार 2003 में निर्दलीय विधायक बने थे. मंगलेट कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के टीम में कई बार काम कर चुके हैं. पिछली कांग्रेस सरकार में मंगलेट मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं. वे ऑल इंडिया एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के भी अध्यक्ष का पदभार भी संभाल चुके हैं. मंगलेट शुरू से ही सामाजिक एवं धार्मिक कार्यां से जुड़े रहे हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में तीन धार्मिक आश्रम और प्रदेश से बाहर एक धार्मिक आश्रम बनवाए हैं, जहां श्रद्धालुओं का लगातार आना–जाना लगा रहता है.

सुभाष मंगलेट ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में जो विकास यात्रा चल रही है, उसमें अपनी भागीदारी देने और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए देश के हर वर्ग–समुदाय से प्रतिष्ठित हस्तियां भाजपा परिवार में शामिल हो रही हैं. मंगलेट ने कहा वे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के मार्गदर्शन में देश के विकास एवं पार्टी की मजबूती के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करने को सदैव तत्पर रहेंगे. वहीं, चुनाव से ठीक पहले मंगलेट का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने भरा नामांकन, बीजेपी-कांग्रेस की राह नहीं होगी आसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.