ETV Bharat / state

कांग्रेस के कामों को अपना बताकर वोट मांग रहे हैं बिरला : शांति धारीवाल - Loksabha Election 2024

पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के समर्थन में संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओम बिरला पर हमला किया. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला पर कांग्रेस सरकार की योजनाओं को खुद की योजना बताने का आरोप लगाया.

LOKSABHA ELECTION 2024
शांति धारीवाल का बयान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 20, 2024, 2:05 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 5:36 PM IST

शांति धारीवाल का बयान

कोटा. राजस्थान सरकार में मंत्री रहे शांति धारीवाल अपने धुर विरोधी रहे प्रहलाद गुंजल के लिए वोट मांग रहे हैं. कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम कर उन्हें कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं. प्रहलाद गुंजल के समर्थन में संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शांति धारीवाल ने भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला पर तीखे हमले भी किए हैं. धारीवाल ने कहा कि बिरला कह रहे हैं कि नोनेरा बांध व बूंदी में मेडिकल कॉलेज उन्होंने बनवाया है, जबकि यह कांग्रेस के सरकार में बनना शुरू हुए हैं. बांध से गांव में पानी जरूर जाएगा, यह भी उन्होंने अपने खाते में लिख लिया है.

उन्होंने कहा कि बिरला दावा करते हैं कि सात तालाबों का जीर्णोद्धार करवाया है, लेकिन एक भी तालाब का करवाया हो तो बता दें. ट्रिपल आईटी की घोषणा कांग्रेस के शासन में हुई, लेकिन बिरला ने अपनी उपलब्धि बता रखा है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तब ट्रिपल आईटी मजबूत हुई थी. इस प्रकार उन्होंने सारी फर्जी लिस्ट बनाकर दे दी. कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जो योजनाएं लॉंच की थी, बिरला ने उनको अपनी बता दी.

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी गुंजल का बूंदी में धुआंधार दौरा, बोले- भाजपा सरकार ने नहीं किया कोई विकास कार्य - loksabha election 2024

400 पार नहीं, तड़ीपार होगी भाजपा : उन्होंने कहा कि बिरला बताएं कि केंद्र सरकार के जरिए उन्होंने क्या-क्या काम करवाया है. जयपुर, बीकानेर, उदयपुर व अजमेर में कई केंद्रीय संस्थाएं हैं, लेकिन कोटा में कुछ नहीं है. एक भी केंद्र सरकार के द्वारा किया गया ऑफिस व संस्थान यहां नहीं है. हमने आईआईएम के लिए लिखा, लेकिन कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि अच्छी मेहनत की तो कोटा और बूंदी में इस तरह के समीकरण बन रहा है कि निश्चित तौर पर कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत हो रही है. भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा 400 पार का दावा कर रही है, लेकिन इस बार तड़ीपार होगी.

शांति धारीवाल का बयान

कोटा. राजस्थान सरकार में मंत्री रहे शांति धारीवाल अपने धुर विरोधी रहे प्रहलाद गुंजल के लिए वोट मांग रहे हैं. कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम कर उन्हें कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं. प्रहलाद गुंजल के समर्थन में संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शांति धारीवाल ने भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला पर तीखे हमले भी किए हैं. धारीवाल ने कहा कि बिरला कह रहे हैं कि नोनेरा बांध व बूंदी में मेडिकल कॉलेज उन्होंने बनवाया है, जबकि यह कांग्रेस के सरकार में बनना शुरू हुए हैं. बांध से गांव में पानी जरूर जाएगा, यह भी उन्होंने अपने खाते में लिख लिया है.

उन्होंने कहा कि बिरला दावा करते हैं कि सात तालाबों का जीर्णोद्धार करवाया है, लेकिन एक भी तालाब का करवाया हो तो बता दें. ट्रिपल आईटी की घोषणा कांग्रेस के शासन में हुई, लेकिन बिरला ने अपनी उपलब्धि बता रखा है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तब ट्रिपल आईटी मजबूत हुई थी. इस प्रकार उन्होंने सारी फर्जी लिस्ट बनाकर दे दी. कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जो योजनाएं लॉंच की थी, बिरला ने उनको अपनी बता दी.

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी गुंजल का बूंदी में धुआंधार दौरा, बोले- भाजपा सरकार ने नहीं किया कोई विकास कार्य - loksabha election 2024

400 पार नहीं, तड़ीपार होगी भाजपा : उन्होंने कहा कि बिरला बताएं कि केंद्र सरकार के जरिए उन्होंने क्या-क्या काम करवाया है. जयपुर, बीकानेर, उदयपुर व अजमेर में कई केंद्रीय संस्थाएं हैं, लेकिन कोटा में कुछ नहीं है. एक भी केंद्र सरकार के द्वारा किया गया ऑफिस व संस्थान यहां नहीं है. हमने आईआईएम के लिए लिखा, लेकिन कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि अच्छी मेहनत की तो कोटा और बूंदी में इस तरह के समीकरण बन रहा है कि निश्चित तौर पर कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत हो रही है. भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा 400 पार का दावा कर रही है, लेकिन इस बार तड़ीपार होगी.

Last Updated : Apr 20, 2024, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.