ETV Bharat / state

हरिद्वार सीट पर शेर सिंह राणा ने कांग्रेस को दिया समर्थन, रोजगार के मुद्दे पर सौंपा मांग पत्र - Sher Singh Rana support Congress - SHER SINGH RANA SUPPORT CONGRESS

Sher Singh Rana support Congress, Haridwar Lok Sabha seat हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर शेर सिंह राणा ने कांग्रेस को समर्थन दिया है. इस चुनाव में शेर सिंह राणा की पार्टी राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी कांग्रेस के लिए प्रचार करेगी.

Etv Bharat
हरिद्वार सीट पर शेर सिंह राणा ने कांग्रेस को दिया समर्थन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 6, 2024, 6:16 PM IST

हरिद्वार सीट पर शेर सिंह राणा ने कांग्रेस को दिया समर्थन

हरिद्वार: शेर सिंह राणा की पार्टी, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी ने हरिद्वार में कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत को अपना समर्थन दे दिया. एक जनसभा के दौरान राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी के संयोजक शेर सिंह राणा समेत अन्य कई पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को एक मांग पत्र भी सौंपा. शेर सिंह राणा ने बताया उनकी पार्टी रोजगार के मुद्दे पर लंबे समय से आंदोलन कर रही है. उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव तो नहीं लड़ा लेकिन भाजपा, कांग्रेस और बसपा के सामने सिडकुल में 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग जरूर की थी. कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी ने उनकी इस मांग पर विचार नहीं किया. इसीलिए उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को समर्थन देने का मन बनाया है.

इस मौके पर वीरेंद्र रावत के पिता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने समर्थन देने पर शेर सिंह राणा का आभार व्यक्त किया. हरीश रावत ने कहा कांग्रेस सरकार आने पर 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को सिडकुल में रोजगार दिया जाएगा. इस दौरान शेर सिंह राणा ने कहा हरिद्वार से जुड़े मुद्दे को समझते हुए कांग्रेस को अपना समर्थन हरिद्वार में दिया गया है. मुझे उम्मीद है कि हमारे समर्थन के बाद हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत एक बड़ी जीत दर्ज करेंगे.

शेर सिंह राणा ने कहा हरिद्वार में रोजगार एक बहुत ही बड़ा मुद्दा है. यहां के स्थानीय युवकों को रोजगार नहीं मिलता, जिसके कारण वह हरिद्वार छोड़कर अन्य शहरों में जाते हैं. अगर 70 परसेंट यहां की कंपनियां रोजगार यहीं के युवाओं को दें तो युवाओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. शेर सिंह राणा ने कहा हमने मांग पत्र तीनों पार्टियों को भेजा था. जिसमें भाजपा, बसपा और कांग्रेस शामिल थी. अन्य किसी पार्टी का जवाब नहीं आया. कांग्रेस ने बड़ा दिल दिखाते हुए हरिद्वार की समस्या को समझा. जिसके कारण वे कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं.

पढे़ं-फूलन देवी की हत्या से लेकर जेल से भागने तक...बायोपिक के विवादों पर भी बेबाक बोले शेर सिंह राणा

पढ़ें- जिसको ठहराया था हत्यारा, उसी शेर सिंह राणा की पार्टी में शामिल हुईं फूलन देवी की बहन मुन्नी

हरिद्वार सीट पर शेर सिंह राणा ने कांग्रेस को दिया समर्थन

हरिद्वार: शेर सिंह राणा की पार्टी, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी ने हरिद्वार में कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत को अपना समर्थन दे दिया. एक जनसभा के दौरान राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी के संयोजक शेर सिंह राणा समेत अन्य कई पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को एक मांग पत्र भी सौंपा. शेर सिंह राणा ने बताया उनकी पार्टी रोजगार के मुद्दे पर लंबे समय से आंदोलन कर रही है. उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव तो नहीं लड़ा लेकिन भाजपा, कांग्रेस और बसपा के सामने सिडकुल में 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग जरूर की थी. कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी ने उनकी इस मांग पर विचार नहीं किया. इसीलिए उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को समर्थन देने का मन बनाया है.

इस मौके पर वीरेंद्र रावत के पिता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने समर्थन देने पर शेर सिंह राणा का आभार व्यक्त किया. हरीश रावत ने कहा कांग्रेस सरकार आने पर 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को सिडकुल में रोजगार दिया जाएगा. इस दौरान शेर सिंह राणा ने कहा हरिद्वार से जुड़े मुद्दे को समझते हुए कांग्रेस को अपना समर्थन हरिद्वार में दिया गया है. मुझे उम्मीद है कि हमारे समर्थन के बाद हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत एक बड़ी जीत दर्ज करेंगे.

शेर सिंह राणा ने कहा हरिद्वार में रोजगार एक बहुत ही बड़ा मुद्दा है. यहां के स्थानीय युवकों को रोजगार नहीं मिलता, जिसके कारण वह हरिद्वार छोड़कर अन्य शहरों में जाते हैं. अगर 70 परसेंट यहां की कंपनियां रोजगार यहीं के युवाओं को दें तो युवाओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. शेर सिंह राणा ने कहा हमने मांग पत्र तीनों पार्टियों को भेजा था. जिसमें भाजपा, बसपा और कांग्रेस शामिल थी. अन्य किसी पार्टी का जवाब नहीं आया. कांग्रेस ने बड़ा दिल दिखाते हुए हरिद्वार की समस्या को समझा. जिसके कारण वे कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं.

पढे़ं-फूलन देवी की हत्या से लेकर जेल से भागने तक...बायोपिक के विवादों पर भी बेबाक बोले शेर सिंह राणा

पढ़ें- जिसको ठहराया था हत्यारा, उसी शेर सिंह राणा की पार्टी में शामिल हुईं फूलन देवी की बहन मुन्नी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.