शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आज से आगाज हो गया. गेयटी थियेटर परिसर शिमला में सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, भाषा और संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार और हिमालयन वेलोसिटी के तत्वावधान में 10वां शिमला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया है. शिमला में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 16 से 18 अगस्त तक आयोजन किया जाएगा.
शिमला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म उद्योग के कुछ सबसे प्रतिष्ठित संगठनों की ओर से निर्मित फिल्में शामिल की गई हैं. दर्शकों को राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, बिचित्रा कलेक्टिव और भारतीय वृत्तचित्र निर्माता संघ की ओर से निर्मित फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है. महोत्सव में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्मों को क्यूरेटर के माध्यम से प्रतियोगिता के बाद स्क्रीनिंग के लिए चयनित किया गया है.
इस फिल्म महोत्सव में बच्चों के लिए बचपन सेगमेंट के तहत गौथिक थिएटर में बाल उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य युवा दर्शकों को फिल्म निर्माण की बारीकियों से परिचित कराना है. बच्चों के लिए विशेष रूप से क्यूरेट की गई फिल्मों का चयन मनोरंजक और शैक्षिक सामग्री से परिपूर्ण रहेगा.
भारतीय सिनेमा के दो सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व राज कपूर और देव आनंद के शताब्दी वर्ष को एक विशेष श्रद्धांजलि स्वरुप महोत्सव में एक समर्पित प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. यह प्रदर्शनी फिल्म उद्योग में उनके योगदान और उनकी स्थायी विरासत पर प्रकाश डालेगी. उपस्थित लोगों को यादगार वस्तुओं, क्लिप, फोटो गैलरी और पूर्वव्यापी प्रदर्शनों के माध्यम से अपने शानदार करियर के विषय में जानने का अवसर मिलेगा.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में सीएम सुक्खू ने लाभार्थियों को वितरित की संपत्ति कार्ड, कई योजनाओं का किया शिलान्यास