ETV Bharat / state

युवती को शादी के नाम पर प्रेमजाल में फंसाया, महीनों दुष्कर्म के बाद UP के युवक को बेच दिया - MP crime against woman - MP CRIME AGAINST WOMAN

शिवपुरी जिले के बदरवास थानांतर्गत एक युवक ने अपने दोस्तों की मदद से युवती को प्यार के जाल में फंसाया. युवती को शादी का झांसा देकर साथ ले गया. कई माह तक उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद युवती को बेच दिया.

MP crime against woman
युवती से कई माह तक दुष्कर्म फिर बेच दिया (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 1:14 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी निवासी 28 वर्षीय पीड़िता करीब 10 साल से मंगल मसाला फैक्ट्री गुना बायपास रोड पर अपनी मां के साथ काम करने जाती थी. वहां उसकी पहचान फैक्ट्री पर मसाला पैक करने का काम करने वाले युवक मनोज रजक से हो गई. दोनों के बीच बातचीत होने लगी. एक दिन मनोज रजक ने उससे अपने प्यार का इजहार कर दिया. शादी करने की बात कही. इसके बाद करीब एक साल पहले मनोज पीड़िता को शादी का झांसा देकर ले गया.

युवती को 2 से 3 माह भोपाल में रखा

युवक उसको लेकर भोपाल पहुंचा. भोपाल में भी उसने पीड़िता से शादी नहीं की. इस पर पीड़िता ने मनोज से कहा कि वह उससे शादी कर ले. इस पर मनोज रजक ने पीड़िता को बरगलाते हुए कहा कि जब उसके समाज का सम्मलेन होगा तो वह उससे शादी कर लेगा. मनोज ने पीड़िता को 2 से 3 महीने तक भोपाल में ही अपने साथ रखा. इसके बाद वह उसे बदरवास ले आया. मनोज ने पीड़िता को बदरवास में रवि गुर्जर के मकान में रखा. वहीं उसने कई बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.

बंधक बनाकर रखा, फिर युवक को बेच दिया

इसके बाद जब पीड़िता ने मनोज पर शादी के लिए दबाब बनाया तो मनोज रजक ने रवि गुर्जर व बलवीर गुर्जर के साथ मिलकर पीड़िता को 22 अप्रैल 2024 को रात 11 बजे कमरे में बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी. तीनों पीड़िता को धमका कर बलवीर गुर्जर के गांव गणेशखेड़ा थाना म्याना जिला गुना ले गए. वहीं से तीनों ने पीड़िता को रवि गुर्जर की भतीजी बताकर 12 लाख रुपये में उत्तर प्रदेश के जलालपुर निवासी अमरेश गुर्जर को बेच दिया.

ALSO READ:

रेलवे स्टेशन से घर के लिए निकली नाबालिग, बच्ची के साथ ऑटो ड्राइवर ने किया दुष्कर्म

बालाघाट में मानवता हुई शर्मसार, नाबालिग को चाचा ने बनाया हवस का शिकार

पीड़िता ने लगाए पुलिस पर आरोप

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मनोज रजक, रवि गुर्जर व बलवीर गुर्जर के खिलाफ 376(2)(एन),366,342,506,120 बी, 34 आईपीसी सहित हरिजन एक्ट की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है. पीड़िता का कहना है कि उसने पुलिस को यह बात बताई थी कि जिस व्यक्ति अमरेश गुर्जर से उसकी शादी कराई गई थी, उससे आरोपितों ने 12 लाख रुपये लिए हैं, परंतु पुलिस ने एफआईआर में इसका उल्लेख नहीं किया है.

शिवपुरी। शिवपुरी निवासी 28 वर्षीय पीड़िता करीब 10 साल से मंगल मसाला फैक्ट्री गुना बायपास रोड पर अपनी मां के साथ काम करने जाती थी. वहां उसकी पहचान फैक्ट्री पर मसाला पैक करने का काम करने वाले युवक मनोज रजक से हो गई. दोनों के बीच बातचीत होने लगी. एक दिन मनोज रजक ने उससे अपने प्यार का इजहार कर दिया. शादी करने की बात कही. इसके बाद करीब एक साल पहले मनोज पीड़िता को शादी का झांसा देकर ले गया.

युवती को 2 से 3 माह भोपाल में रखा

युवक उसको लेकर भोपाल पहुंचा. भोपाल में भी उसने पीड़िता से शादी नहीं की. इस पर पीड़िता ने मनोज से कहा कि वह उससे शादी कर ले. इस पर मनोज रजक ने पीड़िता को बरगलाते हुए कहा कि जब उसके समाज का सम्मलेन होगा तो वह उससे शादी कर लेगा. मनोज ने पीड़िता को 2 से 3 महीने तक भोपाल में ही अपने साथ रखा. इसके बाद वह उसे बदरवास ले आया. मनोज ने पीड़िता को बदरवास में रवि गुर्जर के मकान में रखा. वहीं उसने कई बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.

बंधक बनाकर रखा, फिर युवक को बेच दिया

इसके बाद जब पीड़िता ने मनोज पर शादी के लिए दबाब बनाया तो मनोज रजक ने रवि गुर्जर व बलवीर गुर्जर के साथ मिलकर पीड़िता को 22 अप्रैल 2024 को रात 11 बजे कमरे में बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी. तीनों पीड़िता को धमका कर बलवीर गुर्जर के गांव गणेशखेड़ा थाना म्याना जिला गुना ले गए. वहीं से तीनों ने पीड़िता को रवि गुर्जर की भतीजी बताकर 12 लाख रुपये में उत्तर प्रदेश के जलालपुर निवासी अमरेश गुर्जर को बेच दिया.

ALSO READ:

रेलवे स्टेशन से घर के लिए निकली नाबालिग, बच्ची के साथ ऑटो ड्राइवर ने किया दुष्कर्म

बालाघाट में मानवता हुई शर्मसार, नाबालिग को चाचा ने बनाया हवस का शिकार

पीड़िता ने लगाए पुलिस पर आरोप

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मनोज रजक, रवि गुर्जर व बलवीर गुर्जर के खिलाफ 376(2)(एन),366,342,506,120 बी, 34 आईपीसी सहित हरिजन एक्ट की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है. पीड़िता का कहना है कि उसने पुलिस को यह बात बताई थी कि जिस व्यक्ति अमरेश गुर्जर से उसकी शादी कराई गई थी, उससे आरोपितों ने 12 लाख रुपये लिए हैं, परंतु पुलिस ने एफआईआर में इसका उल्लेख नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.