रांची: कलश स्थापना के साथ आज से नवरात्र की शुरुआत हो गई है. नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना हर्षोल्लास के साथ इस बार भी करने की तैयारी है. पहले दिन से ही भक्तों का उत्साह देखकर पता चलता है कि इस बार रांची सहित पूरे झारखंड में दुर्गोत्सव खास रूप में मनाया जाएगा. इन सबके बीच इस बार रांची के पुराने विधानसभा मैदान में बना पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खासा आकर्षण का केंद्र है.
अयोध्या श्रीराम मंदिर के जैसा बना पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खास है. श्री रामलला पूजा समिति द्वारा तैयार इस पूजा पंडाल की लागत करीब एक करोड़ है. पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि उन्हें यह प्रेरणा अयोध्या श्रीराम मंदिर के दर्शन कर लौटने के बाद हुआ है, जिसे भव्य रूप में उतारने की कोशिश की गई है.
एक करोड़ की भव्य पूजा पंडाल में विराजेगी मां दुर्गा
धुर्वा सेक्टर 2 में बने इस पूजा पंडाल में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं को 28 फीट 3D हनुमानजी के दर्शन होंगे, इसके बाद भगवान श्रीराम मिलेंगे और फिर पंडाल के अंदर मां दुर्गा का भव्य रूप दिखेगा. 3D बजरंगबली दूर से ही मैदान के किसी भी कॉर्नर से दिखाई पड़ जाएंगे. पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी के अनुसार पूजा पंडाल का निर्माण फाइबर से किया गया है, जिस पर बारिश और तेज हवा का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. फायर फाइटिंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है.
इस पूजा पंडाल का निर्माण बंगाल से आए करीब 100 कलाकार मिलकर कर रहे हैं. ये पिछले डेढ महीने से लगे हुए हैं. इस पूजा पंडाल को 5 अक्टूबर को संध्या 5 बजे से खोल दिया जाएगा, जिसके बाद श्रद्धालु यहां आकर दर्शन कर सकेंगे. पूजा पंडाल परिसर में बच्चों एवं श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए खास व्यवस्था की गई है. मौत का कुआं के अलावा कई तरह के झूले और दुकानें लगाई गई हैं, जिससे पंडाल में गुलजार रहेगा.
ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा पंडाल दर्शन करने पहुंचे अर्जुन मुंडा, बोले- यह शक्ति और शांति का दे रहा संदेश
ये भी पढ़ें: कोडरमा में दुर्गा पूजा की तैयारी, नेपाल का मंदिर तो कहीं पंडाल को दिया जा रहा अक्षरधाम का प्रारूप