शहडोल। जिले में रेत माफियाओ के हौसले बुलंद हैं. बीती रात रेत माफियाओं ने ब्यौहारी थाने में पदस्थ एक एएसआई के ऊपर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया था. जिसकी वजह से ASI की मौके पर ही मौत हो गई. अब इस घटना के बाद जिला प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है. घटना को अंजाम देने वाले रेत माफिया और ट्रैक्टर चालक के अवैध मकान पर बुलडोजर चला दिया है.
शहडोल में बुलडोजर वाला एक्शन
ASI की हत्या करने वाले रेत माफिया और ट्रैक्टर चालक के अवैध मकान में प्रशासन का बुलडोजर चला है. रेत माफिया सुरेंद्र सिंह सहित ट्रैक्टर चालक राज रावत कोल के अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. उनके अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी. जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर की ये कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: शहडोल में बेखौफ रेत माफिया, ट्रैक्टर से कुचलकर ASI को उतारा मौत के घाट बेलगाम रफ्तार ने ली जान, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक और बच्ची की मौत |
शहडोल में ASI को टैक्टर से कुचला
गौरतलब है कि शहडोल जिले के ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी की रेत माफिया ने बीती रात ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी. ASI महेंद्र बागरी, वारंटी तामिल करने के लिए गए हुए थे, तभी पपौन्ध की ओर से आ रहे रेत से लदे ट्रैक्टर को उन्होंने रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और चलते ट्रैक्टर को छोड़कर कूद गया. ट्रैक्टर ASI महेंद्र बागरी के ऊपर ही चढ़ गया, जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.