ETV Bharat / state

शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - बातचीत के लिए बनाएं निष्पक्ष कमेटी - Shambu Border will not open Now - SHAMBU BORDER WILL NOT OPEN NOW

Shambu Border will not open Now : हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर को अभी नहीं खोला जाएगा. किसान आंदोलन के चलते हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर को सील करके रखा है. हाईकोर्ट के फैसले को हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश आया है.

Shambu Border will not open Now Supreme court says after hearing propose Committe to Reach Farmers
शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 24, 2024, 4:13 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 4:22 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : अब ये पूरी तरह से साफ हो चुका है कि फिलहाल हरियाणा और पंजाब के बीच स्थित शंभू बॉर्डर को हरियाणा सरकार नहीं खोलने जा रही है. पिछले दिनों शंभू बॉर्डर को खोलने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी जिसके बाद ये आदेश आया है.

अभी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर : किसान आंदोलन के चलते हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर को बैरिकेडिंग करके बंद कर रखा है. शंभू बॉर्डर के मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर यथास्थिति बरकरार रखी जाए. आपको बता दें कि किसान दिल्ली जाने को अड़े हुए हैं और शंभू बॉर्डर पर 13 फरवरी से डेरा डाले हुए हैं. 10 जुलाई को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को एक सप्ताह के अंदर बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाने को कहा था जिससे लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो.

निष्पक्ष कमेटी गठित करने का प्रस्ताव : सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से ये सवाल भी किया कि अगर किसान बिना ट्रैक्टर के दिल्ली जाते हैं तो ऐसे में सरकार का क्या कदम रहेगा. अदालत ने हरियाणा सरकार से ये भी पूछा कि क्या उन्होंने किसानों से बातचीत के लिए कोई कोशिश की है. सुप्रीम कोर्ट में बोलते हुए हरियाणा के वकील ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर उनसे बातचीत का दौर जारी है. लेकिन किसानों के पास शंभू बॉर्डर पर जिस तरह की गाड़ियां हैं, वो काफी ज्यादा चौंकाती है. कई किसानों ने अपने ट्रैक्टरों को मॉडिफाई करवाते हुए हथियार जैसा बना रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान एक निष्पक्ष कमेटी गठित करने का प्रस्ताव भी दिया जिसमें सरकार के लोग और कृषि एक्सपर्ट शामिल हों. वे किसानों से बातचीत कर उनकी मांगों का ऐसा समाधान निकालें जो निष्पक्ष, न्यायसंगत और सभी के हित में हो. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार से एक हफ्ते के अंदर कमेटी के लिए कुछ नाम देने को कहा है.

"सुप्रीम कोर्ट का हर आदेश मानेंगे" : वहीं हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पूरे मामले पर बोलते हुए कहा है कि शंभू बॉर्डर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हर आदेश की पालना होगी. हमारा कहना ये है कि हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का हक है. लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाकर अपनी बात कहना गलत है.

"सुप्रीम कोर्ट का हर आदेश मानेंगे" (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी के साथ किसान नेताओं की बैठक, MSP की कानूनी गारंटी पर हुई बात, दीपेंद्र सिंह हुड्डा रहे मौजूद

ये भी पढ़ें : मोहनलाल बडौली का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, बोले- हरियाणा को बजट में मिली बंपर सौगात, कांग्रेस पर किया जोरदार वार

ये भी पढ़ें : 30 सेकंड में साइकिल लेकर उड़न छू, फरीदाबाद में पुलिस की वर्दी में आया चोर, CCTV वीडियो आया सामने

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : अब ये पूरी तरह से साफ हो चुका है कि फिलहाल हरियाणा और पंजाब के बीच स्थित शंभू बॉर्डर को हरियाणा सरकार नहीं खोलने जा रही है. पिछले दिनों शंभू बॉर्डर को खोलने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी जिसके बाद ये आदेश आया है.

अभी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर : किसान आंदोलन के चलते हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर को बैरिकेडिंग करके बंद कर रखा है. शंभू बॉर्डर के मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर यथास्थिति बरकरार रखी जाए. आपको बता दें कि किसान दिल्ली जाने को अड़े हुए हैं और शंभू बॉर्डर पर 13 फरवरी से डेरा डाले हुए हैं. 10 जुलाई को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को एक सप्ताह के अंदर बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाने को कहा था जिससे लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो.

निष्पक्ष कमेटी गठित करने का प्रस्ताव : सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से ये सवाल भी किया कि अगर किसान बिना ट्रैक्टर के दिल्ली जाते हैं तो ऐसे में सरकार का क्या कदम रहेगा. अदालत ने हरियाणा सरकार से ये भी पूछा कि क्या उन्होंने किसानों से बातचीत के लिए कोई कोशिश की है. सुप्रीम कोर्ट में बोलते हुए हरियाणा के वकील ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर उनसे बातचीत का दौर जारी है. लेकिन किसानों के पास शंभू बॉर्डर पर जिस तरह की गाड़ियां हैं, वो काफी ज्यादा चौंकाती है. कई किसानों ने अपने ट्रैक्टरों को मॉडिफाई करवाते हुए हथियार जैसा बना रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान एक निष्पक्ष कमेटी गठित करने का प्रस्ताव भी दिया जिसमें सरकार के लोग और कृषि एक्सपर्ट शामिल हों. वे किसानों से बातचीत कर उनकी मांगों का ऐसा समाधान निकालें जो निष्पक्ष, न्यायसंगत और सभी के हित में हो. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार से एक हफ्ते के अंदर कमेटी के लिए कुछ नाम देने को कहा है.

"सुप्रीम कोर्ट का हर आदेश मानेंगे" : वहीं हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पूरे मामले पर बोलते हुए कहा है कि शंभू बॉर्डर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हर आदेश की पालना होगी. हमारा कहना ये है कि हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का हक है. लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाकर अपनी बात कहना गलत है.

"सुप्रीम कोर्ट का हर आदेश मानेंगे" (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी के साथ किसान नेताओं की बैठक, MSP की कानूनी गारंटी पर हुई बात, दीपेंद्र सिंह हुड्डा रहे मौजूद

ये भी पढ़ें : मोहनलाल बडौली का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, बोले- हरियाणा को बजट में मिली बंपर सौगात, कांग्रेस पर किया जोरदार वार

ये भी पढ़ें : 30 सेकंड में साइकिल लेकर उड़न छू, फरीदाबाद में पुलिस की वर्दी में आया चोर, CCTV वीडियो आया सामने

Last Updated : Jul 24, 2024, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.