चाईबासा: गुआ शहीद दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. शहीद स्थल जाने से पहले जगन्नाथपुर में दोनों ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का स्वागत किया. इस दौरान जगन्नाथपुर से बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
'कांग्रेस सरकार में शहीद हुए थे लोग'
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि सभी वीर शहीद जल, जंगल और जमीन के हक की लड़ाई लड़ रहे थे. उस समय कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी. उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में सभी वीर शहीद पुलिस की गोली से मारे गए. गुआ गोलीकांड के आंदोलनकारियों को न्याय नहीं मिला. साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार पर 5 साल बीत जाने के बावजूद शहीद परिवारों के साथ वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया.
'बंद खदानों के कारण नहीं मिल रहा रोजगार'
इसके बाद उन्होंने कहा कि बंद खदानों के कारण रोजगार नहीं मिल रहा है और यहां के लोग लाल पानी पीने को मजबूर हैं. वन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी भाई-बहन आर्थिक और सामाजिक रूप से जंगलों पर निर्भर हैं. हेमंत सरकार ने उनसे वादा भी किया था कि उन्हें वन पट्टा दिया जाएगा, लेकिन उन्होंने वादा तोड़ दिया.
'आंदोलनकारियों को उनका हक दे सरकार'
दोनों नेताओं ने कहा कि झारखंड के निर्माण में हजारों लोगों ने अपनी जान कुर्बान की. आंदोलन के नाम पर बनी झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार ने आंदोलनकारियों के लिए कुछ नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि आंदोलनकारियों को उनका हक मिले.
झारखंड में बदलाव की लहर- चंपाई सोरेन
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जनता हमारे साथ है, झारखंड में बदलाव की लहर जरूर है. इसे कोई नहीं रोक सकता.
यह भी पढ़ें:
जब देखते ही देखते गुआ हाट मैदान हो गया था खून का मैदान, आज तक नहीं मिला आंदोलनकारियों को सम्मान
गुआ गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि, JMM विधायक ने कहा- सरकार बनी तो परिजनों को देंगे नौकरी