बदायूं : बदायूं से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलनों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिए अधिकारियों पर दबाव बनाने का कार्य कर रही है. इस दौरान शिवपाल यादव ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि विपक्ष के हर नेता को प्रधानमंत्री भ्रष्टाचारी बताते हैं और पार्टी में शामिल करने के बाद उसे बरी कर देते हैं.
समाजवादी पार्टी ने बदायूं सीट से वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव को इस बार लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं ओवैसी और पल्लवी पटेल का सम्मान करता हूं, लेकिन राजनीति में हमेशा स्थिर रहना चाहिए जो व्यक्ति स्थिर रहता है वही ऊंचाइयों पर पहुंचता है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा जगह-जगह किए जा रहे प्रबुद्ध सम्मेलनों को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. हर पार्टी का नेता अपनी अपनी पार्टी का प्रचार करेगा, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के जो भी बड़े नेता आएंगे वह प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनाएंगे. जिससे विपक्ष के लोगों को दबाया जा सके. इसलिए यह लोग इस तरीके के प्रबुद्ध सम्मेलन कर रहे हैं. ऐसा भाजपा का इतिहास रहा है प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनाने का. मोदी के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को तो हर विपक्ष का नेता भ्रष्टाचारी दिख रहा है, लेकिन वही विपक्षी जब इनके पास पहुंच जाता है तो वह बिल्कुल क्लीन साबित हो जाता है.
यह भी पढ़ें : बदायूं : लोकसभा चुनाव में इको फ्रेंडली व्यवस्था बनाने पर प्रशासन देगा जोर
यह भी पढ़ें : बदायूं: लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगा प्रशासन, पहली बार होगा वीवीपैट का इस्तेमाल