ETV Bharat / state

प्रीतम लोधी नहीं रहेंगे विधायक, देंगे इस्तीफा? किस परेशानी से गुजर रहे - MLA PRITAM LODHI RESIGN - MLA PRITAM LODHI RESIGN

शिवपुरी जिले के पिछोर से भाजपा के विधायक प्रीतम लोधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक एक समाज से प्रताड़ित होने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मन बहुत दुखी है. पिछोर में मेरे एवं मेरे कार्यकर्ताओं को एक समाज द्वारा लगातार परेशान एवं छवि को धूमिल किया जा रहा है. इस प्रकार के कृत्य नहीं रुके, या प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.

PRITAM LODHI ALLEGES HARASSMENT
विधायक प्रीतम लोधी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 10:27 AM IST

Updated : Jul 14, 2024, 11:51 AM IST

शिवपुरी। जिले की पिछोर विधानसभा से विधायक प्रीतम लोधी ने अपनी विधायकी से इस्तीफा देने की बात कहते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने कुछ लोगों पर उन्हें व उनके कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वह लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं, मेरे खिलाफ अनाप-शनाप बातें फैला रहे हैं. मैं उन लोगों से इतना परेशान हो चुका हूं कि अपना इस्तीफा दे दूंगा.

विधायक प्रीतम लोधी ने जारी किया वीडियो (Etv Bharat)

होमगार्ड सैनिक ने की युवक की पिटाई
दरअसल, पिछोर के मायापुर थानांतर्गत ग्राम सालौरा का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक होमगार्ड सैनिक एक युवक (लोधी समर्थक) की पिटाई करते हुए पिछोर विधायक प्रीतम लोधी का नाम लेकर उन पर तथा उनकी जाति पर तंज कस रहा है. वीडियो वायरल होने के उपरांत पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होमगार्ड सैनिक को थाने से हटा कर मुख्यालय भेज दिया है. वहीं डायल-100 के ड्रायवर को भी हटा दिया गया है.

होमगार्ड सैनिक ने की युवक की पिटाई (Etv Bharat)

युवक को रोककर लूट का प्रयास
जानकारी के अनुसार, युवक अमित अपने गांव सालौरा से घाटी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान उसे रास्ते में एक युवक रविन्द्र लोधी निवासी रिछोरा मिला. रविन्द्र व उसके दो साथियों ने युवक को रोका तथा पेट्रोल मांगने के बहाने उसके साथ लूटपाट करने का प्रयास किया. इसी दौरान पीछे से युवक के रिश्तेदार आ गए और उन्होंने रविन्द्र लोधी को पकड़ लिया, जबकि दो भाग निकले. ग्रामीणों ने रविन्द्र को गांव लाकर रस्सी से एक बिजली के खंबे से बांधकर डायल-100 को फोन कर दिया.

मुझे और कार्यकर्ताओं को किया जा रहा टारगेट
डायल-100 का चालक व एक होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र चौहान गांव पहुंचे. वहां सुरेंद्र चौहान ने रविन्द्र की लात-घूसों से पिटाई करते हुए विधायक प्रीतम लोधी का नाम लेकर गालीगलौज कर जातिगत तंज कसा. गांव वालों ने यह वीडियो बना लिया और सुरेंद्र चौहान की इस बात का विराेध दर्ज कराया. यह वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद मामला ने तूल पकड़ा. इसके बाद विधायक ने भी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को लगातार टारगेट किया जा रहा है. अगर ऐसा ही चला तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने किसी भी कांग्रेस नेता का नाम लिए बिना पूर्व विधायक पर तंज कसा कि उनसे एक बार की हार बर्दाश्त नहीं हो पा रही है.

Also Read:

बीजेपी विधायक ने युवक पर बरसाए डंडे, बच्चे ने बनाया वीडियो, प्रीतम लोधी ने दी सफाई - Pritam Lodhi beat young man

विधायक प्रीतम लोधी के बेटे ने कहा '20 साल पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा, कांग्रेसी बीजेपी में आ लाखों कमा रहे' - MLA Pritam Loghi son video

कांग्रेस की मांग का बीजेपी MLA ने किया समर्थन, प्रीतम लोधी बोले- होना चाहिए जातिगत जनगणना

आरोपी होमगार्ड सैनिक को थाने से हटाया
इस पूरे मामले में मायापुर थाने की टीआई नीतू अहिरवार का कहना है कि ''हमने अमित की शिकायत पर रविन्द्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके अलावा होमगार्ड सैनिक को थाने से हटाकर हेड क्वार्टर भिजवा दिया है. डायल-100 के चालक को भी वाहन पर से हटा दिया गया है.''

