शहडोल। जिले में एक बार फिर से हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. एक बार फिर से हाथी ने एक युवक की जान ले ली. बताया जा रहा है कि हाथी अनूपपुर जिले से खदेड़ा गया था. जो शहडोल क्षेत्र के जंगल में आ गया. एक युवक को कुचल दिया है. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है. कई घंटे के बाद उस युवक के शव को वहां से लाया गया.
हाथियों का आतंक जारी
पूरा मामला शहडोल जिले के केशवाही वन परिक्षेत्र के बरगवां 18 के जंगल का है. बताया जा रहा है कि यहां एक हाथी अनूपपुर जिले की ओर से आ गया है. अनूपपुर के क्षेत्र से उसे खदेड़ा गया था. जहां भटकते हुए वो केशवाही शहडोल जिले की सीमा क्षेत्र में घुस गया. उसने एक युवक को कुचल दिया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जिस युवक को हाथी ने कुचला है. उसकी उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है. जिसका नाम सुरेश है. मामले की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारी वन विभाग का अमला भी मौके पर पहुंच गया.
कई घंटे बाद मिला शव
ग्रामीणों ने बताया कि हाथी ने युवक को सुबह 9:00 बजे के करीब कुचला था. जहां पर हाथी ने युवक को कुचला था. वहां करीब 8 से 10 घंटे तक इस जगह पर हाथी डटा रहा. इस युवक को बचाने की कोशिश भी कोई नहीं कर सका, क्योंकि हाथी वहां लगतार तांडव मचा रहा था. जब हाथी वहां से चला गया, तब वहां पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और शव को वहां से लेकर आए.
हाथियों को लेकर ग्रामीण सतर्क
इस पूरे मामले को लेकर शहडोल एडिशनल एसपी अंजू लता पटले ने बताया है कि ये अत्यंत हृदय विदारक घटना है. जो थाना बुढ़ार के केशवाही चौकी में घटी है. जिसमें सुरेश पाव को जिनकी उम्र लगभग 22 वर्ष की होगी, जो की बरगमा का निवासी है. उनके गांव में हाथी मदमस्त होकर चल रहा था. उनके द्वारा कुचल जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. प्रारंभिक तौर पर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है. पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर वैधानिक कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस विभाग, राजस्व विभाग और वन अमले के माध्यम से लोगों को सूचना भी दी जा रही है. हाथियों को लेकर सतर्क भी किया जा रहा है.
यहां पढ़ें... |
गौरतलब है की पिछले साल भी शहडोल जिले में हाथियों का आतंक देखने को मिला था. कई लोगों को हाथियों ने कुचला भी था और अब एक बार फिर से जिले में हाथी ने दस्तक दे दी है. दस्तक देते ही एक व्यक्ति की जान भी ले ली है. बहरहाल पिछले कुछ सालों से जिस तरह से हाथी लगातार शहडोल जिले और उसके आसपास के जिलों में दस्तक दे रहे हैं. किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. लोगों की जान ले रहे हैं, अभी कुछ दिन पहले ही अनूपपुर जिले में एक हाथी की मौत हुई है. ऐसे में मानव और हाथियों के इस द्वंद को खत्म करने के लिए सरकार को भी अब इस ओर उचित कदम उठाने होंगे. कोई ऐसा उपाय तलाशना होगा. जिससे मानव भी सुरक्षित रहे और हाथियों की भी बेवजह जान न जाये.