ETV Bharat / state

शिवपाल यादव का बीजेपी पर सियासी हमला, सपा सरकार बनने का किया दावा - FATEHPUR NEWS

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

ETV Bharat
सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 9:14 PM IST

फतेहपुर: जनपद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को बिंदकी तहसील के लच्छीखेड़ा गांव पहुंचे. वह सपा नेत्री बीना पटेल के पिता बदलू पटेल की तेरहवीं में शामिल हुए थे. शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कुंभ मेले, संभल घटना और उपचुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने संभल घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर समाजवादी पार्टी का कोई नेता विरोध करता है, तो उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया जाता है. यह गलत है. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है. अगर ऐसा चलता रहा, तो कोर्ट इस मामले में खुद संज्ञान लेगी.

शिवपाल सिंह यादव ने सपा सरकार बनने का किया दावा (Video Credit; ETV Bharat)
इसे भी पढ़ें - इटावा में शिवपाल सिंह यादव बोले- बेईमानी और भ्रष्टाचार की इतनी हद किसी भी सरकार में नहीं बढ़ी

वहीं महाकुंभ मेले के बारे में शिवपाल सिंह ने कहा कि महाकुंभ मेला हमारी सरकार के कार्यकाल में भी हुआ था. यह एक पुराना पर्व है और संतों का मेला है. लेकिन, बीजेपी सरकार में रहकर सिर्फ दिखावा करती है. असल में कोई काम नहीं करती है. 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी पार्टी का जो भी निर्णय होगा, वही उन्हें मान्य होगा. कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि हम विचारों में भले अलग हों, लेकिन इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं.

उप-चुनाव के परिणामों को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव में धांधली की और बेईमानी से जीत हासिल की है. उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें - बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए जेल भी जाना पड़ा तो जाएंगे, शिवपाल यादव का बागपत में बड़ा बयान - SHIVPAL YADAV SPOKE ON SAMBHAL

फतेहपुर: जनपद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को बिंदकी तहसील के लच्छीखेड़ा गांव पहुंचे. वह सपा नेत्री बीना पटेल के पिता बदलू पटेल की तेरहवीं में शामिल हुए थे. शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कुंभ मेले, संभल घटना और उपचुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने संभल घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर समाजवादी पार्टी का कोई नेता विरोध करता है, तो उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया जाता है. यह गलत है. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है. अगर ऐसा चलता रहा, तो कोर्ट इस मामले में खुद संज्ञान लेगी.

शिवपाल सिंह यादव ने सपा सरकार बनने का किया दावा (Video Credit; ETV Bharat)
इसे भी पढ़ें - इटावा में शिवपाल सिंह यादव बोले- बेईमानी और भ्रष्टाचार की इतनी हद किसी भी सरकार में नहीं बढ़ी

वहीं महाकुंभ मेले के बारे में शिवपाल सिंह ने कहा कि महाकुंभ मेला हमारी सरकार के कार्यकाल में भी हुआ था. यह एक पुराना पर्व है और संतों का मेला है. लेकिन, बीजेपी सरकार में रहकर सिर्फ दिखावा करती है. असल में कोई काम नहीं करती है. 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी पार्टी का जो भी निर्णय होगा, वही उन्हें मान्य होगा. कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि हम विचारों में भले अलग हों, लेकिन इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं.

उप-चुनाव के परिणामों को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव में धांधली की और बेईमानी से जीत हासिल की है. उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें - बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए जेल भी जाना पड़ा तो जाएंगे, शिवपाल यादव का बागपत में बड़ा बयान - SHIVPAL YADAV SPOKE ON SAMBHAL

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.