ETV Bharat / state

अपर सचिव के नाम से फोन कर शिवपुरी में टीचर से ठगे 20 हजार रुपये - fraud name of addl secretary

Shivpuri fraudster cheated teacher: शिवपुरी में एक फर्जी व्यक्ति ने कॉल करके महिला टीचर से 20 हजार रुपये ठग लिए. ठग ने फोन कर कहा कि वह भोपाल से अपर सचिव बोल रहा है और उसे सस्पेंड कर रहा हूं.

fraudster cheated teacher name of additional secretary
अपर सचिव के नाम से फोन कर शिवपुरी में टीचर से ठगे 20 हजार रुपये
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 4:10 PM IST

शिवपुरी। जिले में एक शासकीय शिक्षिका के साथ अपर सचिव भोपाल के नाम से आये फोन का झांसा देकर 20 हजार रुपये की ठगी हुई. मामले के अनुसार अपर सचिव भोपाल द्वारा आये कथित फोन पर शिक्षिका की 181 पर दर्ज स्कूल न जाने की शिकायत को लेकर सस्पेंड करने का भय दिखाकर डराया गया. डरी शिक्षिका ने 20 हजार रुपये फोनपे के जरिये दे दिए. बाद में शिक्षिका को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद उसने रन्नौद थाने में शिकायत दर्ज कराई.

फोन पर ऐसे दी धमकी

रामदेवी गौड ने पुलिस को बताया कि वह शासकीय प्राथमिक विद्यालय सूखाराजापुर में शिक्षिका के पद पर है. 29 जनवरी की शाम उसके मोबाइल पर नंबर 7388377532 से कॉल आया और बोला कि मैं अपर सचिव भोपाल से बोल रहा हूं. आप स्कूल टाइम से नही जाती हो, आपकी शिकायत 181 सीएम हेल्पलाइन पर बच्चों के पालकों ने की है. इस पर टीचर ने पूछा कि किसने शिकायत की है तो वह बोला कि तुम खुद पता कर लेना और धमकी दी कि तुम्हें तीन माह के लिये निलंबित कर दूंगा.

ALSO READ:

फोन पे पर 20 हजार दिए

टीचर ने शिकायत में कहा कि फोन करने वाले ने कहा कि नोटिस भेज रहे हैं. वह बोला कि आप कुछ ले देकर मामला यहीं शांत कर लो. आप मुझे 20 हजार रुपये दे देना. शिक्षिका ने बताया कि निलंबन की कार्रवाई की बात सुन वह डर गई और फोनपे पर उसे 20 हजार का पेमेंट कर दिया. बाद में उसे पता चला कि इस प्रकार से अपर सचिव बनकर और भी शिक्षकों के पास फोन आये थे. तब उसे समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गई है.

शिवपुरी। जिले में एक शासकीय शिक्षिका के साथ अपर सचिव भोपाल के नाम से आये फोन का झांसा देकर 20 हजार रुपये की ठगी हुई. मामले के अनुसार अपर सचिव भोपाल द्वारा आये कथित फोन पर शिक्षिका की 181 पर दर्ज स्कूल न जाने की शिकायत को लेकर सस्पेंड करने का भय दिखाकर डराया गया. डरी शिक्षिका ने 20 हजार रुपये फोनपे के जरिये दे दिए. बाद में शिक्षिका को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद उसने रन्नौद थाने में शिकायत दर्ज कराई.

फोन पर ऐसे दी धमकी

रामदेवी गौड ने पुलिस को बताया कि वह शासकीय प्राथमिक विद्यालय सूखाराजापुर में शिक्षिका के पद पर है. 29 जनवरी की शाम उसके मोबाइल पर नंबर 7388377532 से कॉल आया और बोला कि मैं अपर सचिव भोपाल से बोल रहा हूं. आप स्कूल टाइम से नही जाती हो, आपकी शिकायत 181 सीएम हेल्पलाइन पर बच्चों के पालकों ने की है. इस पर टीचर ने पूछा कि किसने शिकायत की है तो वह बोला कि तुम खुद पता कर लेना और धमकी दी कि तुम्हें तीन माह के लिये निलंबित कर दूंगा.

ALSO READ:

फोन पे पर 20 हजार दिए

टीचर ने शिकायत में कहा कि फोन करने वाले ने कहा कि नोटिस भेज रहे हैं. वह बोला कि आप कुछ ले देकर मामला यहीं शांत कर लो. आप मुझे 20 हजार रुपये दे देना. शिक्षिका ने बताया कि निलंबन की कार्रवाई की बात सुन वह डर गई और फोनपे पर उसे 20 हजार का पेमेंट कर दिया. बाद में उसे पता चला कि इस प्रकार से अपर सचिव बनकर और भी शिक्षकों के पास फोन आये थे. तब उसे समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.