ETV Bharat / state

शाहरुख खान को जान से मारने की मिली धमकी, मुंबई पुलिस का रायपुर में डेरा

फिल्म स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी और फिरौती की मांग फोन पर की गई है. संदिग्ध का लोकेशन पंडरी में मिला.

threat to shahrukh khan
किंग खान को धमकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 7, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 7:55 PM IST

रायपुर: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान से एक युवक ने फिरौती के रूप में 50 लाख रुपये मांगने की बात सामने आई है. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई है. जिसके बाद मुंबई की पुलिस मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए बुधवार को रायपुर पहुंची. आरोपी युवक का नाम फैजान खान बताया जा रहा है जो राजधानी रायपुर के पंडरी मोवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी: मुंबई की बांद्रा पुलिस पंडरी पहुंची है. बांद्रा पुलिस युवक से पूछताछ करेगी. पूछताछ के लिए नोटिस भी दिया है. युवक का बयान दर्ज कराने के लिए बांद्रा पुलिस ने आरोपी को बांद्रा पुलिस स्टेशन भी बुलाया है. पुलिस के मुताबिक मुंबई के बांद्रा थाने में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(4) 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसी सिलसिले में बांद्रा पुलिस रायपुर पहुंची है.

किंग खान को धमकी (ETV Bharat)

मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज हुआ है. जिसमें फिल्म स्टार शाहरुख खान को धमकी दी गई थी. इस मामले को लेकर मुंबई के बांद्रा पुलिस रायपुर पहुंची है. पंडरी थाना क्षेत्र के एक युवक से बांद्रा पुलिस पूछताछ कर रही है जो धमकी भरे फोन कॉल से जुड़ा हुआ मामला है. बांद्रा पुलिस ने उक्त व्यक्ति से कानूनी पूछताछ करने के साथ ही उसे नोटिस भी दी है और पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया है. :अजय कुमार सिंह, सीएसपी, सिविल लाइन रायपुर

मुंबई की बांद्रा पुलिस ने डाला रायपुर में डेरा: बताया जा रहा है कि मुंबई की बांद्रा पुलिस स्टेशन के तीन अफसर रायपुर बुधवार की रात पहुंच गए. पुलिस के तीनों अफसर रायपुर के होटल में रुके हुए थे. गुरुवार की सुबह पंडरी एरिया में मोबाइल सिम का लोकेशन मिलने के बाद युवक के घर पहुंचे. आरोपी युवक को पंडरी में थाने पर बुलाया गया जिसके बाद बांद्रा पुलिस की टीम ने आरोपी युवक से पूछताछ की.

मुंबई पुलिस का एक्शन: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी और 50 लाख रुपये की मांग के मामले में जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है. छत्तीसगढ़ के एक वकील को भी तलब किया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रायपुर के वकील को तलब किया गया है, क्योंकि धमकी भरा कॉल उनके नाम से पंजीकृत फोन नंबर से किया गया. अधिकारी ने बताया कि वकील ने पुलिस को बताया कि पिछले सप्ताह उनका फोन खो गया था और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

छत्तीसगढ़ के वकील को भी किया तलब: मुंबई के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांद्रा पुलिस स्टेशन को शाहरुख खान को धमकी देने और 50 लाख रुपये मांगने वाला एक कॉल आया. मामला दर्ज कर लिया गया है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि मुंबई पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि कॉल छत्तीसगढ़ से की गई थी, लेकिन रायपुर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र की राजधानी के उनके समकक्षों ने गुरुवार को इस संबंध में शहर के एक व्यक्ति को नोटिस भेजा है.

फैयाज खान का नाम आया सामने: रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पीटीआई को बताया कि शाहरुख खान को मिली धमकी की जांच के तहत मुंबई पुलिस ने रायपुर का दौरा किया और यहां पंडरी पुलिस थाने की सीमा में रहने वाले फैजान खान नामक एक वकील को बुलाया. पुलिस ने पहले उस व्यक्ति की पहचान फैयाज खान के रूप में की थी. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अभिनेता को धमकी भरा कॉल फैजान के नाम से पंजीकृत फोन नंबर से किया गया.

आला अफसरों को दी गई पूरी जानकारी: एसपी संतोष सिंह ने बताया कि फैजान को बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है. रायपुर पुलिस ने आला अफसरों को पूरी जानकारी मुहैया कराई है. रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए फैजान ने दावा किया कि उसका फोन चोरी हो गया है और उसके नंबर से की गई धमकी भरी कॉल को उसके खिलाफ साजिश करार दिया.

"मेरा फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था और मैंने शिकायत दर्ज कराई थी। मैंने मुंबई पुलिस को इसके बारे में बताया. उन्होंने मुझसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की." : फैजान, आरोपी

शिकायत की बात भी आई सामने: आरोपी फैजान ने कहा कि उसने पहले शाहरुख खान के खिलाफ उनकी फिल्म 'अंजाम' (1994) में हिरण शिकार का जिक्र करते हुए एक डायलॉग को लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत की थी. आरोपी ने कहा कि मैं राजस्थान से हूं. बिश्नोई समुदाय (जो राजस्थान से है) मेरा मित्र है. हिरणों की रक्षा करना उनके धर्म में है.

