ETV Bharat / state

शिवपुरी के खेतों में बिछ गई धनिया की फसल, बेमौसम बारिश में किसानों की फसल तबाह

Shivpuri Crop Damaged: शिवपुरी जिले में रविवार को हुई बारिश जिले के किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. खेतों में खड़ी धनिया की फसल जमीन पर बिछ गई. वहीं खेतों में कटी रखी सरसों की फसल भी बारिश से भीग गई.

shivpuri heavy rain
बारिश से खराब हुई फसल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 3:53 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 5:11 PM IST

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

शिवपुरी। जिले में रविवार से अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद तेज हवा और बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. कोलारस क्षेत्र के कई गांवों में खेतों में लहलहा रही धनिया की फसल जमीन पर बिछ गई हैं. किसानों को आशंका है कि उनके खेतों में लहलहा रही फसल में नुकसान हो जाएगा. उल्लेखनीय है कि रविवार से जिले भर में मौसम में बदलाव के साथ तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश होना शुरू हो गई है. इसी क्रम में सोमवार की अल सुबह भी तेज हवा और बारिश होने से कोलारस क्षेत्र के कई गांवों में किसानों के खेतों में खड़ी धनिया की फसल जमीन पर बिछ गई है.

shivpuri heavy rain
बारिश से खराब हुई फसल

कई बीघा जमीन में बोई थी फसल

किसानों का कहना है कि ''उन्होंने कई बीघा में हर साल की तरह धनिया की फसल बोई थी. रात में हुई बारिश व तेज हवाओं से फसल बिछ गई है. ऊपर से दिन में आसमान में सूरज नहीं निकलने के कारण परेशानी खड़ी हो गई है.'' किसानों का कहना है कि ''अगर धूप नहीं निकली तो उनकी फसल में नुकसान होना तय है.'' यहां बताना होगा कि कोलारस में किसानों द्वारा सैंकड़ों बीघा जमीन पर धनिया की फसल की गई है.

खेतों में कटी रखी सरसों की फसल भी भीगी

इन दिनों किसानों के खेतों में खड़ी सरसों की फसल की कटाई भी चल रही है. किसानों ने फसल काट कर खेतों में रखी हुई है. रविवार को दिन में और रात के समय हुई बारिश के कारण किसानों के खेतों में ढेर लगाकर रखी हुई सरसों की फसल भीग गई है. किसानों के अनुसार अगर धूप नहीं निकली तो उनकी सरसों की कटी रखी फसल सूख नहीं पाएगी, ऐसे में दाना प्रभावित होना तय है.

Also Read:

इनका कहना है

किसान केशव गुप्ता ने बताया कि ''बारिश और हवा के कारण पूरा धनिया जमीन पर बिछ गया है. ऊपर से आसमान से धूप नहीं निकल रही है. इन हालातों में फसल में नुकसान होना तय है. अगर धूप नहीं निकली तो पूरी फसल चौपट हो जाएगी. अन्य किसान रघुराज कुशवाह ने कहा कि ''मैने चार बीघा में धनिया की फसल की थी. हवा और पानी से पूरी फसल जमीन पर बिछ गई है. फसल का फूल और फल सब टूट गया है. ऐसे में अब फसल में कुछ नहीं बचा है. धनिया में तो आधे से ज्यादा नुकसान हो गया है.

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

शिवपुरी। जिले में रविवार से अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद तेज हवा और बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. कोलारस क्षेत्र के कई गांवों में खेतों में लहलहा रही धनिया की फसल जमीन पर बिछ गई हैं. किसानों को आशंका है कि उनके खेतों में लहलहा रही फसल में नुकसान हो जाएगा. उल्लेखनीय है कि रविवार से जिले भर में मौसम में बदलाव के साथ तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश होना शुरू हो गई है. इसी क्रम में सोमवार की अल सुबह भी तेज हवा और बारिश होने से कोलारस क्षेत्र के कई गांवों में किसानों के खेतों में खड़ी धनिया की फसल जमीन पर बिछ गई है.

shivpuri heavy rain
बारिश से खराब हुई फसल

कई बीघा जमीन में बोई थी फसल

किसानों का कहना है कि ''उन्होंने कई बीघा में हर साल की तरह धनिया की फसल बोई थी. रात में हुई बारिश व तेज हवाओं से फसल बिछ गई है. ऊपर से दिन में आसमान में सूरज नहीं निकलने के कारण परेशानी खड़ी हो गई है.'' किसानों का कहना है कि ''अगर धूप नहीं निकली तो उनकी फसल में नुकसान होना तय है.'' यहां बताना होगा कि कोलारस में किसानों द्वारा सैंकड़ों बीघा जमीन पर धनिया की फसल की गई है.

खेतों में कटी रखी सरसों की फसल भी भीगी

इन दिनों किसानों के खेतों में खड़ी सरसों की फसल की कटाई भी चल रही है. किसानों ने फसल काट कर खेतों में रखी हुई है. रविवार को दिन में और रात के समय हुई बारिश के कारण किसानों के खेतों में ढेर लगाकर रखी हुई सरसों की फसल भीग गई है. किसानों के अनुसार अगर धूप नहीं निकली तो उनकी सरसों की कटी रखी फसल सूख नहीं पाएगी, ऐसे में दाना प्रभावित होना तय है.

Also Read:

इनका कहना है

किसान केशव गुप्ता ने बताया कि ''बारिश और हवा के कारण पूरा धनिया जमीन पर बिछ गया है. ऊपर से आसमान से धूप नहीं निकल रही है. इन हालातों में फसल में नुकसान होना तय है. अगर धूप नहीं निकली तो पूरी फसल चौपट हो जाएगी. अन्य किसान रघुराज कुशवाह ने कहा कि ''मैने चार बीघा में धनिया की फसल की थी. हवा और पानी से पूरी फसल जमीन पर बिछ गई है. फसल का फूल और फल सब टूट गया है. ऐसे में अब फसल में कुछ नहीं बचा है. धनिया में तो आधे से ज्यादा नुकसान हो गया है.

Last Updated : Feb 5, 2024, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.