ETV Bharat / state

शाहरुख खान को जान से मारने की मिली धमकी, मुंबई पुलिस का रायपुर में डेरा

फिल्म स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी और फिरौती की मांग फोन पर की गई है. संदिग्ध का लोकेशन पंडरी में मिला.

threat to shahrukh khan
किंग खान को धमकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

रायपुर: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान से एक युवक ने फिरौती के रूप में 50 लाख रुपये मांगने की बात सामने आई है. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई है. जिसके बाद मुंबई की पुलिस मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए बुधवार को रायपुर पहुंची. आरोपी युवक का नाम फैजान खान बताया जा रहा है जो राजधानी रायपुर के पंडरी मोवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी: मुंबई की बांद्रा पुलिस पंडरी पहुंची है. बांद्रा पुलिस युवक से पूछताछ करेगी. पूछताछ के लिए नोटिस भी दिया है. युवक का बयान दर्ज कराने के लिए बांद्रा पुलिस ने आरोपी को बांद्रा पुलिस स्टेशन भी बुलाया है. पुलिस के मुताबिक मुंबई के बांद्रा थाने में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(4) 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसी सिलसिले में बांद्रा पुलिस रायपुर पहुंची है.

किंग खान को धमकी (ETV Bharat)

मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज हुआ है. जिसमें फिल्म स्टार शाहरुख खान को धमकी दी गई थी. इस मामले को लेकर मुंबई के बांद्रा पुलिस रायपुर पहुंची है. पंडरी थाना क्षेत्र के एक युवक से बांद्रा पुलिस पूछताछ कर रही है जो धमकी भरे फोन कॉल से जुड़ा हुआ मामला है. बांद्रा पुलिस ने उक्त व्यक्ति से कानूनी पूछताछ करने के साथ ही उसे नोटिस भी दी है और पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया है. :अजय कुमार सिंह, सीएसपी, सिविल लाइन रायपुर

मुंबई की बांद्रा पुलिस ने डाला रायपुर में डेरा: बताया जा रहा है कि मुंबई की बांद्रा पुलिस स्टेशन के तीन अफसर रायपुर बुधवार की रात पहुंच गए. पुलिस के तीनों अफसर रायपुर के होटल में रुके हुए थे. गुरुवार की सुबह पंडरी एरिया में मोबाइल सिम का लोकेशन मिलने के बाद युवक के घर पहुंचे. आरोपी युवक को पंडरी में थाने पर बुलाया गया जिसके बाद बांद्रा पुलिस की टीम ने आरोपी युवक से पूछताछ की.

शाहरुख खान की जान को खतरा, सलमान खान के बाद अब 'किंग खान' को मिली जान से मारने की धमकी
सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार, राजस्थान का निवासी निकला आरोपी
पति के तानों से तंग महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, टावर पर चढ़कर खुदकुशी की दी धमकी

रायपुर: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान से एक युवक ने फिरौती के रूप में 50 लाख रुपये मांगने की बात सामने आई है. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई है. जिसके बाद मुंबई की पुलिस मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए बुधवार को रायपुर पहुंची. आरोपी युवक का नाम फैजान खान बताया जा रहा है जो राजधानी रायपुर के पंडरी मोवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी: मुंबई की बांद्रा पुलिस पंडरी पहुंची है. बांद्रा पुलिस युवक से पूछताछ करेगी. पूछताछ के लिए नोटिस भी दिया है. युवक का बयान दर्ज कराने के लिए बांद्रा पुलिस ने आरोपी को बांद्रा पुलिस स्टेशन भी बुलाया है. पुलिस के मुताबिक मुंबई के बांद्रा थाने में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(4) 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसी सिलसिले में बांद्रा पुलिस रायपुर पहुंची है.

किंग खान को धमकी (ETV Bharat)

मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज हुआ है. जिसमें फिल्म स्टार शाहरुख खान को धमकी दी गई थी. इस मामले को लेकर मुंबई के बांद्रा पुलिस रायपुर पहुंची है. पंडरी थाना क्षेत्र के एक युवक से बांद्रा पुलिस पूछताछ कर रही है जो धमकी भरे फोन कॉल से जुड़ा हुआ मामला है. बांद्रा पुलिस ने उक्त व्यक्ति से कानूनी पूछताछ करने के साथ ही उसे नोटिस भी दी है और पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया है. :अजय कुमार सिंह, सीएसपी, सिविल लाइन रायपुर

मुंबई की बांद्रा पुलिस ने डाला रायपुर में डेरा: बताया जा रहा है कि मुंबई की बांद्रा पुलिस स्टेशन के तीन अफसर रायपुर बुधवार की रात पहुंच गए. पुलिस के तीनों अफसर रायपुर के होटल में रुके हुए थे. गुरुवार की सुबह पंडरी एरिया में मोबाइल सिम का लोकेशन मिलने के बाद युवक के घर पहुंचे. आरोपी युवक को पंडरी में थाने पर बुलाया गया जिसके बाद बांद्रा पुलिस की टीम ने आरोपी युवक से पूछताछ की.

शाहरुख खान की जान को खतरा, सलमान खान के बाद अब 'किंग खान' को मिली जान से मारने की धमकी
सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार, राजस्थान का निवासी निकला आरोपी
पति के तानों से तंग महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, टावर पर चढ़कर खुदकुशी की दी धमकी
Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.