ETV Bharat / state

रवि किशन का होगा DNA टेस्ट? बीजेपी सांसद को पिता बताने वाली एक्ट्रेस ने बांबे हाईकोर्ट में लगाई याचिका - Girl Demands Ravi Kishan DNA Test

अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) इन दिनों अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. वह गोरखपुर संसदीय सीट (Gorakhpur Lok Sabha Seat) से भाजपा के उम्मीदवार हैं. लेकिन, उनकी लाइफ में इसी दौरान भूचाल सा आया हुआ है. एक महिला अपर्णा ठाकुर (Aparna Thakur Soni) ने रवि किशन को अपना पति बताते हुए प्रेस कांफ्रेंस में अपनी और उनकी बेटी को भी सामने कर दिया. कथित बेटी ने अब मुंबई की अदालत में याचिका दायर करके रवि किशन का DNA टेस्ट (Ravi Kishan DNA Test) कराने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 1:46 PM IST

मुंबई/लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में व्यस्त अभिनेता और नेता रवि किशन की निजी जिंदगी में इन दिनों भूचाल सा आया हुआ है. मुंबई की महिला अपर्णा ठाकुर ने रवि किशन को अपना पति बताते हुए 15 अप्रैल को एक प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें अपर्णा ने अपनी बेटी शिनोवा सोनी को भी मीडिया के सामने पेश किया.

अब इस मामले में नया मोड़ आया है. रवि किशन को अपनी पिता बताने वाली एक्ट्रेस शिनोवा (Shinova Soni) ने बांबे हाईकोर्ट (Bombay High Court) का दरवाजा खटखटाया है. शिनोवा ने कानूनी रास्ता अपनाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके रवि किशन का DNA टेस्ट (Ravi Kishan DNA Test) कराने की मांग की है.

शिनोवा ने याचिका दायर की है कि उसे आधिकारिक तौर पर रवि किशन की बेटी के रूप में पहचान मिले. शिनोवा ने हाईकोर्ट से यह भी अनुरोध किया है कि वह यह आदेश दे कि रवि किशन एक बेटी के तौर पर उसकी जिम्मेदारी लेने से इनकार न करें.

कौन है शिनोवा सोनी, जो रवि किशन को बता रहीं अपना पिता: खुद को रवि किशन की बेटी बताने वाली 25 साल की शिनोवा सोनी एक एक्टर और मॉडल हैं. शिनोवा ने बैचलर ऑफ आर्ट किया है. उन्हें कई बड़े विज्ञापन में देखा गया है. इसके अलावा शिनोवा ने कुणाल कोहली की वेब सीरीज 'हिकअप्स एण्ड हुकअप्स' में मिस यूनिवर्स रह चुकीं एक्ट्रेस लारा दत्ता के साथ काम भी किया है. इसमें शिनोवा ने लारा की बेटी का किरदार निभाया है.

शिनोवा ने वीडियो जारी करके सीएम योगी से लगाई थी न्याय की गुहार: भाजपा सांसद रवि किशन को पिता बताने वाली शिनोवा ने प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. शिनोवा ने एक वीडियो जारी करके इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग सीएम योगी से की थी.

कौन हैं अपर्णा ठाकुर, जो रवि किशन को बता रहीं अपना पति: अपर्णा ठाकुर का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. लेकिन, काम के सिलसिले में वह मुंबई चली गईं और वहीं रहने लगीं. वहां अपर्णा एक पत्रकार बन गईं. उनकी रवि किशन से पहली मुलाकात 1995 में एक पत्रकार वार्ता में हुई थी. अपर्णा के अनुसार रवि ने दूसरी ही मुलाकात में उन्हें प्रपोज कर दिया था. इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे. रवि किशन जिस सीजन में बिग बॉस गए थे तब उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया. लेकिन हमारी एक बेटी थी, इसलिए हमने बात करना बंद नहीं किया और लगातार संपर्क में रहे.

रवि किशन की पत्नी ने अपर्णा पर दर्ज कराया है केस: इस मामले में रवि किशन की पत्नी प्रीति ने भी एक केस दर्ज करवाया है. प्रीति ने अपर्णा के साथ-साथ सपा नेता विवेक कुमार पांडे और यू-ट्यूबर खुर्शीद खान राजू पर भी केस किया है. FIR में लिखा गया है कि एक साल पहले भी रवि किशन को ब्लैकमेलिंग का सामना करना पड़ा था. जिस पर मुंबई पुलिस से मामले की शिकायत की गई थी. रवि किशन से 20 करोड़ रुपये मांगे गए थे. कहा गया था कि अगर रुपये नहीं दिए तो रेप केस में फंसा दिया जाएगा. एफआईआर में अपर्णा ठाकुर सोनी, उनके पति और बेटी को भी आरोपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंः रवि किशन को पति बताने वाली अपर्णा ठाकुर ने कहा, बेटी का डीएनए टेस्ट कराने के लिए तैयार

