शिवपुरी। मध्य प्रदेश की गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर तीसरे चरण यानी 7 मई को मतदान होगा. जैसे जैस मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया उनकी पत्नी व बेटे महा आर्यमन सिंधिया संसदीय क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को महाआर्यमन सिंधिया जनसंपर्क के दौरान आदिवासी महिला के घर पहुंचे. जहां महिला चूल्हे पर खाना बना रही थी. वे महिला के पास बैठ गए और चूल्हे पर बनी रोटियां खाई. रोटी खाने के बाद महाआर्यमन बोले मैंने भी ऐसा चूल्हा अपने घर बनवा रखा है. मुझे भी चूल्हे की रोटी खाना बहुत पसंद हैं.
महिला के घर में खाई रोटी
गुना-शिवपुरी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ही नहीं उनके प्रचार में उनकी पत्नी व उनके पुत्र कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जनसंपर्क के दौरान रविवार को महाआर्यमन सिंधिया सबसे पहले कोलारस विधानसभा के डेहरवारा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने घर घर जाकर लोगों से संपर्क किया साथ ही भाजपा को वोट करने की अपील की. इसके बाद महाआर्यमन पूरनखेड़ी में जनसम्पर्क और चुनावी चौपाल करने के बाद रिजौदा गांव पहुंचे. जहां वह सबसे पहले एक आदिवासी परिवार के घर पहुंचे और उनके घर में खाना खाया. महाआर्यमन सिंधिया यहां करीब 20 मिनिट रुके और परिजनों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना.
ट्रिपल इंजन की सरकार से काम महीनों में नहीं दिनों में होंगे
अपने जनसम्पर्क के दौरान महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि ''आपके पास डबल नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार आने वाली है. आपके कार्य महीनों में नहीं दिनों में किए जाएंगे.'' उन्होंने कहा कि ''सिंधिया परिवार सालों से इस क्षेत्र के लिए जनसेवा करता हुआ आ रहा है. उनके पिता सदैव अपने क्षेत्र और जनता के विकास के बारे में सोचते रहते हैं. इस बार भाजपा को रिकॉर्ड मतों जिताना है.''