ETV Bharat / state

शिवपुरी में कश्मीर सा नजारा, खेतों में बिछी सफेद चादर, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान - mp shivpuri update

Mp weather update : शिवपुरी में शनिवार को हुई झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से सड़कें कश्मीर की तरह नजर आने लगीं लेकिन फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

Mp weather update
शिवपुरी में कश्मीर सा नजारा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 6:55 AM IST

शिवपुरी में कश्मीर सा नजारा

शिवपुरी. शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि (hailstorm) हुई पर शिवपुरी में जोरदार ओलावृष्टि से कई इलाके कश्मीर की तरह नजर आने लगे. दरअसल, तेज ओलावृष्टि होने से कई इलाकों में सड़क और खेतों पर बर्फ की सफेद चादर सी नजर आने लगी थी. वहीं तेज बारिश से शहर की सड़कें भी पानी से लबालब हो गईं. बता दें कि मौसम विभाग (mp weather department) ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी.

बारिश के चलते दिन में हुआ अंधेरा

यहां शुक्रवार रात से ही मौसम बिगड़ने लगा था, इसके बाद शनिवार सुबह रुक रुक के बारिश होती रही. दोपहर के बाद बादलों ने आसमान पर ऐसा ढेरा डाला कि दिन में अंधेरा सा हो गया और वाहन चालकों वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी. इसके बाद दोपहर तीन बजे एकाएक तेज आंधी के साथ शहर में झमाझम बारिश और ग्रामीण इलाकों में 15 मिनट तक ओले गिरे.

फसलों को हुआ भारी नुकसान

शिवपुरी शहर में तेज बारिश हुई लेकिन अंचल में कई जगह तेज बारिश के साथ बड़े ओले गिरे हैं. जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जनपद की हातोद पंचायत, कोटा पंचायत क्षेत्र के गांव में करीब 15 मिनिट तक बारिश के साथ ओले गिरे हैं. टोडा करैरा, निचरोली, टीला बडौरा सेतई, दवरा, प्राणपुरा, छितिपुर, कुचलोंन, बेसौरा गांव में भारी ओलावृष्टि हुई है. वहीं नरवर के सोनहर सहित अनेक गांव में भी ओलावृष्टि हुई है. इससे किसानों की खेत में खड़ी और पकी रखी सरसों और मसूर की फसल को नुकसान हुआ है. वहीं खेतों में खड़ी गेहूं फसल को भी नुकसान हुआ है.

Read more -

एमपी में होगी आफत की बारिश, एक्टिव हो रहा नया सिस्टम, ओलावृष्टि से करोड़ों की फसलें तबाह

एक बार फिर तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें किन जिलों में और क्यों बदलेगा मौसम?

मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल रहा है. मौसम विभाग ने शिवपुरी सहित ग्वालियर, जबलपुर-उज्जैन समेत 21 जिलों में ओले-बारिश का शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इसके अलावा 5 मार्च को एक्टिव हो रहे एक और सिस्टम की वजह से अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रह सकता है.

शिवपुरी में कश्मीर सा नजारा

शिवपुरी. शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि (hailstorm) हुई पर शिवपुरी में जोरदार ओलावृष्टि से कई इलाके कश्मीर की तरह नजर आने लगे. दरअसल, तेज ओलावृष्टि होने से कई इलाकों में सड़क और खेतों पर बर्फ की सफेद चादर सी नजर आने लगी थी. वहीं तेज बारिश से शहर की सड़कें भी पानी से लबालब हो गईं. बता दें कि मौसम विभाग (mp weather department) ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी.

बारिश के चलते दिन में हुआ अंधेरा

यहां शुक्रवार रात से ही मौसम बिगड़ने लगा था, इसके बाद शनिवार सुबह रुक रुक के बारिश होती रही. दोपहर के बाद बादलों ने आसमान पर ऐसा ढेरा डाला कि दिन में अंधेरा सा हो गया और वाहन चालकों वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी. इसके बाद दोपहर तीन बजे एकाएक तेज आंधी के साथ शहर में झमाझम बारिश और ग्रामीण इलाकों में 15 मिनट तक ओले गिरे.

फसलों को हुआ भारी नुकसान

शिवपुरी शहर में तेज बारिश हुई लेकिन अंचल में कई जगह तेज बारिश के साथ बड़े ओले गिरे हैं. जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जनपद की हातोद पंचायत, कोटा पंचायत क्षेत्र के गांव में करीब 15 मिनिट तक बारिश के साथ ओले गिरे हैं. टोडा करैरा, निचरोली, टीला बडौरा सेतई, दवरा, प्राणपुरा, छितिपुर, कुचलोंन, बेसौरा गांव में भारी ओलावृष्टि हुई है. वहीं नरवर के सोनहर सहित अनेक गांव में भी ओलावृष्टि हुई है. इससे किसानों की खेत में खड़ी और पकी रखी सरसों और मसूर की फसल को नुकसान हुआ है. वहीं खेतों में खड़ी गेहूं फसल को भी नुकसान हुआ है.

Read more -

एमपी में होगी आफत की बारिश, एक्टिव हो रहा नया सिस्टम, ओलावृष्टि से करोड़ों की फसलें तबाह

एक बार फिर तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें किन जिलों में और क्यों बदलेगा मौसम?

मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल रहा है. मौसम विभाग ने शिवपुरी सहित ग्वालियर, जबलपुर-उज्जैन समेत 21 जिलों में ओले-बारिश का शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इसके अलावा 5 मार्च को एक्टिव हो रहे एक और सिस्टम की वजह से अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रह सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.