शाजापुर। शनिवार को पनवाड़ी नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलट गई जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 9 यात्री घायल हो गये. बताया जा रहा है कि रास्ते में मवेशियों को बचाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन में सवार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
मवेशियों को बचाने के क्रम में हुआ हादसा
खरगोन जिले के सिंगूर गांव के श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर अपने घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान शाजापुर के पनवाड़ी में हाईवे पर उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि हाईवे पर कुछ मवेशी आ गए, उन्हें बचाने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया. वाहन सड़क किनारे लगे हाई मास्ट लाइट से टकराते हुए लगभग 70 से 80 फीट दूर जा गिरा. हादसे के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई.
ये भी पढ़ें: लोडिंग वाहन में जानवरों की तरह भरी सवारियां, ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो बहाने भी गजब के बनाए झोले में नवजात को लेकर सतना जिला अस्पताल पहुंची महिला, डॉक्टर से बोली "मेरे बच्चे का इलाज कर दो" |
इलाज के दौरान दो की मौत
हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सभी को वाहन से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान 2 महिलाएं जयंती बाई और कमला बाई ने दम तोड़ दिया. इस घटना में 9 अन्य लोग घायल हैं. हादसे में लेखराम पिता गणपत, शंकर पिता दयाराम, कमल पिता कटका, भारती पति गजानंद, रूखमणी बाई अनीता पति लेखराम, शंकर पिता गणपत, गजानंद पिता बाबूलाल और वाहन चालक अखिलेश घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.