नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार सुबह दिल्ली का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखा जा सकता है.
-
#WATCH | Delhi: A thin layer of fog engulfs the National Capital amid the cold wave.
— ANI (@ANI) January 24, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Visuals from Dhaula Kuan & RK Puram shot at 6.30 am) pic.twitter.com/dMZ2wfnTot
">#WATCH | Delhi: A thin layer of fog engulfs the National Capital amid the cold wave.
— ANI (@ANI) January 24, 2024
(Visuals from Dhaula Kuan & RK Puram shot at 6.30 am) pic.twitter.com/dMZ2wfnTot#WATCH | Delhi: A thin layer of fog engulfs the National Capital amid the cold wave.
— ANI (@ANI) January 24, 2024
(Visuals from Dhaula Kuan & RK Puram shot at 6.30 am) pic.twitter.com/dMZ2wfnTot
वहीं, एनसीआर में तापमान की बात करें तो फरीदाबाद में 10 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 10 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 9 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा आज एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बढ़त के साथ 387 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. उधर एनसीआर में फरीदाबाद में 294, गुड़गांव में 301, गाजियाबाद में 320, ग्रेटर नोएडा में 327 और नोएडा में एक्यूआई 346 दर्ज किया गया है.
उधर दिल्ली के इलाकों में सिरी फोर्ट में 411, पंजाबी बाग में 418, नेहरू नगर में 422, द्वारका सेक्टर 8 में 413, पटपड़गंज में 409, जहांगीरपुरी में 401, रोहिणी में 409, विवेक विहार में 420, नरेला में 420, ओखला फेज 2, मुंडका में 415, बवाना में 408, वजीरपुर में 419, न्यू मोती बाग में 408, अलीपुर में 307, शादीपुर में 386, एनएसआईटी द्वारका में 391 और डीटीयू में 358 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में सब्जियों पर भी पड़ा कड़ाके की ठंड का असर, विक्रेता ग्राहक दोनों परेशान
इसके अलावा आईटीओ में 371, मंदिर मार्ग में 391, आरके पुरम में 399, आया अगर में 316, डीयू नॉर्थ कैंपस में 379, मथुरा मार्ग में 356, आईजीआई एयरपोर्ट में 366, जेएलएन स्टेडियम में 388, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 400, अशोक विहार में 355, नजफगढ़ में 372, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 397, श्री अरविंदो मार्ग में 398, पूसा में 398, बुराड़ी क्रॉसिंग में 348 इहबास दिलशाद गार्डन में 300 और लोधी रोड में 282 रहा.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में हाई राइज बिल्डिंग के 14वें फ्लोर पर लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू