शिवपुरी: जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार की देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक कार ने सामने से आ रही बाइक पर सवार लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हैं. वहीं मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की विवेचना शुरू कर दी. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया.
हादसे के बाद कार चालक हुआ फरार
श्योपुर जिले के ग्राम फरारा सहसराम निवासी गिर्राज जाटव उम्र 35 साल, अपने बहनोई दर्शन सिंह जाटव उम्र 30 साल निवासी विजयपुर, पत्नी राजवती उम्र 30 साल, गिर्राज उम्र 10 साल व अभय उम्र 7 साल के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल झिरी में जन्माष्टमी मनाने जा रहे थे. शाम करीब 6 बजे के लगभग जब ये लोग बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम झलवासा के पास पहुंचे. इस दौरान शिवपुरी की तरफ से आ रही एक कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी. घटना के बाद कार चालक मौके से भाग गया.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में डंपर की ऐसी टक्कर कि श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली हवा में उछली, डेढ़ दर्जन घायल |
10 साल का बच्चा भी हादसे का शिकार
इस हादसे में दर्शन सिंह जाटव व गिर्राज जाटव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं गिर्राज जाटव, उसकी पत्नी राजवती व बेटा अभय गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस ने जाम को हटवाकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. बैराड़ थाना प्रभारी विकास यादव का कहना है कि ''इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. बाइक चालक सहित 10 साल के बच्चे की मौत हुई है. कार को जब्त कर वाहन चालक पर मामला दर्ज कर लिया है. ''