श्योपुर। विजयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाडखेडा रोड पर खेत में बनी किसान की झोपडी में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई. आग लगने से किसान की घर-गृहस्थी का सारा सामान एवं नकदी जलकर खाक हो गई. जिससे किसान को हजारों रुपये की आर्थिक क्षति हुई. आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.
आगजनी के वक्त खेत पर था किसान
विजययपुर क्षेत्र के बाड़खेड़ा रोड के पास किसान के खेत पर बनी झोपड़ी में आग लगने का मामला सामने आया है. झोपड़ी में आग कैसे लगी इसका पता अभी तक नहीं चला है. फिलहाल आगजनी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. और मौका मुआयना कर घटना के बारे में परिजनों से जानकारी ली. बता दें कि यह आगजनी की घटना रघुवर (55) निवासी प्रहलादपुरा के खेत पर बनी झोपड़ी में शनिवार को हुई. जिस समय आगजनी हुई उस समय किसान अपने खेत पर गया था. तभी बेटे मोहन सिंह कुशवाह ने झोपड़ी में आग लगने की सूचना अपने पिता को दी.
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
झोपड़ी में लगी आग चंद मिनटों में फैल गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. किसान ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग ने पूरी झोपड़ी में फैल चुकी थी. वहां मौजूद भीड़ ने भी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग को बुझा न सके. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.
किसान ने मुआवजा दिलाने की लगाई गुहार
आगजनी की रिपोर्ट किसान ने विजयपुर थाना पहुंचकर दर्ज कराई है. किसान के अनुसार झोपड़ी में रखे घर-गृहस्थी के सामान के साथ ओढ़ने पहनने के कपड़े, पानी की लेजम (पाइप), गेंहू सहित कुछ नकदी भी जलकर खाक हो गई. किसान के अनुसार करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं आगजनी की घटना से किसान का परिवार अब रोड पर आ गया है. किसान ने प्रशासन से मुआवजा दिलवाने की गुहार लगाई है.
यहां पढ़ें... इंदौर में झोपड़ी में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बुझाई आग गैस सिलेंडर बदलने के समय रखें ध्यान, इंदौर में इस गलती के चलते लगी भीषण आग, परिवार के 6 लोग झुलसे |
अज्ञात कारणों से गैरेज में लगी आग
मंदसौर के दलोदा थाना क्षेत्र के भावगढ़ फाटे स्थित कार के एक गैरेज में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई. जिससे यहां खड़े कई वाहन जलकर खाक हो गए. रात 11:30 बजे यह आगजनी की घटना घटी. आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर फाइटर की मदद से आग पर काबू पाया. लेकिन इस दौरान गैरेज में खड़े कई वाहन जलकर खाक हो गए. यह गैरेज ग्राम जवासिया के सोनू पाटीदार नामक मैकेनिक का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.