शिवपुरी। शिवपुरी जिले में एक पति अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान होकर एसपी कार्यालय पहुंचा है. मुनेश जाटव निवासी मनियर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आवेदन देते हुए बताया "मेरी पत्नी नशे की आदी हो गई है. पत्नी न केवल मेरे साथ झगड़ा करती है बल्कि नशे की लत की वजह से वह लगातार तमाशा करती है. कई बार पुलिस थाने में झूठी शिकायतें करके मुझे बदनाम कर चुकी है." युवक का कहना है कि उसके दो बच्चे हैं. इससे बच्चों के भविष्य पर गलत असर पड़ रहा है.
युवक ने बताया- प्रेम विवाह किया था, दो बच्चे भी हैं
पुलिस अधीक्षक से गुहार करते हुए पीड़ित युवक ने कहा "उसने 10 साल पहले एक महिला से प्रेम विवाह किया था. लेकिन यह प्रेम विवाह उसे अब बहुत महंगा पड़ रहा है. जो महिला उसके जीवन में पत्नी बनकर आई वह अब उसका जीवन तहस-नहस कर रही है. बच्चों का भविष्य खराब कर रही है, क्योंकि उसे शराब जैसे नशे की लत लग गई है. उसे रोज उसे नशा करने के लिए पैसे की जरूरत है. पैसे नहीं देने पर वह घर में रोजाना हंगामा करती है. सड़क पर आकर तमाशा करती है."
ये खबरें भी पढ़ें... |
एसपी बोले- दोनों पक्षों को बुलाकर देंगे समझाइश
युवक ने बताया कि पत्नी को समझाने के लिए उसने उसके मायके वालों को भी बुलाया. उन लोगों ने उसे समझाया लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ. पड़ोस के लोगों ने भी उसे समझाया लेकिन वह पड़ोसियों से ही झगड़ा कर लेती है. मेरी पत्नी मुझे लगातार धमकी दे रही है कि जेल भिजवा दूंगी. कई बार पुलिस थाने में वह झूठी शिकायत कर चुकी है. वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह का कहना है "दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामला सुलझाया जाएगा."