ETV Bharat / state

धारीवाल बोले- नरेंद्र मोदी आ रहे हैं तो भाजपा स्वागत करे, हम तो काले झंडे दिखाने वालों में से हैं... - DHARIWAL ON PM

पीसीसी वॉर रूम में बैठक से निकलने के बाद पूर्व यूडीएच मंत्री का बयान. राजस्थान में एक साल में सरकार को बताया फेल

Shanti Dhariwal
पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

जयपुर: अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए पहचाने जाने वाले शांति धारीवाल ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे से ठीक पहले एक और चौंकाने वाला बयान दिया है. जिस पर सियासी पारा बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं तो भाजपा स्वागत करे, हम तो काले झंडे दिखाने वालों में से हैं. हालांकि, जब उनसे दोबारा पूछा गया कि क्या वे काले झंडे दिखाएंगे. इस पर उन्होंने जवाब दिया, दिखाएंगे नहीं, लेकिन हम काले झंडे दिखाने वालों में से हैं.

दरअसल, जयपुर स्थित पीसीसी वॉर रूम में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जयपुर के मानसरोवर में पार्टी का नया भवन बनाने का मसौदा तय करने को लेकर मंथन किया गया. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित अन्य कई नेता भी मौजूद रहे. बैठक से बाहर आने के बाद शांति धारीवाल ने कहा, बैठक में भवन निर्माण को लेकर चर्चा की गई. संगठन को मजबूत बनाने को लेकर भी कई सुझाव आए हैं.

शांति धारीवाल ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

सरकार का एक साल पूरा होने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बारे में पूछने पर धारीवाल बोले- क्या करें हम नरेंद्र मोदी का. नरेंद्र मोदी का स्वागत करे तो भाजपा करे. हम तो उनको काले झंडे दिखाने वालों में से हैं. हालांकि, उन्होंने बाद में कहा कि काले झंडे दिखाएंगे नहीं, लेकिन काले झंडे दिखाने वालों में से हैं.

सरकार के एक साल के कार्यकाल के बारे में पूछने पर धारीवाल बोले- सरकार तो फेल है. सरकार में दम ही नहीं है. कोई काम ही नहीं है सरकार का. सरकार ने तो पूरे राजस्थान को बर्बाद कर दिया. वे बोले हमने विकास कार्य शुरू ही नहीं किए, खत्म भी कर दिए थे. अभी इन्होंने तो एक भी काम चालू नहीं किया. बजट में घोषणा करी थी कि हम एलिवेटेड रोड बना देंगे, लेकिन एक काम चालू नहीं हुआ, बल्कि कैंसल और कर रहे हैं.

पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी का जयपुर दौरा, राजस्थान को देंगे 1 लाख करोड़ से अधिक की सौगातें - PM VISIT OF RAJASTHAN

ये नेता भी पहुंचे भवन निर्माण की बैठक में : बैठक में पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, रामलाल जाट, विधायक रोहित बोहरा, दिनेश खोडनिया, संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव रामसिंह कस्वा, सीए नितिन व्यास, एडवोकेट कुलदीप पूनियां आदि भी मौजूद रहे.

टीकाराम जूली ने कही बड़ी बात : वहीं, राजस्थान की भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में राजधानी जयपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक पहले कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि पीएम मोदी की रैली के लिए रोडवेज की सैकड़ों बसों को लगाया गया है, जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने निजी स्कूलों की जबरन छुट्टी करवाकर स्कूल बसों का सभा में लोगों को लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है.

क्या बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा जरूरी है रैली : टीकाराम जूली ने सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी जी की रैली बच्चों की पढ़ाई से भी ज्यादा इंपोर्टेंट है? यह सवाल उठता है कि क्या राजनीतिक रैलियों के लिए बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित करना उचित है? राजस्थान भर से करीब 600 सरकारी बसें जयपुर भेजी जा रही हैं, जिससे नागरिकों को कष्ट उठाना पड़ रहा है. यह सरकार को सोचना चाहिए कि उनके निर्णय से आम नागरिकों को कितनी परेशानी हो रही है.

पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने भी साधा निशाना : वहीं, सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने X पर पोस्ट करते हुए राज्य सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया. लोढ़ा ने राजस्थान रोडवेज की बसों के आगे लाभार्थियों को ले जाने वाले पोस्टर वाली फोटो भी शेयर की. लोढ़ा ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा से फोन पर बातचीत कर प्रधानमंत्री की जयपुर में आयोजित रैली में रोडवेज की सरकारी सैकड़ों बसों को लगाने पर गंभीर नाराजगी प्रकट की और कहा कि इससे आम नागरिकों को बेहद तकलीफ हुई है और हो रही है.