सोर्स (ईटीवी भारत और पीटीआई)

शाहरुख खान की जान को खतरा, सलमान खान के बाद अब 'किंग खान' को मिली जान से मारने की धमकी
सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार, राजस्थान का निवासी निकला आरोपी
पति के तानों से तंग महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, टावर पर चढ़कर खुदकुशी की दी धमकी

रायपुर: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान से एक युवक ने फिरौती के रूप में 50 लाख रुपये मांगने की बात सामने आई है. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई है. जिसके बाद मुंबई की पुलिस मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए बुधवार को रायपुर पहुंची. आरोपी युवक का नाम फैजान खान बताया जा रहा है जो राजधानी रायपुर के पंडरी मोवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी: मुंबई की बांद्रा पुलिस पंडरी पहुंची है. बांद्रा पुलिस युवक से पूछताछ करेगी. पूछताछ के लिए नोटिस भी दिया है. युवक का बयान दर्ज कराने के लिए बांद्रा पुलिस ने आरोपी को बांद्रा पुलिस स्टेशन भी बुलाया है. पुलिस के मुताबिक मुंबई के बांद्रा थाने में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(4) 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसी सिलसिले में बांद्रा पुलिस रायपुर पहुंची है.

किंग खान को धमकी (ETV Bharat)

मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज हुआ है. जिसमें फिल्म स्टार शाहरुख खान को धमकी दी गई थी. इस मामले को लेकर मुंबई के बांद्रा पुलिस रायपुर पहुंची है. पंडरी थाना क्षेत्र के एक युवक से बांद्रा पुलिस पूछताछ कर रही है जो धमकी भरे फोन कॉल से जुड़ा हुआ मामला है. बांद्रा पुलिस ने उक्त व्यक्ति से कानूनी पूछताछ करने के साथ ही उसे नोटिस भी दी है और पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया है. :अजय कुमार सिंह, सीएसपी, सिविल लाइन रायपुर

मुंबई की बांद्रा पुलिस ने डाला रायपुर में डेरा: बताया जा रहा है कि मुंबई की बांद्रा पुलिस स्टेशन के तीन अफसर रायपुर बुधवार की रात पहुंच गए. पुलिस के तीनों अफसर रायपुर के होटल में रुके हुए थे. गुरुवार की सुबह पंडरी एरिया में मोबाइल सिम का लोकेशन मिलने के बाद युवक के घर पहुंचे. आरोपी युवक को पंडरी में थाने पर बुलाया गया जिसके बाद बांद्रा पुलिस की टीम ने आरोपी युवक से पूछताछ की.

मुंबई पुलिस का एक्शन: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी और 50 लाख रुपये की मांग के मामले में जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है. छत्तीसगढ़ के एक वकील को भी तलब किया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रायपुर के वकील को तलब किया गया है, क्योंकि धमकी भरा कॉल उनके नाम से पंजीकृत फोन नंबर से किया गया. अधिकारी ने बताया कि वकील ने पुलिस को बताया कि पिछले सप्ताह उनका फोन खो गया था और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

छत्तीसगढ़ के वकील को भी किया तलब: मुंबई के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांद्रा पुलिस स्टेशन को शाहरुख खान को धमकी देने और 50 लाख रुपये मांगने वाला एक कॉल आया. मामला दर्ज कर लिया गया है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि मुंबई पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि कॉल छत्तीसगढ़ से की गई थी, लेकिन रायपुर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र की राजधानी के उनके समकक्षों ने गुरुवार को इस संबंध में शहर के एक व्यक्ति को नोटिस भेजा है.

फैयाज खान का नाम आया सामने: रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पीटीआई को बताया कि शाहरुख खान को मिली धमकी की जांच के तहत मुंबई पुलिस ने रायपुर का दौरा किया और यहां पंडरी पुलिस थाने की सीमा में रहने वाले फैजान खान नामक एक वकील को बुलाया. पुलिस ने पहले उस व्यक्ति की पहचान फैयाज खान के रूप में की थी. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अभिनेता को धमकी भरा कॉल फैजान के नाम से पंजीकृत फोन नंबर से किया गया.

आला अफसरों को दी गई पूरी जानकारी: एसपी संतोष सिंह ने बताया कि फैजान को बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है. रायपुर पुलिस ने आला अफसरों को पूरी जानकारी मुहैया कराई है. रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए फैजान ने दावा किया कि उसका फोन चोरी हो गया है और उसके नंबर से की गई धमकी भरी कॉल को उसके खिलाफ साजिश करार दिया.

"मेरा फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था और मैंने शिकायत दर्ज कराई थी। मैंने मुंबई पुलिस को इसके बारे में बताया. उन्होंने मुझसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की." : फैजान, आरोपी

शिकायत की बात भी आई सामने: आरोपी फैजान ने कहा कि उसने पहले शाहरुख खान के खिलाफ उनकी फिल्म 'अंजाम' (1994) में हिरण शिकार का जिक्र करते हुए एक डायलॉग को लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत की थी. आरोपी ने कहा कि मैं राजस्थान से हूं. बिश्नोई समुदाय (जो राजस्थान से है) मेरा मित्र है. हिरणों की रक्षा करना उनके धर्म में है.

सोर्स (ईटीवी भारत और पीटीआई)

शाहरुख खान की जान को खतरा, सलमान खान के बाद अब 'किंग खान' को मिली जान से मारने की धमकी
सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार, राजस्थान का निवासी निकला आरोपी
पति के तानों से तंग महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, टावर पर चढ़कर खुदकुशी की दी धमकी
Last Updated : Nov 7, 2024, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.