ETV Bharat / state

शर्मनाक: सोनभद्र में आदिवासी युवक को पहले बेरहमी से पीटा फिर चेहरे पर किया पेशाब, एक गिरफ्तार - Shameful incident in Sonbhadra - SHAMEFUL INCIDENT IN SONBHADRA

सोनभद्र में आदिवासी युवक के साथ हैवानियत की तस्वीर सामने आने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

Etv Bharat
युवक पर पेशाब करने की तस्वीर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 8:30 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 8:45 AM IST

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जिले में एक आदिवासी के चेहरे पर पेशाब करने का मामला सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया गया. पीड़ित के भाई की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए पुलिस से शिकायत की गई. वहीं पीड़ित युवक के ऊपर पेशाब करने का वीडियो भी वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. एएसपी कालू सिंह ने बताया कि, इस मामले का मुख्य आरोपी अंकित भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथियों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि, पीड़ित आदिवासी युवक के भाई की तरफ से बुधवार की दोपहर को एक्स पर एक युवक की पिटाई कर उसके सिर, चेहरे और मुंह पर पेशाब करने का वीडियो वायरल किया गया. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री, डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को टैग करके कार्रवाई की मांग की गई. तस्वीर के सामने आते ही सनसनी फैल गई. पीड़ित के भाई ने आरोपी अंकित भारती, श्रवण सहित सात से आठ अन्य युवकों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की और सुरक्षा की गुहार लगाई. जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया वैसे ही जांच शुरू कर दी गई. पुलिस अधीक्षक स्तर से जहां शक्तिनगर पुलिस को मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

आदिवासी युवक के साथ हैवानियत (Video Credit; ETV Bharat)

मामला सामने आने के बाद पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने पीड़ित के घर जाकर घटना की जानकारी ली. वहीं साथ ही आरोपियों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया गया. वहीं मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी अंकित भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके अन्य सात आठ साथियों की तलाश की जा रही है.

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि घटना 26 सितंबर की है, पीड़ित के भाई ने बताया कि घायल हो जाने के चलते वह उसको लेकर मध्य प्रदेश के अस्पताल चले गए थे, इसलिए घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी जा सकी, बुधवार को एक्स पर पोस्ट करके सूचना दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इस पूरे मामले में पांच युवक शामिल थे. इस मामले में अंकित भारती, श्रवण कुमार, निखिल कुमार, रवि रावण और प्रीतम शामिल थे. 5 युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अंकित भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है. चार युवकों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:दबंंगों ने मारपीट कर दलित किशोर को बीयर बोतल में पिलाई थी पेशाब, 16 दिन बाद हालचाल जानने पहुंचे असीम अरुण

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जिले में एक आदिवासी के चेहरे पर पेशाब करने का मामला सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया गया. पीड़ित के भाई की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए पुलिस से शिकायत की गई. वहीं पीड़ित युवक के ऊपर पेशाब करने का वीडियो भी वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. एएसपी कालू सिंह ने बताया कि, इस मामले का मुख्य आरोपी अंकित भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथियों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि, पीड़ित आदिवासी युवक के भाई की तरफ से बुधवार की दोपहर को एक्स पर एक युवक की पिटाई कर उसके सिर, चेहरे और मुंह पर पेशाब करने का वीडियो वायरल किया गया. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री, डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को टैग करके कार्रवाई की मांग की गई. तस्वीर के सामने आते ही सनसनी फैल गई. पीड़ित के भाई ने आरोपी अंकित भारती, श्रवण सहित सात से आठ अन्य युवकों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की और सुरक्षा की गुहार लगाई. जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया वैसे ही जांच शुरू कर दी गई. पुलिस अधीक्षक स्तर से जहां शक्तिनगर पुलिस को मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

आदिवासी युवक के साथ हैवानियत (Video Credit; ETV Bharat)

मामला सामने आने के बाद पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने पीड़ित के घर जाकर घटना की जानकारी ली. वहीं साथ ही आरोपियों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया गया. वहीं मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी अंकित भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके अन्य सात आठ साथियों की तलाश की जा रही है.

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि घटना 26 सितंबर की है, पीड़ित के भाई ने बताया कि घायल हो जाने के चलते वह उसको लेकर मध्य प्रदेश के अस्पताल चले गए थे, इसलिए घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी जा सकी, बुधवार को एक्स पर पोस्ट करके सूचना दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इस पूरे मामले में पांच युवक शामिल थे. इस मामले में अंकित भारती, श्रवण कुमार, निखिल कुमार, रवि रावण और प्रीतम शामिल थे. 5 युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अंकित भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है. चार युवकों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:दबंंगों ने मारपीट कर दलित किशोर को बीयर बोतल में पिलाई थी पेशाब, 16 दिन बाद हालचाल जानने पहुंचे असीम अरुण

Last Updated : Oct 3, 2024, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.