ETV Bharat / state

कहीं आप तो नहीं कर रहे शेयर मार्केट में इनवेस्ट, ऐसे हो गई बड़ी ठगी - Share Market Fraud - SHARE MARKET FRAUD

Share Market Fraud भिलाई में एक बार फिर शेयर मार्केट में इनवेस्ट के नाम पर ठगी की गई है.पुलिस से लाख जागरुकता अभियान चलाने के बाद भी पढ़े लिखे समझदार लोग ठगों के जाल में फंसते जा रहे हैं.

Share Market Fraud
कहीं आप तो नहीं कर रहे शेयर मार्केट में इनवेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2024, 12:31 PM IST

भिलाई : भिलाई भट्टी थाना अंतर्गत शेयर इनवेस्ट के झांसे में लेकर दंपती ने 14.71 लाख रुपए की रकम गवां बैठी नेट सर्किंग के दौरान प्रार्थी की पत्नी को शेयर बाजार से मुनाफा कमाने का विज्ञापन दिखा उसे क्लिक करने के बाद आरोपी उन्हें एक के बाद एक लालच देते रहे रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 318 (4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है

लिंक से की गई बड़ी ठगी : भट्टी थाना टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-2 सड़क 3 निवासी अजय कुमार प्रजापति (35 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि पत्नी पूनम प्रजापति को इंटरनेट सर्चिंग के समय शेयर मार्केट संबंधी विज्ञापन का लिंक दिखा. जिसमें कम समय में स्टॉक मार्केट में निवेश कर अधिक लाभ कमाने के बारे में जानकारी दी गई थी.उस लिंक पर क्लिक करने पर मोबाइल नंबर मांगा गया. नंबर लिखकर सबमिट करते ही उसे एक वाट्सअप ग्रुप में जोड़ दिया गया. जिसमें शेयर मार्केट संबंधी सम्पूर्ण विवरण देकर लाभ कमाने की जानकारी दी गई थी.

''ग्रुप के एडमिन ने अजय और उसकी पत्नी को बताया कि यदि वो प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं,तो हर रोज वोटिंग करनी होगी. जिसके बदले में हर सप्ताह 2 हजार रुपए मिलेंगे. इसके बाद अगले सप्ताह से हर सप्ताह 1000 रूपए बढ़ाकर भुगतान किया जाएगा.ठगों के इस झांसे में दंपती आ गया और ठगा गया.''- प्रशांत मिश्रा, टीआई

एप डाउनलोड करवाकर झांसा : जब दोनों दंपती एडमिन के झांसे में आ गए तो उनसे एक एप डाउनलोड करवाया गया.इस एप में उन्हें दिखाया गया कि वो काफी पैसा कमा रहे हैं. इस पैसे को निकालने के लिए दंपती से 13 बार में कुल 14 लाख 71 हजार रुपए इनवेस्ट करवाए गए.दंपती एप के माध्यम से बिना किसी टेंशन के पैसे डालता रहा.लेकिन जब रकम वापस लेने की बारी आई तो एप बंद हो गया.इसके बाद दंपती को ठगी का एहसास हुआ.

भिलाई में कर्बला कमेटी के अतिक्रमण पर नगर निगम का चला बुलडोजर

आसमान से बरसने वाली है आफत, मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया

छत्तीसगढ़ में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ी खबर, कब शुरू होगी दुर्ग विशाखापट्टनम Vande Bharat ? - Vande Bharat Express

भिलाई : भिलाई भट्टी थाना अंतर्गत शेयर इनवेस्ट के झांसे में लेकर दंपती ने 14.71 लाख रुपए की रकम गवां बैठी नेट सर्किंग के दौरान प्रार्थी की पत्नी को शेयर बाजार से मुनाफा कमाने का विज्ञापन दिखा उसे क्लिक करने के बाद आरोपी उन्हें एक के बाद एक लालच देते रहे रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 318 (4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है

लिंक से की गई बड़ी ठगी : भट्टी थाना टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-2 सड़क 3 निवासी अजय कुमार प्रजापति (35 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि पत्नी पूनम प्रजापति को इंटरनेट सर्चिंग के समय शेयर मार्केट संबंधी विज्ञापन का लिंक दिखा. जिसमें कम समय में स्टॉक मार्केट में निवेश कर अधिक लाभ कमाने के बारे में जानकारी दी गई थी.उस लिंक पर क्लिक करने पर मोबाइल नंबर मांगा गया. नंबर लिखकर सबमिट करते ही उसे एक वाट्सअप ग्रुप में जोड़ दिया गया. जिसमें शेयर मार्केट संबंधी सम्पूर्ण विवरण देकर लाभ कमाने की जानकारी दी गई थी.

''ग्रुप के एडमिन ने अजय और उसकी पत्नी को बताया कि यदि वो प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं,तो हर रोज वोटिंग करनी होगी. जिसके बदले में हर सप्ताह 2 हजार रुपए मिलेंगे. इसके बाद अगले सप्ताह से हर सप्ताह 1000 रूपए बढ़ाकर भुगतान किया जाएगा.ठगों के इस झांसे में दंपती आ गया और ठगा गया.''- प्रशांत मिश्रा, टीआई

एप डाउनलोड करवाकर झांसा : जब दोनों दंपती एडमिन के झांसे में आ गए तो उनसे एक एप डाउनलोड करवाया गया.इस एप में उन्हें दिखाया गया कि वो काफी पैसा कमा रहे हैं. इस पैसे को निकालने के लिए दंपती से 13 बार में कुल 14 लाख 71 हजार रुपए इनवेस्ट करवाए गए.दंपती एप के माध्यम से बिना किसी टेंशन के पैसे डालता रहा.लेकिन जब रकम वापस लेने की बारी आई तो एप बंद हो गया.इसके बाद दंपती को ठगी का एहसास हुआ.

भिलाई में कर्बला कमेटी के अतिक्रमण पर नगर निगम का चला बुलडोजर

आसमान से बरसने वाली है आफत, मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया

छत्तीसगढ़ में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ी खबर, कब शुरू होगी दुर्ग विशाखापट्टनम Vande Bharat ? - Vande Bharat Express
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.