जयपुर: अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए पहचाने जाने वाले शांति धारीवाल ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे से ठीक पहले एक और चौंकाने वाला बयान दिया है. जिस पर सियासी पारा बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं तो भाजपा स्वागत करे, हम तो काले झंडे दिखाने वालों में से हैं. हालांकि, जब उनसे दोबारा पूछा गया कि क्या वे काले झंडे दिखाएंगे. इस पर उन्होंने जवाब दिया, दिखाएंगे नहीं, लेकिन हम काले झंडे दिखाने वालों में से हैं.

दरअसल, जयपुर स्थित पीसीसी वॉर रूम में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जयपुर के मानसरोवर में पार्टी का नया भवन बनाने का मसौदा तय करने को लेकर मंथन किया गया. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित अन्य कई नेता भी मौजूद रहे. बैठक से बाहर आने के बाद शांति धारीवाल ने कहा, बैठक में भवन निर्माण को लेकर चर्चा की गई. संगठन को मजबूत बनाने को लेकर भी कई सुझाव आए हैं.

शांति धारीवाल ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

सरकार का एक साल पूरा होने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बारे में पूछने पर धारीवाल बोले- क्या करें हम नरेंद्र मोदी का. नरेंद्र मोदी का स्वागत करे तो भाजपा करे. हम तो उनको काले झंडे दिखाने वालों में से हैं. हालांकि, उन्होंने बाद में कहा कि काले झंडे दिखाएंगे नहीं, लेकिन काले झंडे दिखाने वालों में से हैं.

सरकार के एक साल के कार्यकाल के बारे में पूछने पर धारीवाल बोले- सरकार तो फेल है. सरकार में दम ही नहीं है. कोई काम ही नहीं है सरकार का. सरकार ने तो पूरे राजस्थान को बर्बाद कर दिया. वे बोले हमने विकास कार्य शुरू ही नहीं किए, खत्म भी कर दिए थे. अभी इन्होंने तो एक भी काम चालू नहीं किया. बजट में घोषणा करी थी कि हम एलिवेटेड रोड बना देंगे, लेकिन एक काम चालू नहीं हुआ, बल्कि कैंसल और कर रहे हैं.

पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी का जयपुर दौरा, राजस्थान को देंगे 1 लाख करोड़ से अधिक की सौगातें - PM VISIT OF RAJASTHAN

ये नेता भी पहुंचे भवन निर्माण की बैठक में : बैठक में पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, रामलाल जाट, विधायक रोहित बोहरा, दिनेश खोडनिया, संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव रामसिंह कस्वा, सीए नितिन व्यास, एडवोकेट कुलदीप पूनियां आदि भी मौजूद रहे.

टीकाराम जूली ने कही बड़ी बात : वहीं, राजस्थान की भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में राजधानी जयपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक पहले कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि पीएम मोदी की रैली के लिए रोडवेज की सैकड़ों बसों को लगाया गया है, जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने निजी स्कूलों की जबरन छुट्टी करवाकर स्कूल बसों का सभा में लोगों को लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है.

क्या बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा जरूरी है रैली : टीकाराम जूली ने सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी जी की रैली बच्चों की पढ़ाई से भी ज्यादा इंपोर्टेंट है? यह सवाल उठता है कि क्या राजनीतिक रैलियों के लिए बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित करना उचित है? राजस्थान भर से करीब 600 सरकारी बसें जयपुर भेजी जा रही हैं, जिससे नागरिकों को कष्ट उठाना पड़ रहा है. यह सरकार को सोचना चाहिए कि उनके निर्णय से आम नागरिकों को कितनी परेशानी हो रही है.

पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने भी साधा निशाना : वहीं, सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने X पर पोस्ट करते हुए राज्य सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया. लोढ़ा ने राजस्थान रोडवेज की बसों के आगे लाभार्थियों को ले जाने वाले पोस्टर वाली फोटो भी शेयर की. लोढ़ा ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा से फोन पर बातचीत कर प्रधानमंत्री की जयपुर में आयोजित रैली में रोडवेज की सरकारी सैकड़ों बसों को लगाने पर गंभीर नाराजगी प्रकट की और कहा कि इससे आम नागरिकों को बेहद तकलीफ हुई है और हो रही है.

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.