शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. बेदमऊ गांव में पत्थर के पाटों से बनी कच्चे मकान की छत गिर गई जिससे महिला सहित उसके तीन बच्चे दब गए. इस दर्दनाक हादसे में एक 7 साल के मासूम बालक की मौत हो गई. वही घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
भरभराकर गिरी पत्थर से बनी छत
मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीकिशन पुत्र भरोसा चंदेल (उम्र 30 वर्ष) निवासी ग्राम बेदमऊ ने बताया कि, शाम के वक्त वह नहाने के लिये घर के बाहर हैंडपंप पर गया था. घर के एक कमरे में मेरी पत्नी पूनम बाई, बेटा विवेक चंदेल, अंकित चंदेल और एक बेटी अनुष्का चंदेल खाना खा रहे थे. कमरे की छत पाटोर (पत्थर) की थी. मुझे कमरे की छत्त के गिरने की आवाज आई थी. इसके बाद में भागकर घर के अंदर पहुंचा तो देखा कि छत गिर गई है, जिसके नीचे मेरी पत्नी और बच्चे दब गए.''
Also Read: Morena News: आरोली गांव में बारिश के चलते शासकीय प्राइमरी स्कूल की छत गिरी, वीडियो हुआ वायरल विदिशा में भरभरा कर गिरी स्कूल की छत, 2 की मौत और 1 घायल, प्रशासन ने 4-4 लाख सहायता राशि की मंजूर |
मलबे में दबकर एक बच्चे की मौत
श्रीकिशन ने पड़ोसियों को बुलाया और उनकी मदद से पत्नी और बच्चों को बाहर निकाला गया. सभी को इलाज के लिए रन्नौद के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने सात साल के विवेक चंदेल को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना पर रन्नौद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से परिवार और गांव में सन्नाटा पसर गया.