नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित सरकारी अस्पताल में सुविधाओं के अभाव में मरीज को होने वाली परेशानियों के मद्देनजर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा. बुधवार कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद एसडीएम अरविंद कुमार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दनकौर के सरकारी अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की.
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि दनकौर के सरकारी अस्पताल में रात में डॉक्टर की कोई सुविधा नहीं है. दवाइयां भी बहुत कम संख्या में उपलब्ध है. इसके साथ ही अस्पताल में साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है. अस्पताल के इमरजेंसी में कोई डॉक्टर नहीं है. साथ ही वहां पर नसबंदी करने की सुविधा भी बंद कर दी गई है. अस्पताल में जो महिला डॉक्टर नियुक्त की गई है वह समय पर नहीं आती. ऐसे में लोगों को इमरजेंसी के दौरान सुविधा न मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कई गांव के लिए एकमात्र सरकारी अस्पताल है दनकौर
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि दनकौर कस्बे में स्थित सरकारी अस्पताल के अंतर्गत काफी सारे गांव आते हैं. ऐसे में उन गांव से आने वाले मरीजों को एकमात्र सरकारी अस्पताल दनकौर है. जहां पर मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं नाम मात्र की है. इस भीषण गर्मी में दनकौर क्षेत्र के बुजुर्ग ग्रामीण गरीब, किसान और मजदूर पैदल चलकर सरकारी अस्पताल में इलाज की सुविधाओं के लिए पहुंचता है. लेकिन वहां पर मौजूद समस्याओं के कारण जरूरतमंद मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. अस्पताल में कोई इंचार्ज डॉक्टर नहीं है, जो वहां व्यवस्थाओं को संभाल सके.
कई डॉक्टरों को दनकौर से डाढ़ा अस्पताल में किया गया ट्रांसफर
करप्शन फ्री संगठन से मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि अस्पताल की बिल्डिंग का भवन भी जर्जर हो चुकी है. अस्पताल में जो अच्छे डॉक्टर नही है जो डॉक्टर थे उन्हें दनकौर से डाढ़ा अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है. ऐसे में डॉक्टरों की कमी के चलते मध्यम वर्ग को अच्छा और सुलभ इलाज अस्पताल में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें : नोएडा के जिला अस्पताल के सर्वर रूम में लगी आग, डॉक्टरों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
ज्ञापन की मांगें पूरी नहीं होने पर धरने का किया ऐलानः बुधवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस ज्ञापन में दनकौर कस्बे में स्थित सरकारी अस्पताल में सभी सुविधाओं को जल्द बहाल करने की मांग की गई है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर कार्रवाई करते हुए अस्पताल में व्यवस्थाएं जल्द नहीं की गई तो इसके लिए फिर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. मौके पर राकेश नागर, गौरव भाटी, कुलबीर भाटी, राम नागर, हरीश भाटी, पिंटू मास्टर, गगन प्रकाश, कपिल एडवोकेट, श्रवण नागर, तेजवीर चौहान, दीनदयाल एडवोकेट और निखिल बंसल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : दीनदयाल अस्पताल में मरीज लड़की से अस्पताल कर्मचारी ने की छेड़छाड़, केस दर्ज