शिवपुरी। जिले के पोहरी क्षेत्र में स्कूली छात्र भीषण हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बच गए. दरअसल शनिवार को बच्चों को स्कूल ले जाते समय वैन में अचानक आग लग गई. कुछ मिनट बाद ही आग ने पूरी वैन को अपनी चपेट में ले लिया. आग को बढ़ता देखकर बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर वैन में से बच्चों को बाहर निकाला. इस दौरान बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे. गनीमत रही कि समय रहते बच्चों को लोगों ने निकाल लिया.
पोहरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची
यह मामला शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के छर्च थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव का है. शनिवार को स्कूली बच्चों को लेने गई एक प्राइवेट स्कूल की वैन में अचानक आग लग गई. आग लगते ही वैन धू-धूकर जलने लगी. आग की लपटों ने वैन को पूरी तरह से चपेट में ले लिया. वैन ड्राइवर और ग्रामीणों ने फुर्ती दिखाकर बच्चों को वैन से सुरक्षित निकाला. वैन में आग लगने का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पोहरी नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
ये खबरें भी पढ़ें... कटनी जिले में चलती कार में उठी आग की लपटें, वाहन पूरी तरह नष्ट, कोई हताहत नहीं जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में चलती कार में लगी आग, दोनों भाई-बहन को सुरक्षित बाहर निकाला |
वायरिंग में शॉर्ट सर्किट की आशंका
जैसे ही बच्चों के परिजनों की इसकी जानकारी मिली तो वे लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. बच्चों को सही सलामत देखकर परिजनों ने राहत की सांस ली. इस मामले में थाना प्रभारी छर्च शिवनाथ सिंह सिकरवार ने बताया "चांदपुर रोड की पुलिया के पास एक निजी स्कूल चांदपुर की वैन में आग लगी. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."