ETV Bharat / state

नशा तस्करी मामले में शिमला पुलिस ने राधे गैंग के दो गुर्गों को दबोचा, अब तक गिरोह के 12 सदस्य गिरफ्तार

शिमला पुलिस ने नशा तस्करी मामले में राधे गैंग के दो सदस्यों को दबोचा है. अब तक गिरोह के 12 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं.

शिमला पुलिस ने राधे गैंग के दो गु्र्गों को दबोचा
शिमला पुलिस ने राधे गैंग के दो गु्र्गों को दबोचा (कॉन्सेप्ट फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 10:41 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हिमाचल पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि, पुलिस इन नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने राधे गैंग के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

शिमला पुलिस नशेड़ियों और नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार भी कर रही है. बीते शनिवार को शाही महात्मा गैंग के 8 तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद शिमला पुलिस ने रविवार को राधे गैंग के दो गुर्गों को धर दबोचा है. पुलिस ने अब तक इस गैंग के 12 लोगों को पकड़ लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को पुलिस ने राधे गैंग के दो तस्करों को कुमारसैन से गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान देविंदर कुमार (31 वर्ष) और वेद प्रकाश उर्फ टीटू (44 वर्ष) के रूप में हुई है. आरोपी देविंदर जिला कुल्लू के आनी का रहने वाला है. जबकि वेद प्रकाश कुमारसैन, जिला शिमला का निवासी है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा, "शिमला पुलिस ने राधे गैंग के 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में 17 अक्टूबर को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामले में पुलिस की जांच जारी है. मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती है".

गौरतलब है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाट्सएप ग्रुप से तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा है. अब पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर गैंग के बाकी तस्करों को पकड़ रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस ने 42 ग्राम चिट्टे के साथ आरोपी पंजाब पुलिस में कांस्टबेल समेत पांच गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हिमाचल पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि, पुलिस इन नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने राधे गैंग के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

शिमला पुलिस नशेड़ियों और नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार भी कर रही है. बीते शनिवार को शाही महात्मा गैंग के 8 तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद शिमला पुलिस ने रविवार को राधे गैंग के दो गुर्गों को धर दबोचा है. पुलिस ने अब तक इस गैंग के 12 लोगों को पकड़ लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को पुलिस ने राधे गैंग के दो तस्करों को कुमारसैन से गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान देविंदर कुमार (31 वर्ष) और वेद प्रकाश उर्फ टीटू (44 वर्ष) के रूप में हुई है. आरोपी देविंदर जिला कुल्लू के आनी का रहने वाला है. जबकि वेद प्रकाश कुमारसैन, जिला शिमला का निवासी है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा, "शिमला पुलिस ने राधे गैंग के 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में 17 अक्टूबर को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामले में पुलिस की जांच जारी है. मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती है".

गौरतलब है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाट्सएप ग्रुप से तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा है. अब पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर गैंग के बाकी तस्करों को पकड़ रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस ने 42 ग्राम चिट्टे के साथ आरोपी पंजाब पुलिस में कांस्टबेल समेत पांच गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.