ETV Bharat / state

दुर्ग में भारी बारिश के बाद शिवनाथ नदी उफान पर, कई गांवों में बाढ़ में फंसे लोग, SDRF कर रही रेस्क्यू - Heavy Rain in Durg

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 11, 2024, 10:56 AM IST

Updated : Sep 11, 2024, 12:44 PM IST

Shivnath Water Level Increased, Heavy Rain in Durg दुर्ग में भारी बारिश के बाद सभी जलाशय ओवरफ्लो हो गए हैं जिससे उनका पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा जा रहा है. इससे शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी के किनारे कई गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर कई लोगों को बाहर निकाला. Mongra reservoir of Rajnandgaon

Shivnath Water Level Increased
दुर्ग में बारिश के बाद बाढ़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में बारिश के बाद जगह जगह बाढ़ के हालात बन गए हैं. दुर्ग जिले में 2 दिनों से हो रहे बारिश के बाद शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ गया है. शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे के क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. नदी में करीब 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिसके बाद आसपास के गांवों में बाढ़ के हालात बन गए.

Shivnath Water Level Increased
बच्चों महिलाओं को बचाया गया (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ SDRF टीम बाढ़ प्रभावितों का कर रही रेस्क्यू: एसडीआरएफ ने धमधा क्षेत्र के ग्राम सिल्ली में 18 लोगों का रेस्क्यू किया. इससे पहले टीम ने अंडा के अछोटी गांव में ईट भट्टा में फंसे 19 लोगों और मुड़पार में 25 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला.

दुर्ग में बारिश के बाद बाढ़ के हालात (ETV Bharat Chhattisgarh)

शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ा: शिवनाथ नदी में 2 लाख 4 हजार 346 क्यूसेक पानी छोड़ गया है. राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से 1 लाख 13 हजार क्यूसेक, खट्टोला से 20 हजार 208 क्यूसेक, घुमरिया से 26 हजार 260 क्यूसेक, सुखा नाला से 44 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के कारण शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ गया है. महमरा एनीकेट 10 फीट ऊपर से पानी बहा रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने से एसडीआरएफ को अलर्ट किया गया है.

Shivnath Water Level Increased
दुर्ग में शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)

महमरा एनीकेट के 8 गेट खोले: शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ने से महमरा एनीकेट पर आवाजाही रोक दी गई है. एनीकेट के 8 गेट खोल दिए गए हैं. नदी का जलस्तर बढ़ने को लेकर जिला प्रशासन ने नदी तट के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को अलर्ट किया है. लोगों को नदी किनारे नहीं जाने और मवेशियों को घर पर ही बांधकर रखने के निर्देश दिए गए है. वर्तमान में तांदुला जलाशय में 83.49 प्रतिशत, गोंदली जलाशय में 60.27 प्रतिशत, खरखरा जलाशय में 104.38 प्रतिशत, खपरी जलाशय में 75.19 प्रतिशत और मरोदा टैंक में 41.58 प्रतिशत जलभराव है.

Heavy Rain in Durg
दुर्ग के बाढ़ प्रभावित इलाकों में देर रात किया गया रेस्क्यू (ETV Bharat Chhattisgarh)

शिवनाथी नदी में बाढ़, इन गांवों में अलर्ट: शिवनाथ नदी के जलस्तर बढ़ने के चलते जिला प्रशासन ने नदी किनारे गांव में अलर्ट किया है. गांव के कोटवारों के माध्यम से गांव में मुनादी कराई गई है. नदी किनारे झोला, भोथली, रूदा, धीरी, खाड़ा, चंगोरी, आलबरस, कोनारी, भरदा, पीपरछेड़ी, पीसेगांव, मालूद, बेलौदी, चिखली, गनियारी, डांडेसरा, झेंझरी, पथरिया, सहगांव गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को बाढ़ के खतरे से सतर्क रहने कहा गया है.