शिवपुरी। जिले की पिछोर विधानसभा से विधायक प्रीतम लोधी ने अपनी विधायकी से इस्तीफा देने की बात कहते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने कुछ लोगों पर उन्हें व उनके कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वह लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं, मेरे खिलाफ अनाप-शनाप बातें फैला रहे हैं. मैं उन लोगों से इतना परेशान हो चुका हूं कि अपना इस्तीफा दे दूंगा.

विधायक प्रीतम लोधी ने जारी किया वीडियो (Etv Bharat)

होमगार्ड सैनिक ने की युवक की पिटाई
दरअसल, पिछोर के मायापुर थानांतर्गत ग्राम सालौरा का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक होमगार्ड सैनिक एक युवक (लोधी समर्थक) की पिटाई करते हुए पिछोर विधायक प्रीतम लोधी का नाम लेकर उन पर तथा उनकी जाति पर तंज कस रहा है. वीडियो वायरल होने के उपरांत पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होमगार्ड सैनिक को थाने से हटा कर मुख्यालय भेज दिया है. वहीं डायल-100 के ड्रायवर को भी हटा दिया गया है.

होमगार्ड सैनिक ने की युवक की पिटाई (Etv Bharat)

युवक को रोककर लूट का प्रयास
जानकारी के अनुसार, युवक अमित अपने गांव सालौरा से घाटी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान उसे रास्ते में एक युवक रविन्द्र लोधी निवासी रिछोरा मिला. रविन्द्र व उसके दो साथियों ने युवक को रोका तथा पेट्रोल मांगने के बहाने उसके साथ लूटपाट करने का प्रयास किया. इसी दौरान पीछे से युवक के रिश्तेदार आ गए और उन्होंने रविन्द्र लोधी को पकड़ लिया, जबकि दो भाग निकले. ग्रामीणों ने रविन्द्र को गांव लाकर रस्सी से एक बिजली के खंबे से बांधकर डायल-100 को फोन कर दिया.

मुझे और कार्यकर्ताओं को किया जा रहा टारगेट
डायल-100 का चालक व एक होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र चौहान गांव पहुंचे. वहां सुरेंद्र चौहान ने रविन्द्र की लात-घूसों से पिटाई करते हुए विधायक प्रीतम लोधी का नाम लेकर गालीगलौज कर जातिगत तंज कसा. गांव वालों ने यह वीडियो बना लिया और सुरेंद्र चौहान की इस बात का विराेध दर्ज कराया. यह वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद मामला ने तूल पकड़ा. इसके बाद विधायक ने भी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को लगातार टारगेट किया जा रहा है. अगर ऐसा ही चला तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने किसी भी कांग्रेस नेता का नाम लिए बिना पूर्व विधायक पर तंज कसा कि उनसे एक बार की हार बर्दाश्त नहीं हो पा रही है.

Also Read:

बीजेपी विधायक ने युवक पर बरसाए डंडे, बच्चे ने बनाया वीडियो, प्रीतम लोधी ने दी सफाई - Pritam Lodhi beat young man

विधायक प्रीतम लोधी के बेटे ने कहा '20 साल पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा, कांग्रेसी बीजेपी में आ लाखों कमा रहे' - MLA Pritam Loghi son video

कांग्रेस की मांग का बीजेपी MLA ने किया समर्थन, प्रीतम लोधी बोले- होना चाहिए जातिगत जनगणना

आरोपी होमगार्ड सैनिक को थाने से हटाया
इस पूरे मामले में मायापुर थाने की टीआई नीतू अहिरवार का कहना है कि ''हमने अमित की शिकायत पर रविन्द्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके अलावा होमगार्ड सैनिक को थाने से हटाकर हेड क्वार्टर भिजवा दिया है. डायल-100 के चालक को भी वाहन पर से हटा दिया गया है.''

Last Updated : Jul 14, 2024, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.