ETV Bharat / state

सात फेरे लेने से पहले धरना देने पहुंच गए दूल्हा-दुल्हन, फिर पुलिस सुरक्षा के बीच हुई शादी - Dulha Dulhan Protest - DULHA DULHAN PROTEST

शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में बारातियों के साथ हुई मारपीट के बाद दुल्हा-दुल्हन फेरे लेने से पहले पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठ गए. करीब ढाई घंटे बाद पुलिस ने सुनवाई की, जिसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच दूल्हा-दुल्हन के फेरे कराए गए.

DULHA DULHAN PROTEST ATTACK ON BARAAT
पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठे दूल्हा-दुल्हन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 12:51 PM IST

शिवपुरी. पिछोर थाना क्षेत्र से दूल्हे ब्रजेश जाटव की बारात जा रही थी. आरोप हैं कि इस दौरान गांव के पाल समाज के लोगों ने दूल्हे पर मिट्टी उछाल दी औऱ फिर बारातियों से जमकर मारपीट की. और तो और मारपीट के बाद उल्टा दूल्हा पक्ष की थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी. इस सब से परेशान होकर दूल्हा-दुल्हन थाने जाकर धरने पर बैठ गए.

सात फेरे लेने से पहले धरना देने पहुंच गए दूल्हा-दुल्हन (ETV BHARAT)

दूल्हा-दुल्हन ने पुलिस से की ये मांग

जानकारी के मुताबिक बाराती और घराती दूल्हा-दुल्हन को लेकर शनिवार सुबह 6 हिम्मतपुर पुलिस चौकी पहुंचे. यहां दूल्हा ब्रजेश जाटव-दुल्हन प्रियंका ने चौकी के सामने कुर्सी डालकर धरना दिया और पाल समाज के लोगों पर तत्काल मामला दर्ज करने की मांग की. करीब दो घंटे तक दूल्हा-दुल्हन के साथ घराती-बराती धरने पर बैठे रहे. इसके बाद पुलिस दूल्हा-दुल्हन पक्ष के कुछ लोगों को पिछोर थाने लेकर पहुंची और वहां एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन के साथ घराती-बराती धरने से हटने को राजी हुए.

डीजे बंद कराने से शुरू हुआ विवाद

पुलिस के मुताबिक दतिया जिले के उदगवा गांव से ब्रजेश जाटव की बारात शुक्रवार को शिवपुरी जिले के सुजावनी गांव आई थी. रात में डीजे की धुन पर बाराती नाचते-गाते दुल्हन के घर की ओर बढ़ रहे थे. इसी दौरान बारात गांव के पाल समाज के मोहल्ले से होकर गुजर रही थी. आरोप हैं कि इसी दौरान पाल समाज के लोगों और बारातियों के बीच डीजे बंद करने को लेकर झगड़ा हो गय. इस झगड़े में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. साथ ही बारात में साथ चल रहे वाहनों में तोड़फोड़ कर दी गई. इतना ही नहीं, बारातियों ने आरोप लगाए हैं कि दूल्हे पर मिट्टी उछाली गई और घोड़ी से उतार कर उसे बेज्जियत किया गया.

Read more -

शिवपुरी मेले में सीआरपीएफ जवान और उसके साथी से घेरकर मारपीट, मेले में मची भगदड़, सामने आया वीडियो

दोनों पक्षों पर दर्ज हुआ मामला

इस मामले में हिम्मतपुर चौकी प्रभारी विनोद यादव ने कहा, '' जाटव समाज के लोग चौकी पर ऑनलाइन एफआईआर की मांग पर अड़े हुए थे. जबकि ऑनलाइन एफआईआर पिछोर थाने में दर्ज होती है. जब उन्हें इस बात की जानाकरी दी गई तो उन लोगों ने पिछोर थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज करा दी थी. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.''

शिवपुरी. पिछोर थाना क्षेत्र से दूल्हे ब्रजेश जाटव की बारात जा रही थी. आरोप हैं कि इस दौरान गांव के पाल समाज के लोगों ने दूल्हे पर मिट्टी उछाल दी औऱ फिर बारातियों से जमकर मारपीट की. और तो और मारपीट के बाद उल्टा दूल्हा पक्ष की थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी. इस सब से परेशान होकर दूल्हा-दुल्हन थाने जाकर धरने पर बैठ गए.

सात फेरे लेने से पहले धरना देने पहुंच गए दूल्हा-दुल्हन (ETV BHARAT)

दूल्हा-दुल्हन ने पुलिस से की ये मांग

जानकारी के मुताबिक बाराती और घराती दूल्हा-दुल्हन को लेकर शनिवार सुबह 6 हिम्मतपुर पुलिस चौकी पहुंचे. यहां दूल्हा ब्रजेश जाटव-दुल्हन प्रियंका ने चौकी के सामने कुर्सी डालकर धरना दिया और पाल समाज के लोगों पर तत्काल मामला दर्ज करने की मांग की. करीब दो घंटे तक दूल्हा-दुल्हन के साथ घराती-बराती धरने पर बैठे रहे. इसके बाद पुलिस दूल्हा-दुल्हन पक्ष के कुछ लोगों को पिछोर थाने लेकर पहुंची और वहां एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन के साथ घराती-बराती धरने से हटने को राजी हुए.

डीजे बंद कराने से शुरू हुआ विवाद

पुलिस के मुताबिक दतिया जिले के उदगवा गांव से ब्रजेश जाटव की बारात शुक्रवार को शिवपुरी जिले के सुजावनी गांव आई थी. रात में डीजे की धुन पर बाराती नाचते-गाते दुल्हन के घर की ओर बढ़ रहे थे. इसी दौरान बारात गांव के पाल समाज के मोहल्ले से होकर गुजर रही थी. आरोप हैं कि इसी दौरान पाल समाज के लोगों और बारातियों के बीच डीजे बंद करने को लेकर झगड़ा हो गय. इस झगड़े में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. साथ ही बारात में साथ चल रहे वाहनों में तोड़फोड़ कर दी गई. इतना ही नहीं, बारातियों ने आरोप लगाए हैं कि दूल्हे पर मिट्टी उछाली गई और घोड़ी से उतार कर उसे बेज्जियत किया गया.

Read more -

शिवपुरी मेले में सीआरपीएफ जवान और उसके साथी से घेरकर मारपीट, मेले में मची भगदड़, सामने आया वीडियो

दोनों पक्षों पर दर्ज हुआ मामला

इस मामले में हिम्मतपुर चौकी प्रभारी विनोद यादव ने कहा, '' जाटव समाज के लोग चौकी पर ऑनलाइन एफआईआर की मांग पर अड़े हुए थे. जबकि ऑनलाइन एफआईआर पिछोर थाने में दर्ज होती है. जब उन्हें इस बात की जानाकरी दी गई तो उन लोगों ने पिछोर थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज करा दी थी. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.