ETV Bharat / state

राजसी ठाठ छोड़ चुनावी मैदान में प्रियदर्शनी राजे, चिलचिलाती धूप में पति सिंधिया के लिए मांगा वोट - scindia wife election campaign - SCINDIA WIFE ELECTION CAMPAIGN

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. वे सोमवार को शिवपुरी स्थित गांव में पहुंची. जहां उन्होंने दुकानदारों से बात की और उनसे सामान भी खरीदा. प्रियदर्शनी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

SCINDIA WIFE ELECTION CAMPAIGN
राजसी ठाठ छोड़ चुनावी मैदान में प्रियदर्शनी राजे, चिलचिलाती धूप में पति सिंधिया के लिए मांगा वोट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 7:18 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 7:32 PM IST

राजसी ठाठ छोड़ चुनावी मैदान में प्रियदर्शनी राजे

शिवपुरी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों द्वारा प्रचार तेजी से शुरू हो गया है. यहां तक कि कई प्रत्याशियों के परिवार वाले भी चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतर चुके हैं. छिंदवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ लगातार जनता के बीच जाकर उनसे बात कर रही हैं. वहीं अब इस क्रम में एक और नाम जुड़ गया है. सिंधिया राजघराने की बहू और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

महल के ठाठ छोड़ धूप में वोट मांगती नजर आईं 'महारानी'

रविवार को एमपी पहुंची प्रियदर्शनी सिंधिया ने दूसरे दिन से ही मैदान संभाल लिया है और वे प्रचार में जुट गई हैं. वह गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के चार दिन के दौरे पर हैं. जहां सोमवार को वह शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के खोड़ पहुंची. जहां उन्होंने मात्र शक्ति सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान प्रियदर्शनी राजे सिंधिया कपडे़, फल-सब्जी, चाट की दुकान वालों से बात करती और कुछ खरीदती भी नजर आईं. अप्रैल की चिलचिलाती धूप में महल के ठाठ-बाट छोड़ प्रियदर्शनी पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मांग रही हैं.

यहां पढ़ें...

चुनाव प्रचार में साथ नजर आयेगा सिंधिया राजघराना, प्रियदर्शनी बोलीं- हर बार की तरह करेंगे इस बार भी साथ सफर

कमलनाथ की बहू जमकर खेली होली, रंग पंचमी पर महिलाओं के साथ थिरकीं प्रिया नाथ

दुकान से सामान खरीदते नजर आईं प्रियदर्शनी राजे सिंधिया

शिवपुरी जिले के खेड़ी में यहां उनका अलग अंदाज देखने मिला. प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने फल का ठेला लगाने वाले व्यक्ति से बात की. इसके बाद उन्होंने साड़ी की दुकान पर रुककर अपने लिए एक पीले रंग की साड़ी भी खरीदी. दुकान पर बैठे छोटे बच्चों से भी समान खरीदा और बच्चों से पूछा स्कूल जाते हो या नहीं. इसके बाद खोड़ में मातृ शक्ति सम्मेलन में शामिल होने पहुंची. प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के इस प्रचार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें प्रियदर्शनी राजे सिंधिया रविवार को ग्वालियर पहुंची थी. इस दौरान प्रचार को लेकर पूछ गए सवाल पर उन्होंने मीडिया से से कहा था कि हर बार की तरह इस बार भी साथ सफर करेंगे. वहीं पॉलिटिकल सवालों को उन्होंने टाल दिया था.

राजसी ठाठ छोड़ चुनावी मैदान में प्रियदर्शनी राजे

शिवपुरी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों द्वारा प्रचार तेजी से शुरू हो गया है. यहां तक कि कई प्रत्याशियों के परिवार वाले भी चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतर चुके हैं. छिंदवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ लगातार जनता के बीच जाकर उनसे बात कर रही हैं. वहीं अब इस क्रम में एक और नाम जुड़ गया है. सिंधिया राजघराने की बहू और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

महल के ठाठ छोड़ धूप में वोट मांगती नजर आईं 'महारानी'

रविवार को एमपी पहुंची प्रियदर्शनी सिंधिया ने दूसरे दिन से ही मैदान संभाल लिया है और वे प्रचार में जुट गई हैं. वह गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के चार दिन के दौरे पर हैं. जहां सोमवार को वह शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के खोड़ पहुंची. जहां उन्होंने मात्र शक्ति सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान प्रियदर्शनी राजे सिंधिया कपडे़, फल-सब्जी, चाट की दुकान वालों से बात करती और कुछ खरीदती भी नजर आईं. अप्रैल की चिलचिलाती धूप में महल के ठाठ-बाट छोड़ प्रियदर्शनी पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मांग रही हैं.

यहां पढ़ें...

चुनाव प्रचार में साथ नजर आयेगा सिंधिया राजघराना, प्रियदर्शनी बोलीं- हर बार की तरह करेंगे इस बार भी साथ सफर

कमलनाथ की बहू जमकर खेली होली, रंग पंचमी पर महिलाओं के साथ थिरकीं प्रिया नाथ

दुकान से सामान खरीदते नजर आईं प्रियदर्शनी राजे सिंधिया

शिवपुरी जिले के खेड़ी में यहां उनका अलग अंदाज देखने मिला. प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने फल का ठेला लगाने वाले व्यक्ति से बात की. इसके बाद उन्होंने साड़ी की दुकान पर रुककर अपने लिए एक पीले रंग की साड़ी भी खरीदी. दुकान पर बैठे छोटे बच्चों से भी समान खरीदा और बच्चों से पूछा स्कूल जाते हो या नहीं. इसके बाद खोड़ में मातृ शक्ति सम्मेलन में शामिल होने पहुंची. प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के इस प्रचार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें प्रियदर्शनी राजे सिंधिया रविवार को ग्वालियर पहुंची थी. इस दौरान प्रचार को लेकर पूछ गए सवाल पर उन्होंने मीडिया से से कहा था कि हर बार की तरह इस बार भी साथ सफर करेंगे. वहीं पॉलिटिकल सवालों को उन्होंने टाल दिया था.

Last Updated : Apr 1, 2024, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.