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर सांसद रवि किशन मुश्किल में; मुंबई की महिला का दावा 25 साल पहले की थी शादी, हमारी एक बेटी

मुंबई/लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में व्यस्त अभिनेता और नेता रवि किशन की निजी जिंदगी में इन दिनों भूचाल सा आया हुआ है. मुंबई की महिला अपर्णा ठाकुर ने रवि किशन को अपना पति बताते हुए 15 अप्रैल को एक प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें अपर्णा ने अपनी बेटी शिनोवा सोनी को भी मीडिया के सामने पेश किया.

अब इस मामले में नया मोड़ आया है. रवि किशन को अपनी पिता बताने वाली एक्ट्रेस शिनोवा (Shinova Soni) ने बांबे हाईकोर्ट (Bombay High Court) का दरवाजा खटखटाया है. शिनोवा ने कानूनी रास्ता अपनाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके रवि किशन का DNA टेस्ट (Ravi Kishan DNA Test) कराने की मांग की है.

शिनोवा ने याचिका दायर की है कि उसे आधिकारिक तौर पर रवि किशन की बेटी के रूप में पहचान मिले. शिनोवा ने हाईकोर्ट से यह भी अनुरोध किया है कि वह यह आदेश दे कि रवि किशन एक बेटी के तौर पर उसकी जिम्मेदारी लेने से इनकार न करें.

कौन है शिनोवा सोनी, जो रवि किशन को बता रहीं अपना पिता: खुद को रवि किशन की बेटी बताने वाली 25 साल की शिनोवा सोनी एक एक्टर और मॉडल हैं. शिनोवा ने बैचलर ऑफ आर्ट किया है. उन्हें कई बड़े विज्ञापन में देखा गया है. इसके अलावा शिनोवा ने कुणाल कोहली की वेब सीरीज 'हिकअप्स एण्ड हुकअप्स' में मिस यूनिवर्स रह चुकीं एक्ट्रेस लारा दत्ता के साथ काम भी किया है. इसमें शिनोवा ने लारा की बेटी का किरदार निभाया है.

शिनोवा ने वीडियो जारी करके सीएम योगी से लगाई थी न्याय की गुहार: भाजपा सांसद रवि किशन को पिता बताने वाली शिनोवा ने प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. शिनोवा ने एक वीडियो जारी करके इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग सीएम योगी से की थी.

कौन हैं अपर्णा ठाकुर, जो रवि किशन को बता रहीं अपना पति: अपर्णा ठाकुर का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. लेकिन, काम के सिलसिले में वह मुंबई चली गईं और वहीं रहने लगीं. वहां अपर्णा एक पत्रकार बन गईं. उनकी रवि किशन से पहली मुलाकात 1995 में एक पत्रकार वार्ता में हुई थी. अपर्णा के अनुसार रवि ने दूसरी ही मुलाकात में उन्हें प्रपोज कर दिया था. इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे. रवि किशन जिस सीजन में बिग बॉस गए थे तब उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया. लेकिन हमारी एक बेटी थी, इसलिए हमने बात करना बंद नहीं किया और लगातार संपर्क में रहे.

रवि किशन की पत्नी ने अपर्णा पर दर्ज कराया है केस: इस मामले में रवि किशन की पत्नी प्रीति ने भी एक केस दर्ज करवाया है. प्रीति ने अपर्णा के साथ-साथ सपा नेता विवेक कुमार पांडे और यू-ट्यूबर खुर्शीद खान राजू पर भी केस किया है. FIR में लिखा गया है कि एक साल पहले भी रवि किशन को ब्लैकमेलिंग का सामना करना पड़ा था. जिस पर मुंबई पुलिस से मामले की शिकायत की गई थी. रवि किशन से 20 करोड़ रुपये मांगे गए थे. कहा गया था कि अगर रुपये नहीं दिए तो रेप केस में फंसा दिया जाएगा. एफआईआर में अपर्णा ठाकुर सोनी, उनके पति और बेटी को भी आरोपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंः रवि किशन को पति बताने वाली अपर्णा ठाकुर ने कहा, बेटी का डीएनए टेस्ट कराने के लिए तैयार

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर सांसद रवि किशन मुश्किल में; मुंबई की महिला का दावा 25 साल पहले की थी शादी, हमारी एक बेटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.