ETV Bharat / state

सावन माह में शिववास और अग्निवास विशेष महत्व, इस महीने का रुद्राभिषेक बेहद शुभ - Shivavas Agnivas in Sawan maah - SHIVAVAS AGNIVAS IN SAWAN MAAH

सावन माह में शिववास और अग्निवास का खास महत्व होता है. शिववास और अग्निवास में रुद्राभिषेक करने से जातक की हर समस्या का निदान हो जाता है. आइए जानते हैं क्यों शिववास और अग्निवास है महत्वपूर्ण.

Shivavas Agnivas in Sawan maah Importance
शिववास और अग्निवास का महत्व (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 21, 2024, 9:14 PM IST

सावन माह में शिववास और अग्निवास का है खास महत्व (ETV Bharat)

रायपुर: सावन के महीने में शिववास और अग्निवास का काफी महत्व होता है. सावन का महीना 22 जुलाई यानि सोमवार से शुरू हो रहा है और 19 अगस्त यानि सोमवार को समापन हो रहा है. यह पूरा सावन महीना 29 दिनों का रहेगा, जिसमें 5 सोमवार पड़ रहे हैं. सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित माना गया है. सावन में शिव मंदिरों में "ओम नमः शिवाय" के साथ शिव मत्रों की गूंज सुनाई देती है. भक्त भगवान भोलेनाथ भगवान रुद्र को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक करके भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करते हैं. जातक के ऐसा करने से भगवान रुद्र उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे.

जानिए क्या कहते हैं ज्योतिष: सावन माह में शिववास और अग्निवास क्यों खास है? जानने के लिए ईटीवी भारत ने ज्योतिष पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि "सावन का महीना सभी प्रकार के ताप, श्राप और पापों के निदान करने का महीना माना गया है. सावन में श्रवण नक्षत्र पूर्णिमा के दिन पड़ता है. सावन के महीने में श्रावणी उपाक्रम किया जाता है, जिसे रक्षाबंधन के नाम से जाना जाता है. इस वजह से सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित है, लेकिन सावन के महीने में शिववास देख ले तो सोने पे सुहागा माना जाता है. शिव का वास 3 स्थानों में होता है, तो वह शिववास काफी अच्छा माना जाता है. जुलाई के महीने में शिववास 23, 25, 26 और 29 तारीख को है. अगस्त के महीने में शिववास 1, 2, 3, 6, 9, 10, 13, 16, 17 और 18 तारीख को है. इन तारीखों में भगवान शिव का अभिषेक करने पर भगवान रुद्र सारी खुशियां देते हैं."

भगवान रुद्र करेंगे हर मनोकामना पूरी: अग्निवास के बारे में पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया, "इस दिन साधना करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. शादी करना चाहते हैं, शादी नहीं हो रही है. भगवान रुद्र की उपासना करेंगे तो आपकी शादी नहीं हो रही हो तो आपकी शादी हो जाएगी. आप किसी मुकदमे में फंस गए हो फाइनेंशियल कोई परेशानी है कारोबार में कोई दिक्कत हो ग्रह दोष के साथ ही किसी प्रकार के परेशानी हो तो उस सब का निदान होगा, जिसमें शिववास के साथ ही अग्निवास भी है. जुलाई के महीने में 26 और 29 तारिख को अग्निवास और शिववास पड़ रहा है. वहीं, अगस्त के महीने में 2, 9, 13, और 17 तारीख को अग्निवास और शिववास एक साथ पड़ रहा है."

यानी कि सावन माह में शिववास और अग्निवास साथ में होने पर भगवान शिव का अभिषेक करना फलदायी माना जाता है. अगर आप भी भोलेनाथ की खास कृपा पाना चाहते हैं तो सावन में शिवजी का अभिषेक ऊपर बताए दिनों में मुहूर्त देखकर करें.

नोट: यहां लिखी सारी बातें पंडित जी द्वारा बताई गई बातें हैं. ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.

