ETV Bharat / state

शिवपुरी में ट्रक ने गायों को कुचला, 8 की दर्दनाक मौत, पिछले 6 दिन में 17 गौवंश हादसों की भेंट - Shivpuri 8 Cows Died In Accident - SHIVPURI 8 COWS DIED IN ACCIDENT

शिवपुरी में पिछले 6 दिनों के अन्दर 17 गायों की मौत हो गई. सभी मौते हाईवे पर गायों से वाहनों की टक्कर से हुई है. जिला प्रशासन ने एक साल पहले ही आवारा विचरण करने वाली गायों को हाईवे पर आने से रोकने को कहा था. गायों को गौशालाओं में भिजवाने का आदेश जारी हुआ था.

SHIVPURI 8 COWS DIED IN ACCIDENT
रोड़ एक्सीडेंट में 8 गायों की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 9:32 PM IST

शिवपुरी: बदरवास के बामौर क्रासिंग पर ट्रक की चपेट में आने से 8 गायों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी गायें हाईवे पर बैठी थीं. बदरवास हाईवे पर पिछले 6 दिन के अन्दर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 17 गायों की मौत हो चुकी है. शिवपुरी कलेक्टर, गायों को सड़क पर आने से रोकने के लिए पहले ही आदेश जारी कर चुके हैं, इसके बावजूद 17 गाय सड़क पर आने और टक्कर होने से मर चुकी हैं.

ट्रक की टक्कर से 8 गायों की मौत

जानकारी के अनुसार शनिवार को बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम बामौर की क्रॉसिंग पर किसी अज्ञात वाहन ने हाईवे पर बैठी गायों को टक्कर मार दी. हादसे में 8 गायों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 गाय घायल बताई जा रही हैं. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने मौके से मृत गायों को हटवाया. इस दौरान यातायात भी आशंकि रूप से प्रभावित रहा.

पिछले 6 दिन में 17 गायों की मौत

शिवपुरी कलेक्टर और कोलारस एसडीएम ने पिछले साल एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि छुट्टा गायें किसी भी तरह से सड़कों पर नहीं आनी चाहिए. उन्हें गौशाला में भिजवाया जाए और जो पशु पालक अपने मवेशियों को आवारा विचरण करने के लिए छोड़ रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाए. गायों की सुरक्षा को लेकर इसी तरह का आदेश कलेक्टर ने कुछ समय पहले भी जारी किया था. इसके बावजूद पिछले 6 दिनों में बदरवास और कोलारस के बीच फोरलेन हाईवे पर 17 गायों की मौत हो गई. इसके अलावा कई घायल भी हुई हैं. 26 अगस्त को राजापुर में 3 मौत, 27 अगस्त को सुमौला में 4 मौत, 29 अगस्त को श्रीपुर में दो मौत और 31 अगस्त को बामौर में 8 गायों की मौत हुई.

यह भी पढ़ों:

गौवंश की दुर्दशा! बदरवास के पास हाइवे पर बैठी 3 गायों को ट्रक ने कुचला, 2 की मौके पर मौत

अब नहीं दिखेगें सड़कों पर गोवंश, मोहन यादव के आदेश पर शुरू हुई ये पहल

टोल कर्मियों ने मौके पर पहुंचक शव को हटाया

इस पूरे मामले में पूरणखेड़ी टोल प्लाजा आरटीओ सुदीप रघुवंशी का कहना है कि, "टोल फ्री 1033 नंबर पर सूचना मिली थी कि बामौर के पास किसी अज्ञात वाहन ने 8 गायों को टक्कर मार दी है. गायों के शव हाईवे पर पड़े हैं, जिससे वाहनों को निकलने में दिक्कत हो रही है. तत्काल मौके पर पहुंचकर पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के टोल कर्मियों को मौके पर बुलाकर हाईवे पर पड़े शव को हटाया गया. जिसके बाद आवागमन फिर से चालू हो सका."

शिवपुरी: बदरवास के बामौर क्रासिंग पर ट्रक की चपेट में आने से 8 गायों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी गायें हाईवे पर बैठी थीं. बदरवास हाईवे पर पिछले 6 दिन के अन्दर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 17 गायों की मौत हो चुकी है. शिवपुरी कलेक्टर, गायों को सड़क पर आने से रोकने के लिए पहले ही आदेश जारी कर चुके हैं, इसके बावजूद 17 गाय सड़क पर आने और टक्कर होने से मर चुकी हैं.

ट्रक की टक्कर से 8 गायों की मौत

जानकारी के अनुसार शनिवार को बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम बामौर की क्रॉसिंग पर किसी अज्ञात वाहन ने हाईवे पर बैठी गायों को टक्कर मार दी. हादसे में 8 गायों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 गाय घायल बताई जा रही हैं. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने मौके से मृत गायों को हटवाया. इस दौरान यातायात भी आशंकि रूप से प्रभावित रहा.

पिछले 6 दिन में 17 गायों की मौत

शिवपुरी कलेक्टर और कोलारस एसडीएम ने पिछले साल एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि छुट्टा गायें किसी भी तरह से सड़कों पर नहीं आनी चाहिए. उन्हें गौशाला में भिजवाया जाए और जो पशु पालक अपने मवेशियों को आवारा विचरण करने के लिए छोड़ रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाए. गायों की सुरक्षा को लेकर इसी तरह का आदेश कलेक्टर ने कुछ समय पहले भी जारी किया था. इसके बावजूद पिछले 6 दिनों में बदरवास और कोलारस के बीच फोरलेन हाईवे पर 17 गायों की मौत हो गई. इसके अलावा कई घायल भी हुई हैं. 26 अगस्त को राजापुर में 3 मौत, 27 अगस्त को सुमौला में 4 मौत, 29 अगस्त को श्रीपुर में दो मौत और 31 अगस्त को बामौर में 8 गायों की मौत हुई.

यह भी पढ़ों:

गौवंश की दुर्दशा! बदरवास के पास हाइवे पर बैठी 3 गायों को ट्रक ने कुचला, 2 की मौके पर मौत

अब नहीं दिखेगें सड़कों पर गोवंश, मोहन यादव के आदेश पर शुरू हुई ये पहल

टोल कर्मियों ने मौके पर पहुंचक शव को हटाया

इस पूरे मामले में पूरणखेड़ी टोल प्लाजा आरटीओ सुदीप रघुवंशी का कहना है कि, "टोल फ्री 1033 नंबर पर सूचना मिली थी कि बामौर के पास किसी अज्ञात वाहन ने 8 गायों को टक्कर मार दी है. गायों के शव हाईवे पर पड़े हैं, जिससे वाहनों को निकलने में दिक्कत हो रही है. तत्काल मौके पर पहुंचकर पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के टोल कर्मियों को मौके पर बुलाकर हाईवे पर पड़े शव को हटाया गया. जिसके बाद आवागमन फिर से चालू हो सका."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.