मथुरा: शारदीय नवरात्र के दिन देवी मंदिर में हर रोज श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. मंदिर में पूजा पाठ के साथ-साथ अनुष्ठान का भी आयोजन किया जा रहा है. ब्रज मंडल के प्रसिद्ध वृन्दावन में स्थित शक्तिपीठ कात्यायनी देवी मंदिर में दर्शन करने से सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है. तो वही मां का आशीर्वाद मिलने से कृष्ण राधा जैसी जोड़ी भी बन जाती है. नवरात्र के दिनों में इस मंदिर की महत्वता और बढ़ जाती है. इसी स्थान पर मां पार्वती के केश डाले गए थे.
वृंदावन में स्थित सिद्ध पीठ कात्यायनी देवी:धर्म की नगरी वृंदावन में वैसे तो हजारों मंदिर अपनी महत्वता के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, सिद्ध पीठ मां कात्यायनी देवी का मंदिर सफेद और काले रंग के संगमरमर से बना हुआ है. मंदिर में प्रवेश करने पर दो शेर के दर्शन होते है जो मंदिर की सीढ़ियों पर बने है. इस मंदिर में हर रोज दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. इस मंदिर को मां उमा देवी के नाम से जाना जाता है.
1923 मे मंदिर का निर्माण हुआ: प्रसिद्ध सन्त केशवानंद महाराज मां कात्यायनी देवी की आराधना करते थे. एक दिन मां कात्यायनी देवी ने अपने भक्त को वृन्दावन में मंदिर बनाने का अनुरोध किया. देवी का आशीर्वाद मानकर संत ने मंदिर का निर्माण करवाया और अपना शेष जीवन इसी मंदिर में बिता दिया.
इसे भी पढ़े-108 शक्तिपीठों में एक है सीतापुर का मां ललिता देवी मंदिर, नवरात्र पर उमड़े भक्त - Maa Lalita Devi Temple in Sitapur
पौराणिक मान्यता: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है, कि राजा दक्ष ने एक विशाल यज्ञ का आयोजन कराया था. अपनी बेटी सती (पार्वती) और भगवान शिव को निमंत्रण नहीं दिया. भगवान शिव और सती दोनों अपमानित हुए तभी बेटी सती ने यज्ञ में कूद कर अपनी जान दे दी. शिव अग्नि से पार्वती के शव को निकाल कर ले गए. भगवान विष्णु शिव की पवित्रता को देख कर प्रसन्न हो गए और पार्वती को जीवित करने के लिए सती के शरीर के 51 टुकड़े कर दिए. मां पार्वती के केश की लटे गिरी, उन स्थान को आज शक्तिपीठ के नाम से जाना जाता है. कात्यायनी देवी उमा शक्तिपीठ मंदिर विख्यात है.
काशी में मां के पूजन पाठ का विशेष महत्व है. मां कारण घंटा अपने घंटा के ध्वनि से जब काशी में लोग अंतिम समय में अपने प्राण जाते हैं, तो मां कंठ में विराजमान होकर अपने घंटी के ध्वनि से प्राणी को मुक्ति देती है. ऐसा केवल काशी में होता है. आज सुबह पूरे विधि विधान से मां का पूजन पाठ किया गया और भक्तों के लिए मां का कपाट खोल दिया गया. सुबह से भक्ति मां के इस स्वरूप का दर्शन कर रहे हैं. यह बड़ा प्राचीन मंदिर है, जो काशी खंडोक भी है.
यह भी पढ़े-नवरात्र 2024 में दर्शन कीजिए यूपी के 9 बड़े शक्तिपीठ; पूरब से पश्चिम तक बरसती है माता रानी की कृपा - Navratri 2024