भूस्खलन की संभावना, विश्वकर्मा जयंती पर माइंस एरिया सैलानियों के लिए बंद - Dantewada Mines Closed For Tourists
छत्तीसगढ़ में बारिश से हाल बेहाल, रायपुर से बस्तर तक सब पानी पानी - heavy rain in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में एक्सट्रीम हैवी रेन, 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, आ सकता है जलप्रलय ! - Chhattisgarh Red Alert

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में बारिश के बाद जगह जगह बाढ़ के हालात बन गए हैं. दुर्ग जिले में 2 दिनों से हो रहे बारिश के बाद शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ गया है. शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे के क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. नदी में करीब 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिसके बाद आसपास के गांवों में बाढ़ के हालात बन गए.

Shivnath Water Level Increased
बच्चों महिलाओं को बचाया गया (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ SDRF टीम बाढ़ प्रभावितों का कर रही रेस्क्यू: एसडीआरएफ ने धमधा क्षेत्र के ग्राम सिल्ली में 18 लोगों का रेस्क्यू किया. इससे पहले टीम ने अंडा के अछोटी गांव में ईट भट्टा में फंसे 19 लोगों और मुड़पार में 25 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला.

दुर्ग में बारिश के बाद बाढ़ के हालात (ETV Bharat Chhattisgarh)

शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ा: शिवनाथ नदी में 2 लाख 4 हजार 346 क्यूसेक पानी छोड़ गया है. राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से 1 लाख 13 हजार क्यूसेक, खट्टोला से 20 हजार 208 क्यूसेक, घुमरिया से 26 हजार 260 क्यूसेक, सुखा नाला से 44 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के कारण शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ गया है. महमरा एनीकेट 10 फीट ऊपर से पानी बहा रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने से एसडीआरएफ को अलर्ट किया गया है.

Shivnath Water Level Increased
दुर्ग में शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)

महमरा एनीकेट के 8 गेट खोले: शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ने से महमरा एनीकेट पर आवाजाही रोक दी गई है. एनीकेट के 8 गेट खोल दिए गए हैं. नदी का जलस्तर बढ़ने को लेकर जिला प्रशासन ने नदी तट के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को अलर्ट किया है. लोगों को नदी किनारे नहीं जाने और मवेशियों को घर पर ही बांधकर रखने के निर्देश दिए गए है. वर्तमान में तांदुला जलाशय में 83.49 प्रतिशत, गोंदली जलाशय में 60.27 प्रतिशत, खरखरा जलाशय में 104.38 प्रतिशत, खपरी जलाशय में 75.19 प्रतिशत और मरोदा टैंक में 41.58 प्रतिशत जलभराव है.

Heavy Rain in Durg
दुर्ग के बाढ़ प्रभावित इलाकों में देर रात किया गया रेस्क्यू (ETV Bharat Chhattisgarh)

शिवनाथी नदी में बाढ़, इन गांवों में अलर्ट: शिवनाथ नदी के जलस्तर बढ़ने के चलते जिला प्रशासन ने नदी किनारे गांव में अलर्ट किया है. गांव के कोटवारों के माध्यम से गांव में मुनादी कराई गई है. नदी किनारे झोला, भोथली, रूदा, धीरी, खाड़ा, चंगोरी, आलबरस, कोनारी, भरदा, पीपरछेड़ी, पीसेगांव, मालूद, बेलौदी, चिखली, गनियारी, डांडेसरा, झेंझरी, पथरिया, सहगांव गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को बाढ़ के खतरे से सतर्क रहने कहा गया है.

भूस्खलन की संभावना, विश्वकर्मा जयंती पर माइंस एरिया सैलानियों के लिए बंद - Dantewada Mines Closed For Tourists
छत्तीसगढ़ में बारिश से हाल बेहाल, रायपुर से बस्तर तक सब पानी पानी - heavy rain in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में एक्सट्रीम हैवी रेन, 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, आ सकता है जलप्रलय ! - Chhattisgarh Red Alert
Last Updated : Sep 11, 2024, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.