सावन में खास तरीके से करिए भोले भंडारी की पूजा, बन जाएंगे बिगड़े काम - Sawan somwar Vrat
सावन महीने में इन खास शिवालयों में जरूर करें भगवान भोलेनाथ की पूजा, बनेंगे हर बिगड़े काम - Surguja division Shiva temples
सावन में इन कामों को भूलकर भी न करें, नहीं तो महादेव हो जाएंगे क्रोधित - Sawan 2024

सावन माह में शिववास और अग्निवास का है खास महत्व (ETV Bharat)

रायपुर: सावन के महीने में शिववास और अग्निवास का काफी महत्व होता है. सावन का महीना 22 जुलाई यानि सोमवार से शुरू हो रहा है और 19 अगस्त यानि सोमवार को समापन हो रहा है. यह पूरा सावन महीना 29 दिनों का रहेगा, जिसमें 5 सोमवार पड़ रहे हैं. सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित माना गया है. सावन में शिव मंदिरों में "ओम नमः शिवाय" के साथ शिव मत्रों की गूंज सुनाई देती है. भक्त भगवान भोलेनाथ भगवान रुद्र को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक करके भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करते हैं. जातक के ऐसा करने से भगवान रुद्र उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे.

जानिए क्या कहते हैं ज्योतिष: सावन माह में शिववास और अग्निवास क्यों खास है? जानने के लिए ईटीवी भारत ने ज्योतिष पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि "सावन का महीना सभी प्रकार के ताप, श्राप और पापों के निदान करने का महीना माना गया है. सावन में श्रवण नक्षत्र पूर्णिमा के दिन पड़ता है. सावन के महीने में श्रावणी उपाक्रम किया जाता है, जिसे रक्षाबंधन के नाम से जाना जाता है. इस वजह से सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित है, लेकिन सावन के महीने में शिववास देख ले तो सोने पे सुहागा माना जाता है. शिव का वास 3 स्थानों में होता है, तो वह शिववास काफी अच्छा माना जाता है. जुलाई के महीने में शिववास 23, 25, 26 और 29 तारीख को है. अगस्त के महीने में शिववास 1, 2, 3, 6, 9, 10, 13, 16, 17 और 18 तारीख को है. इन तारीखों में भगवान शिव का अभिषेक करने पर भगवान रुद्र सारी खुशियां देते हैं."

भगवान रुद्र करेंगे हर मनोकामना पूरी: अग्निवास के बारे में पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया, "इस दिन साधना करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. शादी करना चाहते हैं, शादी नहीं हो रही है. भगवान रुद्र की उपासना करेंगे तो आपकी शादी नहीं हो रही हो तो आपकी शादी हो जाएगी. आप किसी मुकदमे में फंस गए हो फाइनेंशियल कोई परेशानी है कारोबार में कोई दिक्कत हो ग्रह दोष के साथ ही किसी प्रकार के परेशानी हो तो उस सब का निदान होगा, जिसमें शिववास के साथ ही अग्निवास भी है. जुलाई के महीने में 26 और 29 तारिख को अग्निवास और शिववास पड़ रहा है. वहीं, अगस्त के महीने में 2, 9, 13, और 17 तारीख को अग्निवास और शिववास एक साथ पड़ रहा है."

यानी कि सावन माह में शिववास और अग्निवास साथ में होने पर भगवान शिव का अभिषेक करना फलदायी माना जाता है. अगर आप भी भोलेनाथ की खास कृपा पाना चाहते हैं तो सावन में शिवजी का अभिषेक ऊपर बताए दिनों में मुहूर्त देखकर करें.

नोट: यहां लिखी सारी बातें पंडित जी द्वारा बताई गई बातें हैं. ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.

सावन में खास तरीके से करिए भोले भंडारी की पूजा, बन जाएंगे बिगड़े काम - Sawan somwar Vrat
सावन महीने में इन खास शिवालयों में जरूर करें भगवान भोलेनाथ की पूजा, बनेंगे हर बिगड़े काम - Surguja division Shiva temples
सावन में इन कामों को भूलकर भी न करें, नहीं तो महादेव हो जाएंगे क्रोधित - Sawan 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.