शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक युवक के साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस गिरोह ने 60 हजार रुपए लेकर युवक की शादी स्टांप पेपर पर अनुबंध पर कराई. इसके बाद दुल्हन को युवक के सुपुर्द कर दिया, लेकिन दुल्हन शादी के कुछ ही घंटों के बाद बाजार में खरीददारी के दौरान भाग गई. पीड़ित ने इसकी शिकायत करैरा थाना में दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में भागने वाली दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं शादी कराने वाले आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
60 हजार रुपए में खरीदी दुल्हन
खनियाधाना थाना क्षेत्र के गोरबर गांव के रहने वाले अशोक प्रजापति (28) ने बताया कि पिछोर के बिरोली गांव के रहने बाले एस.पी.सिहं चौहान से उसकी पहचान हुई थी. एसपी सिंह चौहान ने 7 माह पहले उसे बूढ़े बालाजी गुना की रहने वाली रानी शर्मा (26) के साथ शादी कराने की बात कहकर 60 रुपए की व्यवस्था करने की बात कही थी.
शादी के कुछ घंटों बाद बाजार से भागी दुल्हन
अशोक प्रजापति ने बताया कि 11 जुलाई को उसे पैसे लेकर करैरा तहसील में बुलाया गया. वह अपनी बहन और बहनोई के साथ करैरा पहुंचा. करैरा तहसील पर रानी शर्मा अपने पिता रामस्वरूप शर्मा के साथ मौजूद थी. उनके साथ एसपी सिंह चौहान, तिंधारी की रहने वाली प्रीती लोधी और दो अन्य लोग मौजूद थे. यहां एक स्टांप पर लिव इन में साथ रहने का अनुबंध कराया गया था. इसके बाद अशोक ने 60 हजार रुपए एसपी सिंह चौहान को दे दिए. फिर सभी लोग वहां से निकल गए. अशोक अपनी दुल्हन रानी शर्मा को लेकर अपनी बहन और बहनोई के साथ करैरा के बाजार में सोने के कुछ जेवरात दिलाने ले गया. इसी दौरान दुल्हन रानी बाजार से घात लगाकर मौके से भाग गई.
3 बच्चों की मां निकली दुल्हन
अशोक प्रजापति ने बताया कि रानी के भागने के बाद मैंने पड़ताल की थी, जिसमें पता चला कि शादी करने वाली का नाम रानी नहीं था. उसका असली नाम जमावती पाल था, जो कि टीला गांव की रहने वाली थी, जिस व्यक्ति को वह अपना पिता रामस्वरूप शर्मा बता रही थी, वह उसका पिता नहीं है. जमावती पाल शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे भी हैं. इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें: गांव के अनमैरिड लड़कों की लुटेरी दुल्हन, बायोडाटा मंगा पहले शादी फिर करती है गजब सौदा अशोकनगर में रिश्ता देखने गए परिवार को पसंद नहीं आई लड़की, लुटेरी दुल्हन ने बनाया शिकार |
फर्जी आधारकार्ड बनाकर कराई थी शादी
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि ''पड़ताल में पाया कि जमावती पाल का फोटो लगाकर रानी शर्मा नाम का फर्जी आधार कार्ड बनाया गया था. पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर जमावती पाल को गिरफ्तार कर लिया है. शादी के नाम पर धोखाधड़ी कराने वाले सरगना एसपी सिंह चौहान सहित अन्य लोगों की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं.''