शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने बाले शारदा स्कूल के पास घर के बाहर खड़ी टीचर की बाइक में नागिन घुस गई. बाइक में नागिन घुसती देखकर शिक्षक के होश उड़ गए. इसके बाद बाइक में घुसी नागिन को निकालने के लिए मिस्त्री को बुलाया गया लेकिन उसने नागिन को देखकर मना कर दिया. इस दौरान आसपास काफी लोग जमा हो गए. फिर सर्पमित्र सलमान पठान को सूचना दी गई.
बाइक मिस्त्री ने हाथ लगाने से किया इंकार
मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने बाइक में घुसी नागिन को निकाला. तब कहीं जाकर बाइक मालिक ने राहत की सांस ली. मामले के अनुसार कमल किशोर शर्मा निवासी शारदा स्कूल के पास नरवर कही जाने के लिए बाइक स्टार्ट ही कर रहे थे. इसी दौरान उसे अचानक बाइक में नागिन घुसी हुई दिखाई दी. बाइक सवार शिक्षक ने पहले बाइक में घुसी नागिन को निकालने के लिए बाइक मिस्त्री को बुलाया. नागिन को देख मिस्त्री बाइक के पुर्जों को खोलने के लिए तैयार नहीं हुआ.
सर्पमित्र जंगल में छोड़ेगा नागिन को
इसके बाद सर्प मित्र सलमान पठान को बुलाया गया. मौके पर पहुंचे सलमान पठान ने मिस्त्री के औजारों से बाइक के पुर्जों को खोला, तब कहीं जाकर नागिन को बाइक से सुरक्षित बाहर निकाला गया. सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया कि नागिन को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने सर्पमित्र की खुले मन से सराहना की.