ETV Bharat / state

राइजिंग राजस्थान पर विवाद की छाया, स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा से राजस्थान फोरम खफा - RAJASTHAN FORUM UPSET

हाल में संपन्न हुए राइजिंग राजस्थान समिट के सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर राजस्थान फोरम ने नाराजगी जताई है.

RAJASTHAN FORUM UPSET
स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा से राजस्थान फोरम खफा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2024, 8:49 PM IST

जयपुर : हाल ही में आयोजित तीन दिवसीय 'राइजिंग राजस्थान' कार्यक्रम में राजस्थान मूल के कलाकारों को मंच न दिए जाने पर राजस्थान फोरम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है. फोरम के अध्यक्ष, पद्म भूषण व ग्रैमी अवार्डी पंडित विश्व मोहन भट्ट ने मुख्यमंत्री महोदय को लिखे पत्र में इस उपेक्षा पर खेद जताया है. फोरम ने मांग की है कि भविष्य में होने वाले सरकारी आयोजनों में राजस्थान फोरम को भी शामिल किया जाए, ताकि राज्य की कला और संस्कृति को समुचित मंच मिल सके और ऐसे आयोजनों को और आकर्षक और प्रासंगिक बनाया जा सके.

यह उठाया है सवाल : राजस्थान फोरम का मानना है कि राइजिंग राजस्थान जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में स्थानीय कलाकारों को मंच न देना आयोजन पर सवाल खड़े करता है. फोरम ने यह भी कहा कि इस समारोह में न तो प्रदेश के ध्रुपद संगीत, कथक नृत्य, लोक कला और न ही विश्व मोहन भट्ट की तरफ से ईजाद की गई मोहन वीणा का कोई प्रदर्शन रखा गया.

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार की बेटियों को बड़ी सौगात, राज्य में जन्म के साथ ही लाडो बनेंगी लखपति - LADO PROTSAHAN YOJANA

पंडित भट्ट ने पत्र में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने बड़े आयोजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना बनाते समय राजस्थान फोरम जैसे राज्य के प्रमुख सांस्कृतिक संगठन से कोई सलाह-मशविरा नहीं किया गया. राजस्थान फोरम ने अपील की है कि प्रदेश की लोक कला और कलाकारों का सम्मान किया जाए और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया जाए. राजस्थान फोरम के संस्थापक, संदीप भुतोड़िया ने भी हाल ही में राइजिंग राजस्थाने के दौरान इस मुद्दे को उठाया था.

क्या है राजस्थान फोरम : राजस्थान फोरम, जिसमें 34 प्रतिष्ठित कलाकार सदस्य हैं. इनमें से 12 को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. पिछले एक दशक से प्रदेश की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. राजस्थान फोरम में कई प्रतिष्ठित कलाकार जैसे देवेन्द्र झाझड़िया, अनवर खां मांगणिहार, गुलाबो सपेरा, राम किशोर छीपा, एस. शाकिर अली, तिलक गिताई, मुन्ना मास्टर, और सी.पी. देवल जैसे पद्म सम्मानित कलाकार शामिल हैं. इसके अलावा, प्रसिद्ध सांस्कृतिक हस्तियां जैसे इला अरुण, प्रेरणा श्रीमाली, अपूर्वी चंदेला, नंद भारद्वाज और अपरा कुच्छल भी इस संगठन का हिस्सा हैं.

जयपुर : हाल ही में आयोजित तीन दिवसीय 'राइजिंग राजस्थान' कार्यक्रम में राजस्थान मूल के कलाकारों को मंच न दिए जाने पर राजस्थान फोरम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है. फोरम के अध्यक्ष, पद्म भूषण व ग्रैमी अवार्डी पंडित विश्व मोहन भट्ट ने मुख्यमंत्री महोदय को लिखे पत्र में इस उपेक्षा पर खेद जताया है. फोरम ने मांग की है कि भविष्य में होने वाले सरकारी आयोजनों में राजस्थान फोरम को भी शामिल किया जाए, ताकि राज्य की कला और संस्कृति को समुचित मंच मिल सके और ऐसे आयोजनों को और आकर्षक और प्रासंगिक बनाया जा सके.

यह उठाया है सवाल : राजस्थान फोरम का मानना है कि राइजिंग राजस्थान जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में स्थानीय कलाकारों को मंच न देना आयोजन पर सवाल खड़े करता है. फोरम ने यह भी कहा कि इस समारोह में न तो प्रदेश के ध्रुपद संगीत, कथक नृत्य, लोक कला और न ही विश्व मोहन भट्ट की तरफ से ईजाद की गई मोहन वीणा का कोई प्रदर्शन रखा गया.

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार की बेटियों को बड़ी सौगात, राज्य में जन्म के साथ ही लाडो बनेंगी लखपति - LADO PROTSAHAN YOJANA

पंडित भट्ट ने पत्र में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने बड़े आयोजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना बनाते समय राजस्थान फोरम जैसे राज्य के प्रमुख सांस्कृतिक संगठन से कोई सलाह-मशविरा नहीं किया गया. राजस्थान फोरम ने अपील की है कि प्रदेश की लोक कला और कलाकारों का सम्मान किया जाए और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया जाए. राजस्थान फोरम के संस्थापक, संदीप भुतोड़िया ने भी हाल ही में राइजिंग राजस्थाने के दौरान इस मुद्दे को उठाया था.

क्या है राजस्थान फोरम : राजस्थान फोरम, जिसमें 34 प्रतिष्ठित कलाकार सदस्य हैं. इनमें से 12 को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. पिछले एक दशक से प्रदेश की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. राजस्थान फोरम में कई प्रतिष्ठित कलाकार जैसे देवेन्द्र झाझड़िया, अनवर खां मांगणिहार, गुलाबो सपेरा, राम किशोर छीपा, एस. शाकिर अली, तिलक गिताई, मुन्ना मास्टर, और सी.पी. देवल जैसे पद्म सम्मानित कलाकार शामिल हैं. इसके अलावा, प्रसिद्ध सांस्कृतिक हस्तियां जैसे इला अरुण, प्रेरणा श्रीमाली, अपूर्वी चंदेला, नंद भारद्वाज और अपरा कुच्छल भी इस संगठन का हिस्सा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.