ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर DC ने की बैठक, तैयारियों को लेकर दिए दिशा निर्देश - President Draupadi Murmu - PRESIDENT DRAUPADI MURMU

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मई माह में हिमाचल दौरा प्रस्तावित है. 4 से 8 मई तक द्रौपदी मुर्मू शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास में रुकेंगी. उनके दौरे को लेकर शिमला डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही संबंधित विभागों को तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 7:55 PM IST

शिमला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 मई को शिमला दौरे पर आ रही हैं. इस दौरान राष्ट्रपति 4 से 8 मई तक हिमाचल दौरे पर रहेंगी. अपने प्रस्तावित दौरे के दौरान वह शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास दी रिट्रीट में रुकेंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने राष्ट्रपति दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश दिए.

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा, "राष्ट्रपति 4 मई को दिल्ली से शिमला पहुंचेगी और अपने आधिकारिक निवास स्थान दी रिट्रीट में रुकेंगी. 5 मई को राष्ट्रपति कैचमेंट एरिया का दौरा करेगी. 6 मई को वह जिला कांगड़ा के दौरे पर रहेंगी और शाम को शिमला वापस आएंगी. 7 मई को राष्ट्रपति संकट मोचन मंदिर और तारा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेगी और शाम को माल रोड पर भ्रमण करेगी. इसके बाद वह ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक संध्या का आनंद लेंगी और उसके बाद राजभवन में रात्रिभोज का आयोजन होगा".

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर DC ने की बैठक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर DC ने की बैठक

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति 8 मई की सुबह शिमला से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगी. जिला दंडाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को हवाई अड्डा से दी रिट्रीट तक और संकट मोचन मंदिर एवं तारा देवी मंदिर के लिए जाने वाले मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने इन मार्गों पर बिजली की तारों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने नगर निगम शिमला, साडा और वन विभाग को दी रिट्रीट और आसपास के क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त उन्होंने एसजेपीएनएल को दी रिट्रीट के लिए पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और प्रतिदिन जल भंडारण स्रोत के टीडीएस मात्रा की जांच करने के भी निर्देश दिए.

अनुपम कश्यप ने अग्निशमन विभाग को दी रिट्रीट और अन्य स्थानों का फायर ऑडिट करने तथा शिमला के अतिरिक्त ठियोग में अग्निशमन के पुख्ता इंतजाम तैयार रखने के निर्देश दिए. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से समय रहते निपटा जा सके. इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी अपने पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए. उन्होंने राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के दौरान शहर में भारी वाहनों की आवाजाही को बंद रखने के भी निर्देश दिए. ताकि यातायात बाधित होने की कोई संभावना न रहे.

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर शिमला में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों की विभिन्न स्थानों पर तैनाती की जाएगी. इसके अतिरिक्त शिमला के विभिन्न स्थानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी. राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के दौरान दी रिट्रीट आम जनता व पर्यटकों के लिए बंद रहेगा.

ये भी पढ़ें: पाठशाला या मधुशाला!, शराब के नशे में स्कूल पहुंचा अध्यापक, अभिभावक ने पूछा तो बोला पीकर आया हूं...

शिमला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 मई को शिमला दौरे पर आ रही हैं. इस दौरान राष्ट्रपति 4 से 8 मई तक हिमाचल दौरे पर रहेंगी. अपने प्रस्तावित दौरे के दौरान वह शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास दी रिट्रीट में रुकेंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने राष्ट्रपति दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश दिए.

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा, "राष्ट्रपति 4 मई को दिल्ली से शिमला पहुंचेगी और अपने आधिकारिक निवास स्थान दी रिट्रीट में रुकेंगी. 5 मई को राष्ट्रपति कैचमेंट एरिया का दौरा करेगी. 6 मई को वह जिला कांगड़ा के दौरे पर रहेंगी और शाम को शिमला वापस आएंगी. 7 मई को राष्ट्रपति संकट मोचन मंदिर और तारा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेगी और शाम को माल रोड पर भ्रमण करेगी. इसके बाद वह ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक संध्या का आनंद लेंगी और उसके बाद राजभवन में रात्रिभोज का आयोजन होगा".

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर DC ने की बैठक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर DC ने की बैठक

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति 8 मई की सुबह शिमला से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगी. जिला दंडाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को हवाई अड्डा से दी रिट्रीट तक और संकट मोचन मंदिर एवं तारा देवी मंदिर के लिए जाने वाले मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने इन मार्गों पर बिजली की तारों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने नगर निगम शिमला, साडा और वन विभाग को दी रिट्रीट और आसपास के क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त उन्होंने एसजेपीएनएल को दी रिट्रीट के लिए पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और प्रतिदिन जल भंडारण स्रोत के टीडीएस मात्रा की जांच करने के भी निर्देश दिए.

अनुपम कश्यप ने अग्निशमन विभाग को दी रिट्रीट और अन्य स्थानों का फायर ऑडिट करने तथा शिमला के अतिरिक्त ठियोग में अग्निशमन के पुख्ता इंतजाम तैयार रखने के निर्देश दिए. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से समय रहते निपटा जा सके. इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी अपने पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए. उन्होंने राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के दौरान शहर में भारी वाहनों की आवाजाही को बंद रखने के भी निर्देश दिए. ताकि यातायात बाधित होने की कोई संभावना न रहे.

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर शिमला में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों की विभिन्न स्थानों पर तैनाती की जाएगी. इसके अतिरिक्त शिमला के विभिन्न स्थानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी. राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के दौरान दी रिट्रीट आम जनता व पर्यटकों के लिए बंद रहेगा.

ये भी पढ़ें: पाठशाला या मधुशाला!, शराब के नशे में स्कूल पहुंचा अध्यापक, अभिभावक ने पूछा तो बोला पीकर आया हूं...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.