कोटा. कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 54.78 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. इसी बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल अपने परिवार के साथ भी सिविल लाइंस स्थित बूथ पर मतदान करने पहुंचे. मतदान के बाद धारीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बार सत्ता में केंद्र में आएगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा की असलियत सामने आ गई है. ये लोग हिंदू-मुस्लिम के अलावा कुछ नहीं करते हैं. इनके पास इसके अलावा कोई चारा भी नहीं है. कांग्रेस के खिलाफ ये लोग झूठी बातें बोलते हैं. ये इस तरह की बात कर रहे हैं कि कांग्रेस सरकार आई, तो मंगलसूत्र खोल लिए जाएंगे. मैं कहता हूं कि कोई महिलाओं का मंगलसूत्र खोल सकता है क्या? आज दिन तक ऐसा हुआ नहीं है.
धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस की 1952 से सरकार रही है. करीब 56 साल तक कांग्रेस ने राज किया है, लेकिन यह लोग माहौल खराब करने की बात करते हैं. यह हिंदू मुस्लिम के पोलराइजेशन से ही चुनाव जीतना चाहते हैं. जब धारीवाल से पूछा गया कि बिरला दावा कर रहे हैं कि वे भी जीत जाएंगे. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि सभी कैंडिडेट यही दावा करते हैं कि मैं चुनाव जीत जाऊंगा.
कार्यकर्ताओं को परेशान करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिना कारण गिरफ्तारियां की गई. ऐसा आरोप लगातार लगा है. मैंने 2018 और 2023 का चुनाव लड़ा है, लेकिन एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई. आपको किसी से शिकायत है, तो उसे पाबंद कर सकते हैं. प्रशासन दबाव में है. ओम बिरला बौखलाहट में हैं. इसीलिए यह सब करना पड़ रहा है. इलेक्शन कमिशन की भूमिका हमेशा से ही संदेह में रही है, जिसकी सरकार रहती है, उसके दबाव में ही काम करता है. वोटिंग परसेंटेज कम रहने पर उन्होंने कहा कि सरकार को बदलना चाहते हैं, तभी वोटिंग परसेंटेज कम रहता है.
भाजपा 25 में से 25 सीट जीतने का दावा कर रही है, इस सवाल पर धारीवाल ने कहा कि वह तो यह भी कह रहे हैं कि 400 पार जा रहे हैं. जब 400 से ज्यादा सीट आ रही है, तो यह लोग परेशान क्यों हो रहे हैं?, एक तरफ प्रधानमंत्री भी हल्की बातें कर रहे हैं. कांग्रेस के शासन में भी जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, गुलजारिका नंदा और इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री रही हैं. उन्होंने इस तरह निचले स्तर पर जाकर कभी बात नहीं की. धारीवाल ने दावा किया कि कम से कम 10 सीट राजस्थान में कांग्रेस पार्टी जीतेगी.