जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. शिव डहरिया पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेने के लिए जांजगीर पहुंचे थे. शिव डहरिया ने लोकसभा चुनाव कार्यालय में कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक ली. शिव डहरिया ने जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप की उपस्थिति में कांग्रेस पदाधिकारियों ने चुनाव संचालन विषय में चर्चा की.
केंद्र की नाकामियों को जनता के बीच ले जाने की अपील : शिव डहरिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की वो जनता के बीच में जाए और केंद्र सरकार के दस साल के दौरान किए गए घोटालों की जानकारी दें.इस दौरान शिव डहरिया ने बीजेपी पर निशाना साधा.इस दौरान शिव डहरिया ने बीजेपी पर अंग्रेजों की पार्टी होने का आरोप लगाया है.
''देश की आजादी में बीजेपी का कोई भी योगदान नहीं है.बीजेपी के किसी भी नेता ने देश के खातिर बलिदान नहीं दिया है. अब देश की संपत्ति को बेचने और पाकिस्तान से फंडिग जुटाने की कोशिश में बीजेपी लगी है.'' शिव डहरिया, लोकसभा प्रत्याशी जांजगीर चांपा
खुशवंत साहेब के बयान पर दिया जवाब : वहीं शिव डहरिया ने आरंग विधायक खुशवंत साहेब के भगोड़ा वाले बयान पर भी शिव डहरिया ने टिप्पणी की. शिव डहरिया के मुताबिक जिस तरह से चरणदास महंत के बयान पर राजनीति हो रही है,तो क्या इस तरह का बयान देने का अधिकार खुशवंत साहेब को है. प्रजातंत्र में हर किसी को बोलने का अधिकार है,लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जाए.